For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन तरीकों से आपकी कांचीपुरम साड़ी दिखेगी हमेशा नई की नई

अगर आप अपनी कांचीपुरम साड़ी को हमेशा नया बनाएं रखना चाहती है तो इन बातों पर ध्‍यान दें:

By Staff
|

हर महिला को अपनी वार्डरोब में कांचीपुरम साड़ी रखना बहुत पसंद होता है। वो उसे हमेशा एक स्‍टैंडर्ड के तौर पर मानती हैं और चाहती हैं कि ख़ास अवसरों पर इसे पहना जाये।

लेकिन कुछ महिलाओं की शिकायत है कि उनकी साड़ी कुछ समय बाद पुरानी सी लगने लग जाती है और उन्‍हें उसे पहनने में अच्‍छा महसूस नहीं होता है। ऐसे में इतनी मंहगी साड़ी का कोई इस्‍तेमाल नहीं हो पाता है।

अगर आप अपनी कांचीपुरम साड़ी को हमेशा नया बनाएं रखना चाहती है तो इन बातों पर ध्‍यान दें:

 1.

1.

कांचीपुरम साड़ी को बार-बार न धुलें। इसे एक बार पहनने पर नहीं धुला जाता है।

2.

2.

साड़ी को हमेशा एक ही तरीके से फोल्‍ड न करें, वरना इसका फैब्रिक वहां से टूट सकता है।

3.

3.

कांचीपुरम साड़ी को जहां भी रखें वहां नेफ्थलीन बॉल्‍स को न रखें। वरना इससे इसका फैब्रिक खराब हो सकता है।

4.

4.

अपनी साड़ी को किसी कॉटन कपड़े में लपेट कर रखें। हर तीन महीने में कम से कम एक बार निकाल कर रिफोल्‍ड करके रख दें।

 5.

5.

साड़ी को भी भी डिटर्जेंट से न धुलें। इसकी बजाय कोई हल्‍का सा साबुन इस्‍तेमाल करें जिससे आप नहाती हों। चाहें तो शैम्‍पू का इस्‍तेमाल करें।

6.

6.

साड़ी के जरी वाले हिस्‍से को अंदर की ओर और बाकी हिस्‍से को बाहर की ओर फोल्‍ड करने के दौरान रखें।

7.

7.

साड़ी पर कभी डायरेक्‍ट कोई इत्र या परफ्यूम लगाकर न छोडें। वरना वहां का धागा कट सकता है।

English summary

7 easy tips that keep your Kancheepuram saree looking good as new

A kancheepuram silk saree has a special status in a woman’s wardrobe. However, here are a few easy ways to preserve it and keep it looking new.
Story first published: Thursday, June 22, 2017, 21:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion