For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेडरुम के ल‍िए बेडशीट खरीद रहे हो, इन बातों का रखें ध्यान

|

पूरे दिन ऑफिस और घर का काम करने के बाद थके हारे आप रेस्‍ट करने के ल‍िए सुकून का कोना ढूंढते हैं। जो कि आपका खुद का कमरा होता है, जहां आप बेड पर कुछ आंखे मूंदे लेटना पसंद करते है। हमारे बेडरुम में हम हर चीज अपने कम्‍फर्ट के ह‍िसाब से रखते है। क्‍या हो अगर आपका बेडशीट ही कम्‍फर्टेबल नहीं है तो।

बेडशीट का चुनाव हमें बिल्‍कुल सोच-समझकर करना चाह‍िए। क्‍योंकि हमें यहां सिर्फ कुछ मिनट ही नहीं बिताने है। हमें यहां बहुत सारे घंटें, दिन और हफ्ते बिताने होते है। इसल‍िए इनका मुलायम और कम्‍फर्टेबल होना जरुरी होता है। इसल‍िए आज हम आपको बेडशीट खरीदते हुए कुछ टिप्‍स देने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप खुद के ल‍िए कम्‍फर्टेबल बेडशीट चुनकर आराम की नींद सो सकते है।

सीजन के हिसाब से

मौसम और अपनी सहूलियत के हिसाब से ही बेडशीट का चुनाव करें। जो दूसरों के घर कुछ देर देखने में अच्छी लगी थी, इस हिसाब से अपने घर के लिए बेडशीट का चुनाव न क

 फेब्रिक देख लें

फेब्रिक देख लें

गर्मियों के मौसम में कॉटन की बेडशीट्स अच्छी रहती हैं लेकिन अगर मौसम सर्दियों का हो तो आप सिल्क, सैटिन, लिनेन जैसी बेडशीट्स का इस्तेमाल करें।

Most Read :शादी के बाद बेडरूम को ऐसे सजाएं, बढ़ जाएगा प्यार और रोमांस....Most Read :शादी के बाद बेडरूम को ऐसे सजाएं, बढ़ जाएगा प्यार और रोमांस....

रिंकल फ्री बेडशीट

रिंकल फ्री बेडशीट

जिन बेडशीट को रोजाना इस्तेमाल करना हो तो ध्यान दे कि वे रिंकल फ्री हो। रोजान इस्तेमाल के लिए रिंकल फ्री बेडशीट अच्छी रहती है और उन्हें आसानी से धोया जा सकता है।

कॉटन बेडशीट ध्‍यान से खरीदें

जब कभी कॉटन बेडशीट खरीद रही हो, तो उसकी साइज पर विशेष ध्यान दें। ये भी याद रखें कि धोने के बाद ये थोड़ा सिकुड़ जाती है। कॉटन बेडशीट में भी कई वैरायटी आती है जैसे प्योर कॉटन, मिक्स कॉटन, नॉन-रिंकल कॉटन, हैंडलूम कॉटन आदि।

साइज का रखे ध्‍यान

साइज का रखे ध्‍यान

बेडशीट हमेशा उसी साइज का खरीदें जिसे गद्दे के अंदर चारों ओर से आसानी से मोड़ा जा सकें।

Most Read : लिविंग रूम को सजाना है तो ना करें ये 10 गलतियांMost Read : लिविंग रूम को सजाना है तो ना करें ये 10 गलतियां

कॉर्डिनेशन का भी रखें ध्‍यान

कॉर्डिनेशन का भी रखें ध्‍यान

बेडरूम को सुंदर बनाने और लग्‍जरी लुक देने के ल‍िए कॉर्डिनेशन बहुत जरुरी होता है। रुम के स्‍टाइल को कलर को ध्‍यान में रखते हुए बेडशीट खरीदें। कुछ लोग बेडशीट खरीदते हुए रुम कॉर्डिनेशन का ध्‍यान नहीं देते है, हालांकि ये कोई बड़ी बात नहीं है। बेडशीट और रूम कॉर्डिनेशन से आप रुम में चार चांद लगा सकते हैं।

क्‍लासी लुक के ल‍िए

क्‍लासी लुक के ल‍िए

कभी-कभी व किसी खास मौके पर इस्तेमाल के लिए सिल्क बेडशीट एक अच्छा विकल्प है, ये आपके बेडरूम को क्लासी लुक देती हैं।

English summary

Tips on How to Choose the Perfect Bed Sheets

today, we are going to give you some tips on how to choose the perfect bed sheets for your bedroom and for you to experience utmost comfort while resting and sleeping.
Desktop Bottom Promotion