For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने कुशन को ऐसे करें साफ

|

 Clean Cushions
हमारे घरों में कुशन कवर काफी जल्‍दी गंदे हो जाते हैं जिनकी नियमित सफाई करना आवश्‍यक हो जाता है। इनको हर महीने बदलना भी बड़ा मुश्किल काम है, इसलिए अगर आप इनको साफ और बनाए रखना चाहती हैं तो हम आपको कुछ टिप्‍स देगें जिसकी मदद से आप यह काम आसानी से घर में ही कर सकती हैं।

कुशन कवर को ऐसे करें साफ-

1. अपने कुशन से धूल मिट्टी हटाने के लिए वैक्‍यूम क्‍लीनर एक सबसे अच्‍छा और सुलभ तरीका है। अगर आपको रोज़ सफाई करने का समय नहीं मिलता तो आप हफ्ते में दो दिन निकाल कर कुशन कवर की सफाई कर सकती हैं।

2. कुशन को हफ्ते में एक दिन सूरज की धूप में जरुर रखें इससे धूल तो साफ हो ही जाएगी साथ में रोगाणुओं का भी नाश होगा।

3. कुशन को और कवर को हमेशा धोना चाहिए और अगर ऐसा करना मुश्किल हो तो उन्‍हें ड्रायक्‍लीन करवा दें। इससे वह पहले जैसे फिर चमक उठेगें।

4. घर पर आप अपने सोफे के कुशन को स्‍टीम वॉश से धो सकती हैं। कवर धोने के लिए सबसे पहले उस पर दिए गए र्निदेशों को जरुर पढ़ लें कि उसे धोने से पहले क्‍या क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए।

5. अक्‍सर सोफे के कुशन पर पालतू जानवरों का पिशाब, खाने का दाग या फिर तेल लगे बालों के दाग धब्‍बे आदि पड़ जाते हैं। इसलिए यह बहुत जरुरी है कि जैसे ही दाग पड़े आप उन्‍हें जल्‍द से जल्‍द किसी गीले कपड़े से साफ कर लें।

6. अगर आपका कुशन कवर हाथों की मदद से ही साफ हो जाता है तो उसे किसी साधारण से सर्फ से ही साफ कर लें।

7. अगर आपके कुशन कवर में से पालतू जानवरों की महक आती है तो उन्‍हें निकालने के लिए कपड़े पर डालने वाला स्‍प्रे इस्‍तमाल करें या फिर आधी बाल्‍टी में सर्फ घोल कर उसमें थोडा सा बेकिंग पाउडर डाल कर धुल लें।

8. अपने कुशन से महक हटाने के लिए आप नेप्‍थलीन बॉल्‍स का भी प्रयोग कर सकते हैं।

English summary

Tips Clean Cushions | अपने कुशन को ऐसे करें साफ

Couch cushions get dirty very easily and therefore requires regular cleaning. Apart from changing cushion covers and couch cushions monthly, you have to know how to clean the cushions and maintain them. To have clean and good smelling cushions, here are few cleaning tips.
Story first published: Tuesday, January 31, 2012, 11:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion