For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गलत फिटिंग ब्रा पहनने के नुकसान

|

कई महिलाएं ऐसी ब्रा देख कर खुश हो जाती है जो देखने में फैनसी लगे। लेस, नेट और अंडरवायर लगी ब्रा आंखों को देखने में चाहे जितनी अच्‍छी लगे लेकिन अगर वह सही नाप की नहीं है तो बेकार है। कई महिलाओं को गलत फिटिंग वाली ब्रा के नुकसान के बारे में नहीं पता होता, वे बस ब्रा का स्‍टाइल देखती हैं और उसे खरीद लेती हैं।

गलत साइज की ब्रा आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत असर डाल सकता है। अगर आपकी ब्रा लूज या टाइट हो गई है तो इसका साफ मतलब है कि अब आपको अपने लिये एक नई ब्रा खरीद लेनी चाहिये। गलत ब्रा साइज होने पर आपके ब्रेस्‍ट का साइज तो खराब हो ही जाएगा साथ में बैक पेन, गर्दन और कंधों मं भी दर्द बढेगा। इसका ज्‍यादा भयानक खतरा तब देखने को मिलता है जब आपको ब्रेस्‍ट कैंसर हो जाएगा। इसलिये हमेशा ब्रा को खरीदने से पहले वहां पर जा कर ट्रायल कर लें।

ब्रा खरीदने से पहले अपने ब्रा की साइज को घर पर ही नाप लें तो बेहतर होगा। कुछ महिलाएं लूज ब्रा खरीदती हैं जिससे कुछ ही दिनों की धुलाई के बाद वह और भी लूज हो जाती है। लूज ब्रा पहनने में आराम जरुर मिलता है लेकिन आगे चल कर काफी परेशानिया हो सकती हैं। तो ऐसे में जान लीजिये कि गलत फिटिंग ब्रा पहनने के क्‍या खतरे हो सकते हैं।

 ब्रेस्‍ट में दर्द

ब्रेस्‍ट में दर्द

टाइट फिटिंग वाली ब्रा जो पहनने में असुविधाजनक होती हैं, अक्‍सर उसे पहनने से ब्रेस्‍ट में दर्द कि शिकायत होती है।

बैक पेन

बैक पेन

अगर आपने गलत साइज की ब्रा पहनी तो, बैक पेन के लिये तैयार हो जाएं।

लूज ब्रेस्‍ट

लूज ब्रेस्‍ट

गलत फिटिंग का ब्रा पहनने से ब्रेस्‍ट का साइज और शेप दोनों ही बिगड़ जाते हैं। ब्रेस्‍ट को सपोर्ट करने की बजाए आपकी गलत ब्रा आपके ब्रेस्‍ट को हेवी बना सकती है।

गर्दन और कंधे में दर्द

गर्दन और कंधे में दर्द

कंधे और गर्दन के दर्द को नजरअंदाज न करें क्‍योंकि हो सकता है कि यह आपकी गलत ब्रा के साइज की देन हो।

गांठ बनना

गांठ बनना

गलत कप साइज की ब्रा पहनने से गांठ भी बन सकती है।

ब्रेस्‍ट साइज

ब्रेस्‍ट साइज

अगर आप सही प्रकार की ब्रा नहीं पहनेगी तो या तो आपके ब्रेस्‍ट भारी हो जाएंगे या फिर वे छोटे हो जाएंगे।

गलत आकार

गलत आकार

गलत ब्रा पहनने से आपके पूरे शरीर का आकार बिगड़ सकता है, जिसमें से बैक, गर्दन और कंधे पर खास असर पड़ता है।

ब्रेस्‍ट कैंसर

ब्रेस्‍ट कैंसर

अगर आप ज्‍यादा कसा ब्रा पहनेगी तो यह आपके खून के दौरे को रोक कर ब्रेस्‍ट कैंसर का कारण बन सकता है।

त्‍वचा पर खरोंच के निशान

त्‍वचा पर खरोंच के निशान

अगर आपने गलत ब्रा पहनी है तो आपकी त्‍वचा पर ब्रेस्‍ट और उसके आस पास खरोच आदि के निशान दिखाई पड़ सकते हैं।

English summary

Health Effects Of A Wrong Bra Size

Many women are not aware of the side effects on health of wearing a wrong bra. Wearing the wrong bra size can lead to many health problems.
Desktop Bottom Promotion