For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ग्रीन टी पियो और मोटापा कम करो

|

Green Tea
यह कैसे काम करती है - इसके अंदर एंटीऑक्‍सीडेंट पाया जाता है जो वजन को कम करने के लिए एक जरुरी सामग्री है। यह शरीर के मेटाबॉलिज्‍म को बढा कर भूखं को कम करता है। रोज सुबह गेहूं की ब्रेड के साथ वेजिटेबल सलाद और ग्रीन टी पीने से वजन कम होता है। यह आपकी कॉफी, शराब और कोल्‍ड ड्रिंक पीने की आदत को भी कम करता है।

ग्रीन टी पीने के फायदे

कैंसर- यह फ्री रेडिकल्‍स से लड़ता है और कैंसर से बचाव करता है। एक कप ग्रीन टी पीने से शरीर के अंदर कैंसर के ट्यूमरों में रोकथाम मिलती है।

मधुमेह- इसको पीने से इंसान को अपने इंसुलिन लेवल के बढ़ने और खटने का अंदाजा हो जाता है। और इसकी मदद से वह अपने इंसुलिन को कंट्रोल कर सकता है।

हृदय रोग- यह कोलेस्‍ट्राल लेवल को कम करती हैं और हमारी धमनियों को ब्‍लॉक होने से रोकती है। हार्ट अटैक और अन्‍य हार्ट की बीमारियों को इसकी मदद से रोका जा सकता है।

त्‍वचा संबधी समस्‍या- अगर आप गीन टी पिएगीं तो यह आपके रक्‍त को अंदर से साफ करेगी जिससे आप पाएगीं बेदाग और निखी त्‍वचा। ग्रीन टी से चेहरे पर होने वाले मुंहासे और झाइयां दोनों ही दूर होते हैं।

English summary

Green Tea Diet | Weight Loss | ग्रीन टी पियो और मोटापा कम करो

Nowadays, losing weight is no longer a choice but has become a necessity. The food that is been suggested as effective weight loss also has to protect and strengthen self from diseases. The recipe needs to be side effect free and not manufactured using chemical methods (diet pills). Today, we shall talk about such a diet that is a liquid (easy to drink) 
 and a herbal supplement.
Story first published: Thursday, April 12, 2012, 17:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion