For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेस्‍ट फूड जो साफ करें आपके पूरे गंदे घर को

|

आपको अपने घर को प्राकृतिक चीजों से इसलिये साफ करना चाहिये कि जिससे ना तो उसके कोई साइड इफेक्‍ट्स हों और ना ही उन पर ज्‍यादा पैसे बर्बाद हों। क्‍या आप जानती हैं कि आपकी किचन में रखी ऐसी कई खाने पीने की सामग्रियां आपके कई काम आ सकती हैं। अब जैसे मान लीजिये कि आलू या नींबू ही है, तो इन्‍हें आपको जरुर आजमाना चाहिये।

अगर घर पर यह ज्‍यादा मात्रा आ गई हों और सड़ना शुरु हो जाएं तो इन्‍हे फेकने के बजाए, इनका इस्‍तमाल करें और घर के सामानों को साफ करें। तो जब दुबारा आप सब्‍जी बनाने के लिये आलू छील रहीं हो तो उसके छिलके को फेकने की बजाए अपने गंदे स्‍टोव को साफ करने के काम में लाएं। इसी तरह से और भी टिप्‍स है आपके लिये, तो जानते हैं इनके बारे में- TIPS: टूथब्रश को साफ करने के सिंपल टिप्‍स

 मुसम्‍बी

मुसम्‍बी

बाथटब में पडे़ पानी के दाग को साफ करने के लिये मुसम्‍बी के छिलके में नमक डालें और उससे बाथटब को रगड़ कर साफ करें।

जंग के लिये आलू

जंग के लिये आलू

आलू के पीस काट कर जंग लगी चीजों पर रगड़े।

दाग लगे बर्तन

दाग लगे बर्तन

बर्तन को साफ करने के लिये पाउडर कॉफी का प्रयोग करें। इससे बर्तन पर खरोंच भी नही आएगी।

खिड़कियों के लिये प्‍याज

खिड़कियों के लिये प्‍याज

अगर खिड़कियां चिपचिपी हो गई हैं , तो प्‍याज को दो भागों में काट लें और खिड़की पर रगड़ कर गंदगी और चिपचिपे पदार्थ को साफ कर दें।

सिंक के लिये नींबू

सिंक के लिये नींबू

नींबू को काट कर उसमें नमक छिड़क कर गंदे बर्तन या पैन या फिर किचन के सिंक को साफ किया जा सकता है।

लकड़ी के फर्नीचर के लिये चाय

लकड़ी के फर्नीचर के लिये चाय

चाय में एक प्रकार का तत्‍व होता है जो कि आपके फर्नीचर को फिर से दुबारा चमका सकता है। टी बैग या चाय की पत्‍ती का प्रयोग करें।

कीड़े-मकौड़ों को भगाने के लिये तेज पत्‍ता

कीड़े-मकौड़ों को भगाने के लिये तेज पत्‍ता

अगर आपके घर में काफी कीड़े मकौड़ पैदा हो गए हैं तो, उन्‍हें भकागे के लिये जगह जगह पर तेज पत्‍ता रख दें।

गंदे कप के लिये सिरका

गंदे कप के लिये सिरका

कप में पड़े कड़े दाग को साफ करने के लिये वाइट वेनिगर का प्रयोग करें।

फ्रिज के लिये ग्रीन टी

फ्रिज के लिये ग्रीन टी

अगर फ्रिज में से गंदी बदबू आने लगे तो एक कटोरे में ग्रीन टी भर कर फ्रिज में रख दें। इससे वह फ्रिज की सारी बदबू को सोख लेगी।

चांदी के बर्तनों के लिये केले का छिलका

चांदी के बर्तनों के लिये केले का छिलका

केले के छिलके से आप किसी भी प्रकार के कड़े से कडे़ दाग को बर्तन से साफ कर सकती हैं। आप चाहे तो इसका पेस्‍ट बना कर भी प्रयोग कर सकती हैं।

टॉयलेट के लिये वोदका

टॉयलेट के लिये वोदका

सस्‍ता वोदका टॉयलेट को साफ करने के काम आ सकता है। यह बहुत ही पावर फुल होता है।

सिंक के लिये बेकिंग पाउडर

सिंक के लिये बेकिंग पाउडर

बेकिंग सोडा और सिरके को मिक्‍स कर के आप जाम हो चुके ड्रेन को साफ कर सकती हैं।

English summary

Best Foods That Can Clean Your Home

Here are some of the best natural ingredients, rather foods, to clean your home. Take a look at some of the foods to clean your house:
Desktop Bottom Promotion