For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि के दौरान इन कामों को करें जबकि इन कामों से करें परहेज

By Salman khan
|

हमारे देश नें नवरात्रि बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है। इस साल नवरात्रि 21 सितंबर से शुरु होकर 29 तक चलेगी।

आपको ध्यान रखना है कि नौ दिन चलने वाले व्रत के दौरान आपको किन बातों का ख्याल रखना है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है जिससे आपको शक्ति,धन और ज्ञान की प्राप्ति होती है।

कई काम ऐसे होते है जो नवरात्रि के दौरान छोड़ देने चाहिए। और कई कामों को शुरु कर देना चाहिए। आइए जानते हैं कि इन दिनों आप किन कामों को करें और किन कामों से परहेज करें..

navratri stories, hindu, festival, navratri puja, नवरात्री कथा, नवरात्रि पूजा, नवरात्रि,

नवरात्रि के दौरान आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए
1- नवरात्रि के दौरान सुबह स्नान करने के बाद दरवाजे के बाहर पानी जरूर छिड़के
2- नौ दिनो तक आप उपवास से संबंधित खाना ही खाएं
3- मंदिर में ज्योति जलाएं और रोजाना दुर्गा चालीसा पढ़े
4- माता को जो भी भोग लगाएं वो घर में बना होना चाहिए
5- छोटी लड़कियों को खाना खिलाएं
6- नवरात्रि के दिनों में बाल और नाखून ना काटें
7- मांसाहारी खाना ना खाएं
8- खाने में प्याज और लहसुन का प्रयोग ना करें
9- नवरात्रि को दौरान अपना घर और मंदिर बिल्कुल साफ रखें

English summary

Keep these things meditated during Navratri

There are many things that should be left during Navratri. And many things should be started. Come
Desktop Bottom Promotion