For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नकली फूलों को आसानी से करें साफ

|

Artificial Flowers
आजकल लोगों के पास अधिक समय न होने की वजह से लोग अपने घरों में असली पेड़-पौधे न लगा कर नकली प्‍लास्‍टिक के फूल लगाते हैं। आर्टिफीशियल फूलों से घर में बिल्‍कुल असली फूलों के जैसा लुक आता है। यह हर रंग और साइज में उपलब्‍ध हैं जो कि प्‍लास्‍टिक, लकडी और फ्रैबरिक के बने होते हैं। पर मामला यह फंस जाता है कि जब यह गंदे हो जाते हैं तो इनको साफ करना बड़ा मुश्‍कित होता है। अगर आपके घर में भी ऐसे कई सारे नकली फूल हैं और गंदे ही लगे हुए हैं तो समय आ गया है कि उनको साफ कर लिया जाए। आज हम आपको बताएगें कुछ ऐसे आसान से टिप्‍स जिसकी मदद से आप उन्‍हें साफ कर सकती हैं।

जरुरी टिप्‍स-

1.अगर फूल और पत्‍तियां प्‍ला‍स्‍टिक की हैं तो उन्‍हें आसानी से पानी की मदद से धोया जा सकता है। इनको साबुन से धोने के बाद बाहर सूरज की रौशनी में रख कर सुखाएं।

2.अगर फूल कपड़े या लकडी के बने हुए हैं तो उसे पहले वैक्‍यूम क्‍लीनर या डस्‍टर से साफ करें। साथ ही इसकी पत्‍तियों को गीले कपडे या पेपेर टॉवेल से साफ करें।

3.अगर आप नकली फूल खरीदने जा रही हैं तो कोशिश करें की महरुन, लाल जैसे रंग चुने जिससे इनपर गंदगी या धूल जल्‍दी न दिखे और यह सालों साल चल भी सकें। अगर फूल हल्‍के रंग में हैं यानी की सफेद, पीले या गुलाबी तो अच्‍छा होगा कि उन्‍हें हल्‍की प्‍लास्‍टिक की पन्‍नी से ढंक कर रखें।

4.अगर फूलों की डंडी लंबी है, तो उसे अंदर फिट करने के लिए नीचे से मोड़े नहीं। ऐसा लंबा वास खरीदें जिसमें यह लंबी-लंबी डंडियां खूबसूरत लगें। इसके साथ उन फूलों की डंडियां जो टूट चुकी हैं उनको किसी बास्‍केट में रखें जिससे फूलों की कम छुप जाए।

5.फूलों पर सिरके और पानी के घोल से स्‍प्रे करें। अगर आपको लगता है कि आपके फूलों में पानी चला जाएगा तो उसे स्‍प्रे करने के बाद तौलिये से पोछं कर सुखा लें। सुखाने के लिए आप ड्रायर का इस्‍तमाल कर सकती हैं पर वह बिल्‍कुल धीमी गति पर होना चाहिए।

English summary

Cleaning Artificial Flowers | Home Decor | नकली फूलों की सफाई | साज सज्‍जा

Artificial flowers are made of plastic, wood and fabrics. Silk, velvet and satin are beautiful fabric flowers. They can be decorated in vases or baskets, placed in any corner of the house or on center tables.
Story first published: Wednesday, February 29, 2012, 13:49 [IST]
Desktop Bottom Promotion