For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

3 बेहतरीन शेड्स, ओप्‍पो एफ 9 प्रो दिखाने के नए बहाने

By Parul
|

आज लोगों के लिए एक स्‍मार्टफोन रोटी, कपड़ा और मकान जितना ज़रूरी हो गया है। अब इससे लोग एक-दूसरे से बात करने के अलावा खुद को पूरी दुनिया के बारे में अपडेट रखते हैं। संवाद प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने की खूबी की वजह से ये अब एक ज़रूरी व्‍यापारिक उपकरण बन चुका है। वहीं कुछ लोगों के लिए ये कम्‍युनिकेशन के टूल से कहीं ज़्यादा है- वो अपनी पर्सनैलिटी या स्‍टेटस को अपने स्‍मार्टफोन के ज़रिए दिखाते हैं।

हम में से ऐसे कितने ही लोग होंगे जो अपने स्‍मार्टफोन को एक गैजेट की तरह नहीं बल्कि अपनी फैशन एसेसरी या अपने लाइफस्‍टाइल का अहम हिस्‍सा समझते हैं। अगर आप भी इन्‍हीं में से एक हैं तो आप टेक सेवी और फैशन से अप-टू-डेट रहने वालों में से हैं। स्‍मार्टफोन की दुनिया में कुछ ऐसा है जो आपको ज़रूर देख लेना चाहिए।

OPPO F9 Pro

काम और आराम, इन दोनों का ही परफेक्‍ट मेल ज़रूरी है। इसकी कटिंग एज टेक्‍नोलॉजी और फैशन उम्‍दा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपर ग्‍लैम और निओट्रिक ओप्‍पो एफ 9 प्रो की। इसकी रिडिज़ाइन वॉटर ड्रॉप स्‍क्रीन, वीओओसी फ्लैश चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी इसे नेक्‍स्‍ट जेनरेशन की पहली पसंद बनाती है। आपको भी अपनी विश लिस्‍ट में इसे ज़रूर शामिल कर लेना चाहिए।

अनोखी ग्रेडिएंट बॉडी

अभी तक सेल्‍फी एक्‍सपर्ट ओप्‍पो एफ7 का खुमार पूरी तरह से उतरा भी नहीं था की कंपनी ने एक बार फिर से 21 अगस्‍त को अपना नया स्‍मार्टफोन ओप्‍पो एफ 9 प्रो लॉन्‍च कर दिया। पिछले कुछ हफ्तों से ओप्‍पो एफ 9 प्रो ने ट्विटर पर धूम मचा रखी है। चलिए इस खूबसूरत डिवाइस के बारे में ज़रा करीब से जान लेते हैं।

ओप्‍पो एफ 9 प्रो को तीन रंगों में लॉन्‍च किया गया है जोकि स्‍टारी पर्पल, सनराइज़ रेड और ट्विलाइट ब्‍लू हैं। इसके तीनों ही वेरिएंट में अनोखा ग्रेडिएंट डिज़ाइन है जोकि एंगल और लाइट के हिसाब से रंगों को बदल लेता है।

अनोखा डिज़ाइन

ओप्‍पो एफ 9 प्रो का डिज़ाइन ही सबसे ज़्यादा खास है और आप शायद इसके डिज़ाइन पर फिदा होकर ही इसे खरीद लें। इसका ग्र‍ेडिएंट डिज़ाइन और मिडल फ्रेम इसे और भी ज़्यादा दिलकश और आकर्षक बनाता है। इसकी मेटल यूनिबॉडी और ग्‍लॉस इसे प्रीमियम लुक देते हैं और इस स्‍मार्टफोन को आकर्षक बनाते हैं। ग्‍लॉस बॉडी के अलावा फोन स्‍मज मैगनेट की तरह काम नहीं करता है।

OPPO F9 Pro

अनोखी चार्जिंग कैपेबिलिटी

ओप्‍पो एफ 9 प्रो में 3500 एमएमएच की बैटरी दी गई है जोकि एआई कैपेबिलिटी के साथ ओप्‍पो वीओओसी फ्लैश चार्ज टेक्‍नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसका मतलब है कि आप ओप्‍पो एफ 9 प्रो को महज़ 5 मिनट चार्ज करने पर ही दो घंटे तक यूज़ कर सकते हैं... है ना कमाल की बात।

यूनिक पीस ऑफ इंजीनियरिंग

ओप्‍पो एफ 9 प्रो के ज़रिए ओप्‍पो की तरफ से कैमरा क्‍वालिटी को और ज़्यादा बेहतर करने की कोशिश की गयी है। ओप्‍पो एफ 9 प्रो एआई पॉवर्ड ड्युअल रियर कैमरा के साथ पहले से भी ज़्यादा बेहतर और बढ़िया तस्‍वीरें खींचने का वादा करता है।

इसमें ड्युअल कैमरा सैटअप 16एमपी + 2 एमपी है। सेल्‍फी के लिए एआई ब्‍यूटिफिकेशन कैपिबिलिटी के साथ 25 एमपी दिया गया है। ये कैमरा कई तरह की डिटेल्‍स के साथ तस्‍वीरें खींचता है जिन्‍हें पहले कभी आपने नोटिस तक नहीं किया होगा।

OPPO F9 Pro

ओप्‍पो एफ 9 प्रो को 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हेलिओ पी60 ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ माली-जी72 जीपीयू रखा गया है। ये मध्‍यम रेंज वाले स्‍मार्टफोन के बीच एक नया स्‍टैंडर्ड पेश करता है। इसमें 6 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज की बात करें तो ये 64 जीबी है जबकि इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

ये स्‍मार्टफोन एंड्रॉएड 8.1 ओरिओ ओएस पर चलता है। ये डिवाइस गूगल लैंस को भी सपोर्ट करता है और इसके ज़रिए आप फ्रेम में आई चीज़ों की जानकारी भी पा सकते हैं।

Read more about: oppo
English summary

New OPPO F9 Pro: Unique Design, Gradient Body, Charging Capabilities andPiece Of Engineering

The OPPO F9 Pro has hit the shelves in three distinct colour variations—Starry Purple, Sunrise Red and Twilight Blue. All three options represent a unique gradient design which emits a combination of colours that changes depending on the angle and light.OPPO F9 Pro's design is one of its major selling points.
Desktop Bottom Promotion