For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आज है सावन का पहला सोमवार, इस दिन बन रहा है ये शुभ संयोग

|

शिव भक्त पूरे साल सावन माह का इंतजार करते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि भगवान को ये माह बेहद पसंद है। हिंदू धर्म में सावन के सोमवार व्रत बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं। ये दिन महादेव को प्रसन्न करने का शुभ मौका देता है। इस दिन विधि विधान से पूजा करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं।

Sawan somvar vrat 2019

लोग संतान सुख, अच्छी आर्थिक स्थिति और स्वस्थ शरीर के लिए व्रत रखते हैं। अविवाहित जातक इस दिन व्रत रखकर मनपसंद जीवनसाथी की प्रार्थना करते हैं। लोग बेहतर दांपत्य जीवन के साथ अकाल मृत्यु के संकट से बचने के लिए शिवजी का आशीर्वाद मांगते हैं। इस साल सावन महीने का पहला सोमवार 22 जुलाई को है।

इस सावन में बन रहा है शुभ संयोग

इस सावन में बन रहा है शुभ संयोग

इस साल सावन महीने में चार सोमवार हैं जो काफी शुभ हैं। सावन में शिवरात्रि की तिथि 30 जुलाई है और उस दिन मंगलवार है। सावन माह में सिर्फ भगवान शिव नहीं बल्कि माता गौरी को भी पूजा जाता है। सावन के मंगलवार माता गौरी को समर्पित होते हैं और उस दिन मंगला गौरी का व्रत किया जाता है। इस बार मंगला गौरी व्रत के दिन शिवरात्रि का पर्व पड़ रहा है जो काफी विशेष संयोग है।

22 जुलाई: सावन का पहला सोमवार

29 जुलाई: सावन का दूसरा सोमवार

05 अगस्त: सावन का तीसरा सोमवार

12 अगस्त: सावन का चौथा सोमवार

30 जुलाई: शिवरात्रि (मंगलवार)

Most Read:राशि के अनुसार जान लें शिवजी को प्रसन्न करने का महामंत्रMost Read:राशि के अनुसार जान लें शिवजी को प्रसन्न करने का महामंत्र

जानें सावन सोमवार व्रत और पूजा विधि

जानें सावन सोमवार व्रत और पूजा विधि

सावन के सोमवार का व्रत रखने वाले व्यक्ति को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि क्रियाएं पूरी कर लेनी चाहिए। फिर साफ कपड़े धारण करें। पूजा घर में भगवान शिव की तस्वीर, मूर्ति या फिर शिवलिंग को गंगा जल से धोकर साफ करें। आप तांबे के लोटे या फिर किसी अन्य बर्तन में जल भरकर उसमें गंगाजल मिलाएं। इस जल से शिवजी का अभिषेक करें। फिर प्रभु को सफेद फूल, अक्षत, भांग, गाय का दूध, धतूरा, सफेद चंदन, धूप अर्पित करें।

इन सबका अर्पण करने के बाद ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें और फिर शिव चालीसा का भी पाठ करें। आखिर में आप आरती करें।

व्रत के दौरान इन चीजों का रखें ख्याल

व्रत के दौरान इन चीजों का रखें ख्याल

उपवास के दौरान फलहार करते हुए अपना आचरण अच्छा रखें।

झूठ फरेब करने से बचें।

साय काल में शिव पुराण का पाठ करें।

आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर पारण कर लें।

Most Read:ये हैं इस साल के सावन के सुपरहिट लोकगीत, मंदिरों और कावंड मेले में इन गीतों ने मचाई धूमMost Read:ये हैं इस साल के सावन के सुपरहिट लोकगीत, मंदिरों और कावंड मेले में इन गीतों ने मचाई धूम

सावन सोमवार व्रत के लाभ

सावन सोमवार व्रत के लाभ

शादीशुदा महिलाएं और पुरुष अपनी वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों से राहत पाने के लिए सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं। घर में सुख समृद्धि भी बढ़ती है।

अविवाहित युवतियां मनोवांछित जीवनसाथी पाने के लिए ये व्रत रखती हैं और पूजा करके भोलेनाथ को खुश करती हैं।

जिस व्यक्ति पर अकाल मृत्यु या दुर्घटना का दोष होता है वो उसे दूर करने के लिए ये व्रत करता है। रोगी व्यक्ति निरोगी काया पाने के लिए भी सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं।

English summary

Sawan 2019: somvar vrat date, puja vidhi and significance

Read Sawan Somvar 2019 dates and the importance of fast observed on this day, and know why the month of Savan is dear to Lord Shiva.
Desktop Bottom Promotion