For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिवाली के पटाखों से अपनी गाड़ी को रखना है सेफ, तो भूलकर भी न करें ये काम

|
Take care of your car during Diwali
दिवाली सिर्फ दीपों का उत्सव या मिठाईयों का त्योहार नहीं है। बल्कि इसमें ढ़ेर सारे पटाखें और मौज मस्ती भी शामिल है। इन पटाखों को घर के बाहर लोग फोड़ते हैं। जिसके कारण घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में जिन लोगों के पास इलेक्ट्रिक गाड़ियां जैसे कार या स्कूटी है, उन्हें अपनी गाड़ियों को इन पटाखों से नुकसान पहुंचने का डर होगा। लेकिन आप परेशान न हो, आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। जिन्हें अपनाकर आप इस फेस्टिव सीजन में आपनी गाड़ियों की देखभाल कर पाएंगे, और मजे से त्योहार को इन्जॉय कर सकेंगे।

इस तरह रखें अपनी गाड़ी का ध्यान

इस तरह रखें अपनी गाड़ी का ध्यान

दिवाली पर फोड़े जाने वाले पटाखों से आपकी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन इन पटाखों से निकलने वाली चिंगारी से आपकी गाड़ी को कोई नुकसान ना पहुंचे। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी कार में एक फायर एक्सटिंग्विशर जरूर रखें। इससे किसी भी तरह के एमरजेंसी में आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। और दिवाली के दिन अपनी गााड़ी के साथ कोई बड़ा हादसा होने से बचा पाएंगे। अगर आपके पास टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो दिवाली के दिन उसकी बैटरी निकाल कर रख दें। हो सकें तो अपनी व्हीलर को अच्छे से ढक कर रखें। इससे आपकी गाड़ी सुरक्षित रहेगी।

ये काम करने से बचें

ये काम करने से बचें

आप अपनी गाड़ी को सड़क या किसी ओपन एरिया में खड़ा करने से बचें। हो सकें तो ऐसी पार्किंग एरिया में अपनी गाड़ी खड़ी करें जहां लोग पटाखे न फोड़े। इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने गाड़ी के आस-पास दीए या मोमब्बती न रखें। अपनी कार के शीशे खुली न रखें। खास कर गाड़ी के बोनट का यूज पटाखे जलाने के लिए न करें। कई लोग दिवाली पर नई गाड़ी खरीदते हैं, ऐसे में वो अपनी गाड़ी के पास दीए जरूर जलाते हैं। क्योकि ऐसा करना शुभ माना जाता है। लेकिन आप ऐसी गलती करने से बचें। ऐसे में अगर आपकी गाड़ी को किसी भी तरह का कोई भी नुकसान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी आपकी ही होगी।

इन बातों का रखें ध्यान

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपने अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं करवाया है तो दिवाली से पहले जरूर करवा लें। और अगर अपडेट ना हो तो अपडेट भी करवा लें। ऐसा करने से अगर गाड़ी को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचेगा तो इंश्योरंस की मदद से आपको गाड़ी का खर्च वापस मिल जाएगा।

English summary

How to protect your vehicle from Diwali crackers in Hindi

There is a lot of craze among people for bursting firecrackers on Diwali. In such a situation, you can follow these tips to keep your vehicles safe.
Story first published: Monday, October 17, 2022, 15:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion