For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्री में घट स्‍थापना के ये है शुभ मूहूर्त

|

21 सितंबर 2017 से नवरात्रि का शुभ पर्व आरंभ हो रहा है। 9 दिनों तक देवी के अलग अलग रुपों की पूजा होती है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्‍थापना के साथ होती है। आइए जानते है इस नवरत्रि में कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त।

इन शुभ मुहूर्त में आप कर सकते हैं घट स्थापना।

 शुभ मुहूर्त

शुभ मुहूर्त

प्रात: 6.16 से 7.47 तक शुभ मुहूर्त हैं।

लाभ मुहूर्त

लाभ मुहूर्त

दोपहर 12.20 से 13.51 तक लाभ के चौघडिया में भी स्थापना की जा सकती है।

अमृत मुहूर्त

अमृत मुहूर्त

दोपहर 13.51 यानी 1 बजकर 51 मिनट से 15.22 यानी 3 बजकर 22 मिनट तक अमृत का सर्वश्रे‍ष्ठ मुहूर्त है।

इस समय रहेगा राहुकाल

इस समय रहेगा राहुकाल

यह घटस्थापना के लिए सर्वोत्तम समय है। लेकिन जो लोग राहुकाल मानते हैं वे इस मुहूर्त में स्थापना न करें वे इस मुहूर्त में स्थापना न करें क्योंकि इस समय राहुकाल 1.30 से 3.00 बजे तक रहेगा।

घट स्‍थापना के लिए उत्‍तम मुहूर्त

घट स्‍थापना के लिए उत्‍तम मुहूर्त

शाम 4.53 से 6.23 तक शुभ मुहूर्त है, फिर 6.23 से 7.53 तक अमृत का मंगल मुहूर्त फिर से होगा, जो घटस्थापना हेतु सबसे उत्तम समय है।

कलश स्थापना का विजय मुहूर्त 12.07 से 12.31 तक है।

English summary

2017 Shardiya Navratri Ghatasthapana

Ghatasthapana is one of the significant rituals during Navratri. It marks the beginning of nine days festivity.
Story first published: Friday, September 15, 2017, 10:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion