For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कंप्यूटर की-बोर्ड में होतें है टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्‍टीरिया, जानिए कैसे करें साफ

By Salman Khan
|

आपको शायद अंदाजा भी नहीं होगा की आप जो कंप्यूटर यूज कर रहें है उसके की-बोर्ड में एक ट्वायलेट सीट से भी ज्यादा बैक्‍टीरिया होते है जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मशीनों को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है इसलिए हम इसको नजरअंदाज कर देते है इसलिए हमने मशीनों की सफाई करने का एक आसान रास्ता खोज निकाला है।

How to Clean Computer Keyboard

विनेगर औऱ कपड़े की ले सकते हैं मदद
आप अपने की-बोर्ड को साफ करने के लिए एक मुलायम कपड़े पर थोंड़ा सा विनेगर डाल कर आसानी से सफाई कर सकते है ये आपके की-बोर्ड से बैक्‍टीरिया खत्म कर देता है। इसी तरह से आप अपने कंप्यूटर स्क्रीन को भी साफ कर सकते है।

How to Clean Computer Keyboard

सेंसेटिव जगहों पर करें कॉटन का प्रयोग
आपके मशीन में कई ऐसे पार्ट भी होते जो बहुत सेंसेटिव और संभाल के पोंछने वाले होते है उन जगहों की सफाई के लिए आप कपड़े की जगह कॉटन का प्रयोग कर सकते है। कॉटन में विनेगर डाल कर आप हल्के हांथों से उस जगह की सफाई कर सकते हैं।

How to Clean Computer Keyboard

विनेगर में पानी मिलाकर करें सफाई
सफाई करते समय ध्यान रखें कि सिर्फ विनेगर के इस्तेमाल से मशीन में कोई खराबी भी आ सकती है इसलिए हम सफेद विनेगर में थोड़ा सा सादा पानी मिलाकर इसको सफाई में यूज कर सकते है।

How to Clean Computer Keyboard

English summary

APPLY THIS SAFEST AND EASY WAY TO CLEAN YOUR COMPUTER

Cleaning machines is a bit difficult, so we ignore it, so we have found a way to clean the machines.
Desktop Bottom Promotion