For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मेनोपॉज के बाद बढ़ गया वजन, ये करें उपाय

|
Menopause: Tips to Lose Weight | मेनोपॉज के बाद ऐसे कम करें वजन, करें ये उपाय | Boldsky

मेनोपॉज़, महिलाओं के मासिक धर्म का चक्र खत्म होने का संकेत होता है। इस समय में महिलाओं में प्रजनन अंगों को नियमित करने वाले हार्मोंस का उत्पादन बंद हो जाता है। मेनोपॉज के दौरान अंडे का उत्पादन होना बंद हो जाता है और इस वजह से भी कई मानसिक और शारीरिक समस्या हो जाती है। मेनोपॉज सही समय 40 या उसके बाद होता है और यदि इस उम्र के पहले महिलाओं को मेनोपॉज आ जाता है तो यह काफी असहज हो सकता है।

मेनोपॉज के बाद महिलाओं को ज‍िस समस्‍या का सामना करना होता है वो है अचानक से वजन बढ़ना। अनियमित रूप से बढ़ने वाले वजन की वजह से कई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। इस दौरान बढ़ते वजन को रोकने के कई उपाय होते हैं।

एक्सरसाइज करें

एक्सरसाइज करें

मेनोपॉज के बाद एक्सरसाइज करना या शारीरिक गतिविधि को बनाएं रखना आवश्यक होता है क्योंकि इससे आपका वजन नियंत्रित रहता है और शरीर में मौजूद एक्सट्रा फैट भी बर्न हो जाते हैं। एक्सरसाइज और भी कई प्रकार से शरीर को स्वस्थ रखता है।

Most Read :एकदम से आ गए पीरियड, जाने सैनेटरी पैड नहीं होने पर क्‍या करें?Most Read :एकदम से आ गए पीरियड, जाने सैनेटरी पैड नहीं होने पर क्‍या करें?

अच्‍छी नींद लें

अच्‍छी नींद लें

पर्याप्त नींद लेना स्वास्थ्य के लिए जरूरी होता है और कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाता है। मेनोपॉज के बाद कम से कम आपको 6-7 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए ताकि आपका वजन नियंत्रित रहें।

हार्मोन बैलेंसिंग थेरेपी

हार्मोन बैलेंसिंग थेरेपी

हार्मोन बैलेंसिंग थेरेपी और हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी प्रक्रियाएं हैं, जो मेनोपॉज के दौरान शरीर में एस्‍ट्रोजन की मात्रा को संतुल‍ित करती है। सेक्स हार्मोन के नुकसान को रोकता है। इसके अलावा ये थेरेपी मेनोपॉज के बाद वजन को भी बढ़ने से रोकता है और शरीर के अतिरिक्त फैट को बर्न करने में मदद करता है।

हेल्‍दी डाइट लें

हेल्‍दी डाइट लें

स्वस्थ आहार का सेवन करना आवश्यक होता है खासकर मेनोपॉज के बाद। मेनोपॉज के बाद वजन बढ़ने का खतरा अधिक रहता है, इसलिए कभी भी अधिक तैलीय खाद्य पदार्थो का सेवन ना करें और कोशिश करें की फाइबर युक्त आहारों का ही सेवन करें और लो-कैलोरी वाले खाद्य पदार्थो का सेवन करें।

Most Read : फ्लेट बूब्‍स होना नहीं है कोई शर्म की बात, कम शेप होना भी होता है फायदेमंदMost Read : फ्लेट बूब्‍स होना नहीं है कोई शर्म की बात, कम शेप होना भी होता है फायदेमंद

हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाएं

हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाएं

इस उम्र में वजन का बढ़ना कोलोरेक्टल और स्तन कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती हैं। अपनी जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन करके आप ऐसी समस्‍याओं से बच सकती हैं। वजन कम करते वक्त आपको पोषण का भी ख्याल रखने की जरुरत होती है। इसलिए अपने आहार में प्रोटीन कार्ब्स. हेल्दी फैट्स आदि भी शामिल करें। शुगर कम खाएं और पानी ज्यादा पिएं।

English summary

How to Lose Weight Around Menopause

Several factors play a role in weight gain around menopause, including:
Desktop Bottom Promotion