For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आर्इने का घर पर सही स्‍थान कहां

|

घर पर आईना ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कई लोगों को तो आर्इने की इतनी बुरी आदत होती है कि वह अपने हर कमरे में एक आईना लगवाते हैं। घर में आईना एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। शीशे या आर्इने का घर पर सही स्‍थान पर लगा होना अति आवश्‍यक है। कई लोग इन तथ्‍यों को सच नहीं मानते हैं लेकिन वास्‍तव में इन बातों का प्रभाव जीवन में पड़ता है। शीशे के स्‍थान के बारे में वैज्ञानिक रूप से कई बातें प्रुफ हो चुकी हैं।

अगर आईना सही जगह और दिशा में लगा हुआ है तो, उससे आपको कई फायदे पहुंच सकते हैं , लेकिन अगर वह सही जगह पर नहीं लगा है तो वह आपका नुकसान भी करवा सकता है। आइये जानें कि घर पर कहां लगाएं आईना?

Vaastu Shastra and Mirrors

आर्इने का घर पर सही स्‍थान कहां

1. कमरें में दरवाजे के अंदर की ओर दर्पण नहीं लगाना चाहिए यदि दरवाजा ईशान दिशा की ओर हो तो दर्पण लगाया जा सकता है.

2. आफिस या घर में उत्तर-पूर्व दिशा में दर्पण लगाना चाहिए। ऐसा करने पर पैसे में बढ़ौतरी होती है।

3. घर में छोटी और संकुचित जगह पर आईना लगाएं, इससे आपको चमत्‍कारी प्रभाव दिखेगा।

4. शीशे के सामने कोई शुभ चीज रखी या झलकनी चाहिये, इससे आपके घर में खुशहाली निवास करेगी।

5. दर्पण को खिड़की या दरवाजे की ओर देखता हुआ न लगाएँ।

6. कमरे के दीवारों पर आमने सामने शीशा नहीं लगाना चाहिये, इससे सदस्‍यों के बीच में उलझन पैदा होती है।

7. आईना घर की दीवारों पर न तो ज्यादा ऊपर और न ही ज्यादा नीचे लगाएं, वर्ना घर के लोगों को शारिरीक तकलीफ से गुजरना पड़ सकता है।

8. आईना हमेशा साफ-सुथरा और बिल्‍कुल भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिये। नहीं तो ऐसे आइने में देखने से निगेटिव एनर्जी पैदा होती है।

English summary

Vaastu Shastra and Mirrors

Not all mirrors and their placement are fine as per vastu. Some placements are believed to bring in negative energy while some are considered perfect for the arrival of positive energy.
Story first published: Friday, October 24, 2014, 15:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion