For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिवाली: पटाखों की धूम धड़ाकों में बरतें कुछ सावधानियां भी

By Ankita Mathur
|

सालभर सभी बेसब्री से रोशनी के त्यौहार दिवाली का इंतजार करते है। क्योंकि एक ओर जहां रंग और रोशनी के इस त्योहार को सभी अलग-अलग तरह से मनाकर खुशियां बांटते हैं। तो वहीं बच्चों और युवाओं में आतिशबाजी का क्रेज बहुत ज्यादा होता है। क्योंकि इनसे निकलने वाला रंगीन धुआं और आवाज इन्हें खूब लुभाती है। लेकिन इसी क्रेज की आंट में कभी-कभी हमारी छोटी सी लापरवाही दिवाली की खुशियों को तकलीफ में बदल देती है।

असल में आपने अक्सर देखा होगा कि दिवाली पर आतिशबाजी करते समय लोगों की जरा सी लापरवाही से बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए ऐसे समय में सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है। एक्सपर्टस की मानें तो दिवाली के मौके पर लगभग 98 प्रतिशत हादसे असावधानी के कारण होते हैं। तो आइए जानते है कि आखिर पटाखे जलाते समय किन किन बातों का ख्याल रखना चाहिए साथ ही जानते हैं जलने के बाद त्वचा की देखभाल कैसे की जानी चाहिए और कौन सी गलती नही करनी चाहिए।

safety measures while bursting crackers

पटाखों, के साथ जरूरी है सावधानी
1. कोशिश करें कि पटाखे हमेशा प्रतिष्ठत निर्माताओं से ही खरीदें।
2. अगर पटाखा एक बार में नहीं जल रहा है, तो उसे दोबारा जलाने का प्रयास ना करें।
3. पटाखों को जेब में ना रखें क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आप भूल जाएं कि आपने जेब में पटाखे रखे हैं।
4. पटाखों पर लिखे हुए पूरे निर्देश ध्यान से पढ़ें।
6. सड़क पर बिजली के तारों से दूर रह कर पटाखे जलाएं।
7. पटाखों को दीये या मोमबत्ती के आसपास ना जलाएं।
8. जब आपके आसपास कोई पटाखे जला रहा हो, तो उस समय पटाखों का प्रयोग ना करें।
9. बिजली के तारों के आसपास पटाखे ना जलाएं।
10. आधे जले हुए पटाखों को इधर-उधर ना फेंकें।
11. बिजली के तारों के आसपास पटाखे ना जलाएं।

safety measures while bursting crackers

बरतें यह सामान्य सावधानियां
1. अगर आपके कपड़ों मे आग लग गई है, तो दौड़ें नहीं, बल्कि रूक जाएं।
2. आग बुझाने के लिए ज़मीने पर लुढ़कें।
3. जले हुए स्थान पर पानी डालें, अच्छा होगा आप बहते हुए पानी का प्रयोग करें।
4. जले हुए स्थान पर बर्फ ना रखें, ना ही घी लगाए क्योंकि इससे संक्रमण बढ़ सकता है।
5. पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते जरूर पहनें।
6. पटाखे हमेशा खुले स्थान पर जलाएं, कभी भी घर के अंदर या बंद स्थान पर पटाखे ना जलाएं।
7. पटाखे जलाते समय आसपास में पानी रखें और घर में जल जाने पर लगाई जाने वाली दवाएं भी रखें।
8. अपने चेहरे को पटाखे जलाते समय दूर रखें।
9. पटाखें को शीघ्रजलने वाले पदार्थों से दूर रखें।
10. जल जाने पर पानी के छीटें मारें।

safety measures while bursting crackers

जलने पर यह काम भूलकर भी न करें
1. आमतौर पर जलने के बाद होने वाली जलन से बचने के लिए लोग बर्फ का इस्तेमाल करते हैं जबकि यह तरीका गलत है। इससे खून का थक्का बन सकता है। जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है।

2. जलने के तुरंत बाद मलहम न लगाएं।

3. जलने के बाद फफोले पड़ना आम बात है। यदि त्वचा पर फफोले पड़ गए हैं तो उसे फोड़े नहीं, ऐसा करने से जले हुए हिस्से में संक्रमण होने का खतरा और बढ़ जाता है।

4. रूई का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि रूई जली हुई जगह पर चिपक सकती है। जिससे जलन कम होने के बजाय और बढ़ती है।

safety measures while bursting crackers

5. जले हुए व्यक्ति को एक साथ पानी पिलाने की गलती कभी न करें। क्योंकि जलने के बाद पीड़ित की आंत काम करना बंद कर देती है और पानी सांस नली में फंस सकता है। इसलिए ऐसी हालत में पीड़ित को ओरआरएस का घोल थोड़ी-थोड़ी मात्रा में देना फायदेमंद रहेगा।

6. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि जलने पर कपड़े त्वचा में ही चिपक जाते हैं। जिसे कभी भी हटाने की गलती न करें इससे त्वचा में और घाव होने का खतरा रहता है।

7. पटाखे कभी भी हाथ में ना जलाएं क्योंकि ऐसा करने से पटाखों के हाथ में फटने की अधिक संभावना रहती है।

safety measures while bursting crackers

जलने इन टिप्स को करें फॉलों

पानी में डाले हाथ

ठंडे पानी में हाथ डाले
पटाखों या किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलने पर सबसे पहले उस पर ठंडा पानी डालें। या किसी ठंडे पानी के बर्तन में जले हुए भाग को डूबाकर रखें।

safety measures while bursting crackers

नारियल का तेल लगाएं
जले हुए हिस्से पर नारियल का तेल लगाना फायदेमंद रहेगा। नरिलय का तेल अत्यधिक जलन को कम कर आपको राहत पहुंचाएगा।

safety measures while bursting crackers

हल्‍दी का पानी
जली हुई स्किन पर हल्दी का पानी भी लगा सकते है। इससे जलन काफी कम हो जाती है।

गाजर या आलू पीसकर लगाएं
गाजर या कच्चे आलू को बारीक पीसकर जले हुए स्थान पर लगा दें। यह भी आपको जलन से राहत देगा।

safety measures while bursting crackers

तुलसी के पतों का रस लगाएं
जलने पर तुलसी के पत्तों का रस बहुत फायदेमंद होता है। रस को जले हुए स्थान पर लगाने से जलन तो कम होगी ही साथ ही दाग पड़ने की संभावना भी कम हो जाती है।

Read more about: diwali दीवाली
English summary

Safety Tips during Diwali festival

However, ensuring a safe celebration is a must. Read through for tips to celebrate this Diwali safely.
Desktop Bottom Promotion