For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गार्डन‍िंग टिप्‍स: बिना माली खुद ही तैयार करें घर पर बगीचा

|

खूबसूरत बगीचे में सैर करने को मिले तो दिल खुश हो जाता है। इसके साथ मन और दिमाग दोनों ही तरोताज़ा हो जाते हैं। ज़िंदगी में चाहे कितना भी तनाव या परेशानियां क्‍यों ना हों, प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताने के बाद मन को ताज़गी मिलती है। आज की आधुनिक ज़िंदगी में प्रकृति को खुद के करीब महसूस करने का एक ही तरीका है और वो है अपना खुद का गार्डन होना।

ऐसे में आपको बागवानी करने के लिए थोड़ा प्रयास करने की ज़रूरत है। इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यही है कि अपने पास किचन गार्डन होने से आप जब चाहें कीटाणुनाशक और केमिकल से फ्री ताज़ी सब्ज़ियों का सेवन कर सकते हैं। मार्केट में मिलने वाली सब्ज़ियों से ये ज़्यादा ताज़ी होंगी। इन्‍हें खाने से आप ज़्यादा बेहतर और स्‍वस्‍थ जीवन जी पाएंगे।

Gardening Tips

हम सभी जानते हैं कि आधुनिक जीवनशैली में हम लोगों के लिए बागवानी के लिए समय निकाल पाना कितना मुश्‍किल काम है। ऐसी परिस्थिति में, आपके लिए हम लेकर आए हैं किचन गार्डन के कुछ आसान उपाय। जी हां, इनकी मदद से आपकी मॉर्डन बागवानी काफी आसान हो जाएगी। तो चलिए फिर देर किस बात की है। जानते हैं बागवानी करने के कुछ आसान और कारगर टिप्‍स के बारे में।

प्‍लास्टिक पॉट गार्डनिंग

बागवानी की ऑर्गेनिक दुनिया में इन चीज़ों का इस्‍तेमाल करने का ये सबसे सही तरीका है। इसमें आपको एक प्‍लास्टिक पॉट लेना है और उसमें पौधा लगा देना है। इससे अगर किसी मौसम में पौधा खराब होता है तो आप बड़ी आसानी से उसे दूसरे पॉट में लगा सकती हैं। इससे नए पौधे के पोषण में कोई कमी नहीं आएगी।

कोर्क का इस्‍तेमाल

हर घर में बड़ी आसानी से पुरानी वाइन कोर्क मिल जाएगी। हालांकि, हम में से कई लोगों को बागवानी में इसके इस्‍तेमाल के बारे में पता नहीं होता है। ओल्‍ड वाइन कोर्क से बगीचे में मिट्टी खोदकर अपने पौधे के लिए उपयुक्‍त स्थिति बना सकती हैं।

प्‍लास्टिक फोर्क प्रोटेक्‍शन

कीड़ों को बगीचे से दूर रखने का सबसे आसान तरीका है कि आप ज़मीन पर कुछ प्‍लास्टिक के कांटे बिछा दें। इससे आप अपने पौधों को बेहरत तरीके से सुरक्षा दे सकते हैं। हालांकि, आपको इनका सीमित मात्रा में ही इस्‍तेमाल करना है।

पौधों को भी चाहिए कंपनी

हम इंसानों की तरह पौधों को भी ज़िंदा रहने के लिए किसी के साथ की ज़रूरत होती है। ज़्यादातर पौधों के दूसरे पौधे दोस्‍त की तरह होते हैं। ऐसे में अगर आप इन पौधों को एकसाथ या नज़दीक रखते हैं तो इन्‍हें बढ़ने में मदद मिलती है। अगर आप अपने पौधों को जल्‍दी और हेल्‍दी तरीके से बड़ा करना चाहते हैं तो ये तरीका अपना सकते हैं।

पानी का पुर्नउपयोग करना

इससे आप पानी की बर्बादी से भी बच सकते हैं और वैसे भी धरती पर पानी की कमी भी हो रही है। हालांकि, इसका एक फायदा ये भी है कि जिस पानी से फल और सब्ज़ियों को धोया जाता है, अगर वो पानी पौधों में डाल दिया जाए तो इससे उन्‍हें ज़्यादा फायदा मिलता है। अंडों का उबला हुआ पानी भी पौधों में डाल सकते हैं। ये पौधे को प्राकृतिक तरीके से बढ़ने में मदद करते हैं।

Vegetable Garden in Home: 30 दिन में ही घर पर उगा सकते हैं आप ये 5 सब्जियां | Boldsky

जगह दें

अगर पौधों को पर्याप्‍त जगह दी जाए तो वो ज़्यादा जल्‍दी बढ़ते हैं। सब्ज़ी के बीज डालते समय मफिन ट्रे की मदद से छेद कर लें। इससे सामान्‍य तौर के मुकाबले पौधे ज़्यादा बेहतर तरीके से उग पाएंगे।

घास काटने के लिए कार्डबोर्ड का इस्‍तेमाल

बागवानी में कार्डबोर्ड मानव द्वारा निर्मित एक और ऐसी चीज़ है जो बहुत फायदेमंद साबित होती है। इसके लिए आपको कार्डबोर्ड को गीली घास की मोटी परत से ढकना होगा। इससे आपके बगीचे में हर जगह घास फैल जाएगी।

बागवानी से जुड़े इन आसान से टिप्‍स को अपनाकर आप अपने किचन गार्डन को बेहतर बना सकते हैं। इससे आपका बगीचा ज़्यादा अच्‍छे से नियोजित रह सकता है।

इससे ना सिर्फ पौधे स्‍वस्‍थ रहेंगे बल्कि बगीचे में भी ताज़गी रहेगी।

English summary

Quick And Easy Gardening Tips at Home

Love to garden? Here are quick and easy gardening tips that will help you be faster, cleaner, and more efficient.
Desktop Bottom Promotion