For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

देखें, पूजा रूम की एक से बढ़ कर एक डिज़ाइन

|

घर चाहे कितना भी बड़ा या छोटा क्‍यूं ना हो, उसमें एक छोटा सा पूजा का कमरा तो जरुर होता है। घर के अंदर एक पूजा का कमरा होना बहुत जरुरी है क्‍योंकि इससे घर में तथा इसमें रहने वालों को एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

READ:वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कैसे सजाएं पूजा घर

जिनके घरों में पूजा का कमरा होता है, उन्‍हें उस कमरे की साज-सज्‍जा का भी थोड़ा ख्‍याल जरुर करना चाहिये। पूजा घर में भगवान की मूर्तियों के साथ साथ खुशबूदार फूलों की मालाएं, तेल से भरे दिये और छट से लटकती हुई घंटियां देखने में अद्भुत लगती हैं।

आज ही आर्टिकल में हम आपको नई-नई डिज़ाइनों के पूजा के कमरे दिखाएंगे, जो कि छोटे-बडे़ सभी प्रकार के घरों में एडजस्‍ट भी हो जाएंगे और अच्‍छे भी लगेंगे।

कंटेम्पररी पूजा रूम डिज़ाइन

कंटेम्पररी पूजा रूम डिज़ाइन

यह डिजाइन आपके लिविंग रूम या किसी अन्‍य रूम में जगह के अनुसार एकीकृत की जा सकती है। न्‍यूट्रल कलर के टाइल्‍स को डार्क कलर के वुडन बॉर्डर और सीढियों का अनोखा मेल किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। बैकग्राउंड में लगे टाइल्‍स को आप आराम से साफ भी कर सकते हैं।

Image Courtesy: The Orange

Architects/homify.in

कलात्मक पूजा रूम

कलात्मक पूजा रूम

इस पूजा रूम में दो सबसे शुभ सफेद और पीले रंगों का प्रयोग किया गया है। इस कमरे में आपको हाथों दृारा श्री कृष्‍ण की बनी हुई पेंटिंग भी मिल जाएगी जो अद्भुत लगती है। इसके साथ ही जालीदार दीवार और दरवाजे़ देख कर हमें भारतीय वास्तुकला की भी याद आती है।

Image Courtesy: The Orange

Lane/ homify.in

बेडरूम में पूजा कार्नर

बेडरूम में पूजा कार्नर

बेडरूम में एक छोट से कैबिनेट के इस्‍तमाल से पूजा कार्नर तैयार किया गया है। मंदिर को सपोर्ट देने के लिये इसमें दो दराज और दो शीशे की शेल्‍फ भी दी हुई हैं, जिससे मूर्तियां आराम से फिट बैठ सकें। जब भी बेडरूम में पूजा के लिये मंदिर रखें तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके पैर मंदिर के सामने ना पड़ें।

Image Courtesy: Instinct

Designs/ homify.in

प्रार्थना के लिए एक पवित्र प्लेटफार्म

प्रार्थना के लिए एक पवित्र प्लेटफार्म

यह पूजा का प्‍लेटफॉर्म मेन लिविंग एरिया या डायनिंग एरिया में रखने के लिये बनाया गया है। पूजा रूम पवित्र होते हैं और पूरे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं इसलिये इन्‍हें घर के सेंटर में बनाना चाहिये। इसमें बना लकड़ी का प्‍लेटफार्म आपको बैठ कर पूजा करने मदद करेगा।

Image Courtesy: Neeras Design

Studio/ homify.in

एलिगेंट पूजा रूम डिज़ाइन

एलिगेंट पूजा रूम डिज़ाइन

यह पूजा रूम देखने में काफी स्‍टाइलिश है। इसमें प्रयोग की गई वाइट मारबल की दीवारें अनोखी ही लगती हैं। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार पूजा रूम की जगह नॉर्थ-इस्‍ट होती हैं, वहीं दूसरी पवित्र जगह ईस्‍ट और वेस्‍ट होती हैं। पूजा एरिया कभी भी बाथरूम के पास नहीं होना चाहिये।

Image Courtesy: Hasta

Architects/ homify.in

वुडन पूजा रूम

वुडन पूजा रूम

पूजा रूम में संगमरमर की सीढ़ी और चमकदार वॉलपेपर खूबसूरती बढाने के साथ साथ शांति भी पैदा करते हैं। साइड में बड़ी बड़ी खिड़कियों से आती ढेर सारी रौशनी पूजा रूम को मिट्टी के जैसा कमरा दिखाने में मदद करता है।

Image Courtesy: Hasta

Architects/ homify.in

सुंदर पूजा कक्ष

सुंदर पूजा कक्ष

जाली दार दीवारों में आप तस्‍वीरें तथा झालरें आदि लगा सकते हैं। इस पूजा रूम में आपको ढेर सारी जगह मिलेगी जहां पर आप अपने काम की सभी चीजें रख सकते हैं।

Image Courtesy: Drashtikon

Designer Consultant/ homify.in

For more inspiration, click here

English summary

7 Awesome Pooja Room Designs

This article features various types of pooja room and pooja ghar designs which will suit every Indian household, small and big. Space constraints and budget constraints have been taken into consideration here.
Desktop Bottom Promotion