For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ओशो का जैन कोआन

By Staff
|

Osho
एक बार, एक व्‍यक्ति ने ओशो से ताजे कोआन के बारे में पूछा जबकि उसके पास अन्‍य शास्‍त्रों के कोआन के बारे में जवाब था।

ओशो, उस समय एक अन्‍य अनुयायी से और उस व्‍यक्ति से वार्ता में जुड़े हुऐ थे। एक बार एक जर्मन सन्‍यासी खुशी की वजह से दिल से रो रहा था। ओशो ने उससे पूछा - तुम इस तरह से कब तक रहने वाले हो?

जर्मन सन्‍यासी ने उत्‍तर दिया- हमेशा के लिए।

ओशो ने उससे कहा- जब तुम अगली बार आना तो कुछ ठहर कर जाना। ओशो ने कोआन पूछने वाले आदमी से कहा- देखो यह कोआन है, जिसके लिए तुमको जवाब नहीं मिलेगा। मैं भी इसका जवाब अभी तक पता नहीं कर पाया।

ओशो को दर्शनशास्‍त्र में प्रवीण माना जाता है लेकिन जीवन के गूढ़ रहस्‍यों को जानना आसान नहीं है।

English summary

Osho's Zen Koan | ओशो का जैन कोआन

A man once asked Osho for a fresh Zen Koan as he had the answers at hand from the scriptures for the other Koans
Desktop Bottom Promotion