For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डायबिटीज की वजह से आपको हो सकती है हियरिंग लॉस की समस्या, रिसर्च

|

अगर आपको डायबिटीज है है, तो आप शायद जानते होंगे कि इसकी वजह से किडनी और हार्ट की समस्याएं हो जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपकी सुनने और सेंस ऑफ बेलेंस को भी प्रभावित कर सकता है। बहुत से लोग डायबिटीज से होने वाली इस समस्या से अवगत नहीं हैं। इस कारण से, द ऑडियोलॉजी प्रोजेक्ट नाम एक ऑर्गनाइजेशन जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रमुख हेल्थ ग्रुप के साथ काम कर रही है। CDC अब रिकमंड करता है कि डायबिटीज होने पर लोग हर साल अपने सुनने की क्षमता का टेस्ट जरूर करवाएं।

कैसे डायबिटीज हियरिंग प्रॉब्लम का कारण बन सकता है

कैसे डायबिटीज हियरिंग प्रॉब्लम का कारण बन सकता है

सीडीसी के अनुसार, अनट्रिटेड डायबिटीज से हाई ब्लड शुगर का स्तर कान की ब्लड सेल के साथ-साथ इटर्नल कान में नर्व से को कमजोर कर सकता है, जिसे "हियर सेल्स" कहा जाता है। बॉडी के दूसरे पार्ट की तरह, ये सेल्स अच्छे सर्कुलेशन पर निर्भर करती हैं। एक बार जब वे डैमेज हो जाते हैं या मर जाते हैं, तो हियरिंग लॉस पर्मानेंट तरीके से इफेक्ट करती है।

हियरिंग लॉस और नर्व डैमेज के बीच एक संभावित लिंक

हियरिंग लॉस और नर्व डैमेज के बीच एक संभावित लिंक

स्टडी से पता चलता है कि जिन लोगों को डायबिटीज नहीं है, उनकी तुलना में हियरिंग लॉस दोगुना है।

2008 के एक रिसर्च में, शोधकर्ताओं ने 20 और 69 ऐज की के लोगो के बीच अडल्ट्स के हेयरिंग टेस्ट से डेटा का एनालाइस किया। उन्होंने रिजल्ट निकाला कि डायबिटीज नसों और ब्लड सेल्स को नुकसान पहुंचाकर हियरिंग लॉस में योगदान दे सकता है। इसी तरह के स्टडी ने हियरिंग लॉस और नर्व डैमेज के बीच एक संभावित लिंक दिखाया है।

शोर का जोखिम और डायबिटीज

शोर का जोखिम और डायबिटीज

स्टडी के लेखकों ने डायबिटीज के दो मुख्य मेन टाइप 1 और टाइप 2 के बीच कोई अंतर नहीं किया। लेकिन लगभग सभी पार्टिसिपेंट्स में टाइप 2 था। राइटर्स ने ये भी चेतावनी दी थी कि शोर का जोखिम और डायबिटीज की उपस्थिति सेल्फ-रिपोर्ट की गई थी।

हियरिंग लॉस पर 1974 से 2011 तक की रिसर्च का डेटा एनालाइज

हियरिंग लॉस पर 1974 से 2011 तक की रिसर्च का डेटा एनालाइज

2013 में, रिसर्चर्स ने सेल्फ-रिपोर्ट और हियरिंग लॉस पर 1974 से 2011 तक किए गए रिसर्च का एनालाइज किया। उन्होंने रिजल्ट निकाला कि डायबिटीज वाले लोगों में डायबिटीज के बिना लोगों की तुलना में हियरिंग लॉस होने की संभावना दोगुनी थी। हालाँकि, इन शोधकर्ताओं ने कई सीमाओं पर ध्यान दिया, जैसे कि ऑबजर्वेशन संबंधी रिसर्च पर आधारित डेटा।

हियरिंग लॉस के लक्षण और उसकी सुरक्षा

हियरिंग लॉस के लक्षण और उसकी सुरक्षा

हियरिंग लॉस धीरे-धीरे हो सकता है, इसलिए नोटिस करना मुश्किल हो सकता है। अक्सर, आपके दोस्त और परिवार के सदस्य आपके हियरिंग लॉस को आपके सुनने से पहले नोटिस करेंगे।

हियरिंग लॉस के संकेत-

  • अक्सर दूसरों से खुद को दोहराने के लिए कहते हैं।
  • एक से ज्यादा लोगों के साथ बातचीत करने में परेशानी।
  • शोरगुल वाले स्थानों में सुनने में समस्या।
  • छोटे बच्चों और धीमी आवाज वाले अन्य लोगों की आवाज सुनने में परेशानी।
  • आस-पास के अन्य लोगों के लिए टीवी की आवाज़ बहुत तेज़ करना।
  • आपके इंटरनल कान की समस्याएं भी आपके संतुलन को प्रभावित कर सकती हैं।
  • अपने कानों की सुरक्षा कैसे करें

    • जितना हो सके अपने ब्लड शुगर को अपने टार्गेट रेंज के करीब रखें।
    • हर साल अपनी हियरिंग लॉस की जांच करवाएं।
    • तेज आवाज सहित हियरिंग लॉसस के अन्य कारणों से बचें।
    • अपने चिकित्सक से पूछें कि क्या आप जो दवाएं ले रहे हैं वे आपकी सुनवाई को नुकसान पहुंचा सकते हैं और दूसरे ऑप्शन क्या हैं।

English summary

How Diabetes Can Cause Hearing Problems, research revealed

If you have diabetes, then you probably know that it causes kidney and heart problems. But did you know that it can also affect your hearing and sense of balance?
Story first published: Monday, November 28, 2022, 12:10 [IST]
Desktop Bottom Promotion