For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

छोटे से किचन को कैसे करें अरेंज

|

किचन घर का वह हिस्‍सा होता है जहां महिलाएं अपना अधिकतर समय बिताती हैं। किचन अगर साफ सुथरा ना हो तो वहां पर काम करने का मन नहीं लगता। किचन अगर साफ रहे तो उसमें पहली बार आने वाले इंसान को भी अच्‍छा लगता है। कई लोग किचन को सुंदर बनाने के चक्‍कर में बहुत सारा पैसा बरबाद कर देते हैं। अगर आपका किचन छोटा सा है तो, यह बात सोंच कर परेशान ना हों कि उसे कैसे साफ-सुथरा रखें या फिर उसे कैसे सजाएं। इसके लिये हम आपको बेहतर आइडिया देगें और बताएंगे कि किचन को कैसे अरेंज कर के रखें।

 Tips to arrange your kitchen neatly

ऐसे करें शुरुआत-

1. किचन में उतना ही सामान खरीद कर रखे, जितनी की उसमें जगह हो।
2. किचन के जरुरी समान को इस तरह से रखे, जिससे किचन में आने वाले नए व्‍यक्‍ति को समान का पता हो। जैसे चाय, चीनी, कॉफी आदि।
3. अगर आपको अपने किचन में मसाले का डिब्‍बा रखना अच्‍छा नहीं लगता तो आप उसे किसी प्‍लास्‍टिक की छोटी शीशी या फिर शेशे के गिलास में बंद कर के सजा सकती हैं।
4. इसी तरह से अपने कटलरी सेक्‍शन को अलग रखें, क्रॉकरी और बरतन को एक जगह पर रखें। किचेन की तौलिया को साफ रखने के तरीके
5. अपने किचन में वही कैबिनेट लगवाएं जो सस्‍ता होने के साथ सुविधाजनक हो। कभी कभार लोकल कारपेंटर भी कुछ ऐसे कमाल के आइडिया दे देते हैं, जो आपके पैसे बचा लेते हैं।
6. पहले से ही सोंच लें कि एक कैबिनेट में कितने खाने होने चाहिये। कैबिनेट में उतने ही शेल्‍फ बनवाएं जितनी आवश्‍यकता हो।
7. आप कैबिनेट में कलर आपशन भी पसंद कर सकती हैं, जैसे पिस्‍ता ग्रीन या टोमैटो रेड आदि।
8. एक बार जब आपकी कैबिनेट तैयार हो जाए तो, इसे हफ्ते में एक बार जरुर साफ करें।

English summary

Tips to arrange your kitchen neatly

Got a small kitchen and wondering how to beautify it? Well, kitchen beautification, contrary to many, does not need you to empty your coffers. All it needs is some smart planning. Pick up some blank sheets and do the homework.
Desktop Bottom Promotion