For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं और 5 मिनट में पायें ये 10 फायदे

By Lekhaka
|

बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है जिसका आप किसी भी चीज के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सर्दी और यहाँ तक की कैंसर से भी बचाने के लिए एक शानदार उपचार है। इस शानदार हेल्दी बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप डायरिया, एसिडिटी, शरीर में विषैले पदार्थों का होना, मेटाबोलिक एसिडोसिस और पेप्टिक अल्सर आदि कई तरह की खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं।

बेकिंग सोडा अपने एंटी-प्रुरिटिक गुण के कारण जाना जाता है और आपकी त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाने के साथ साथ सर्दी और प्लेग आदि को दूर करता है। बेकिंग सोडा में सोडियम होता है जो आपको हाइपर-कैलेमिया, किडनी स्टोन और ब्लैडर में होने वाले इन्फेक्शन से बचाता है।

health benefits of baking soda and water

अगर आप बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर इस्तेमाल करेंगे तो आपको स्वास्थ्य संबंधी फायदे सिर्फ 5 मिनट में मिलेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर इस्तेमाल करने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं उनके बारे में बताने जा रहें हैं।

1. स्टोमक एसिड को उदासीन करता है:

1. स्टोमक एसिड को उदासीन करता है:

अनहेल्दी डाइट की वजह से आपके शरीर में एसिड बनने लगता है। इसलिए बेकिंग का सेवन आपके एसिड को उदासीन करने के साथ ही pH को भी नियंत्रित करता है।

2. पेट की जलन में आराम देता है:

2. पेट की जलन में आराम देता है:

अगर आपके शरीर में एसिड ज्यादा बनने लगता है तो जलन की दिक्कत होने लगती है और यह एसिड जब आपके ओएसोफेगस में चला जाता है तो आपको आहारनाल में जलन महसूस होने लगती है। बेकिंग सोडा आपको होने वाली इस जलन से आराम देता है।

3. यूटीआई को दूर करता है:

3. यूटीआई को दूर करता है:

अगर आपके मूत्रमार्ग में संक्रमण है तो आप रोजाना बेकिंग सोडा का तब तक सेवन करें जब तक की यह ठीक ना हा जाए। अगर यह फिर भी बना रहता है तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।

4. गठिया दर्द में आराम:

4. गठिया दर्द में आराम:

शरीर में यूरिक एसिड के ज्यादा बनने से गठिया की समस्या होती है। बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पीने से इस दर्द में आराम मिलता है क्योंकि बेकिंग सोडा शरीर में यूरिक एसिड को जमा होने से रोकता है। बेकिंग सोडा का यह सबसे अच्छा स्वास्थ्य लाभ होता है।

5. सर्दी और फ्लू में आराम:

5. सर्दी और फ्लू में आराम:

बेकिंग सोडा सर्दी और फ्लू के लिए एक प्राक्रतिक औषधि है। अगर इन्फेक्शन होने के पहले ही इसका इस्तेमाल किया जाए तो यह सर्दी और फ्लू वाले वायरस को आसानी से मार देता है।

6. किडनी स्टोन से आराम देता है:

6. किडनी स्टोन से आराम देता है:

इसमें आपको सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि यूरिक एसिड बनने की वजह से किडनी स्टोन की समस्या हो सकती है। बेकिंग सोडा के साथ पानी मिलाकर पीने से ये स्टोन ख़त्म हो जाते हैं और नये स्टोन भी नहीं बनते हैं।

7. फिजिकल परफॉरमेंस बढाता है:

7. फिजिकल परफॉरमेंस बढाता है:

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आपकी फिजिकल परफॉरमेंस बढ़िया रहती है क्योंकि क्षारीय होने की वजह से बेकिंग सोडा, मसल्स द्वारा बनने वाले लैक्टिक एसिड को कम करता है और आपकी मसल्स को कठोर बनाता है।

8. स्किन एलर्जी में आराम देता है:

8. स्किन एलर्जी में आराम देता है:

आप एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे आपको सनबर्न के साथ और कई तरह के एलर्जेन से आपकी त्वचा में होने वाले इन्फेक्शन में आराम मिलता है।

9. कैंसर से बचाता है:

9. कैंसर से बचाता है:

स्टडी के अनुसार बेकिंग सोडा आपके ब्लड के pH को प्रभावित किये बिना ही एसिडिक ट्यूमर के pH को बढ़ा देता है। यह कैंसर पीड़ित लोगों के इम्यून सिस्टम और पाचन क्रिया को बढाने का भी काम करता है।

10. अल्सर में आराम:

10. अल्सर में आराम:

बेकिंग सोडा आपके पेट के एसिड को उदासीन करके अलसर से बचाता है। आप रोजाना एक गिलास पानी और 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पियें, जिससे कि आपको पेट में होने वाले अलसर से आराम मिल सके।

बेकिंग सोडा आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है, इसलिए आप अपने दैनिक जीवन में बेकिंग सोडा को पानी के साथ इस्तेमाल जरुर करें जिससे कि आप इससे होने वाले फायदों का लाभ ले सकें और स्वस्थ रह सकें।

English summary

Mix Baking Soda With Water & See What It Can Do To Your Body In 5 Minutes!

Mix baking soda with water and reap from its amazing health benefits in 5 minutes. Read to know about the benefits of drinking baking soda with water.
Story first published: Wednesday, November 8, 2017, 10:01 [IST]
Desktop Bottom Promotion