For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टमाटर उगाने की सामान्‍य समस्‍याओं के 7 समाधान

By Super
|

कई बार हम कुछ काम करते हैं और वो सफल नहीं हो पाता है। बगीचे में टमाटर उगाना भी कुछ इसी तरह का काम है। किचेन गार्डन में टमाटर उगाना थोड़ा मुश्किल टास्‍क है, क्‍योंकि टमाटर का पौधा सेंसटिव होता है और उसकी देखभाल संभालकर करनी पड़ती है।

चेरी टमाटर की खेती करने के टिप्‍स

आजकल गार्डन की उर्वरता को बढ़ाने के लिए मार्केट में कई प्रकार के उर्वरक आते हैं। ऐसे उर्वरकों का इस्‍तेमाल आप टमाटर की बढ़त में कर सकते हैं। आज बोल्‍डस्‍काई आपको बताएगा कि आप टमाटर की पैदावार बढ़ाने के लिए क्‍या करें और क्‍या न करें:

क्‍या न करें:

क्‍या न करें:

बीजों को बोने से बेहतर होगा कि टमाटर के छोटे-छोटे पौधे ही लाकर लाएं। अगर बीज रोपना चाहते हैं तो वो भी अच्‍छा विकल्‍प है लेकिन इसमें समय लग सकता है।

क्‍या करें:

क्‍या करें:

जब आपके टमाटर का पौधा बढ़ने लगे तो बडिंग फ्लावर को पिंच करें, इससे पौधे में लगने वाले फल की पैदावार अच्‍छी होगी।

क्‍या न करें:

क्‍या न करें:

अपने टमाटर के पौधे में उर्वरक का सीमित इस्‍तेमाल करें। ज्‍यादा उर्वरक के इस्‍तेमाल से यह झुलस सकता है।

क्‍या करें:

क्‍या करें:

थोड़ा सा एप्‍सोम सॉल्‍ट दें। इससे पौधे स्‍वस्‍थ बनते हैं। टमाटर की रंगत और आकार पर भी इसका असर पड़ता है।

क्‍या न करें:

क्‍या न करें:

पौधे को ऊपर से पानी दें न कि जड़ों में ही। इससे पत्तियों पर लगे कीड़े साफ हो जाएंगे। आप चाहें तो सोकर होस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

क्‍या करें:

क्‍या करें:

टमाटर की प्रजाति बहुत होती हैं, कुछ में काफी दिनों बाद फल आता है और कुछ में जल्‍दी ही। टमाटर की ब्रीड जान लें, इससे आपको उसकी देखभाल करने में आसानी होगी।

क्‍या न करें:

क्‍या न करें:

टमाटर का पौधा उगाने वाले पॉट में ज्‍यादा पौधे न लगाएं। टमाटर को अकेले ही लगाएं। रोमा और प्‍लम टमाटर, टमाटर की सबसे अच्‍छी प्रजातियां होती हैं।

English summary

7 Solutions To Common Tomato Growing Problems

Best tips to grow tomatoes or tomato seedlings from seed in pots using epsom salt, fertilisers & proper watering of tomatoes.
Desktop Bottom Promotion