For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शाम होते ही घरों में क्‍यूं जलाना चाहिये दीपक या लाइट

चाहे कोई धार्मिक अवसर हो या कोई नया प्रारंभ हो, दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। परन्तु इस प्राचीन परंपरा का क्या महत्व है?

By Radhika Thakur
|

चाहे कोई धार्मिक अवसर हो या कोई नया प्रारंभ हो, दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। परन्तु इस प्राचीन परंपरा का क्या महत्व है?

यह केवल आग नहीं होती बल्कि यह एक पवित्र प्रकाश होता है। इस प्रकार अग्नि जो बुद्धि और ज्ञान का प्रतीक है, जो एक नई सुबह लाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिन को तीन भागों में बांटा गया है - सुबह, दोपहर और शाम।

 The Significance of Lighting A Lamp In the Evening 1

आपने घर के बड़े बुजुर्गों को अक्सर यह कहते सुना होगा कि शाम के समय घर में अँधेरा नहीं रखना चाहिए, भले ही आप घर पर न हों।

lights

हमेशा ही घर में एक छोटी सी लाइट जला कर रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्यास्त या शाम का समय भगवान की पूजा करने के लिए अच्छा माना जाता है।

 The Significance of Lighting A Lamp In the Evening

यहाँ तक कि हिन्दू धर्म में भी संध्या पूजा का विशेष महत्व है। शाम का शाब्दिक अर्थ संधि समय है अर्थात जहाँ दिन ख़त्म होता है और रात शुरू होती है, इसे संधिकाल कहा जाता है।

Read more about: hindu हिंदू
English summary

The Significance of Lighting A Lamp In the Evening

Be it a religious occasion or a beginning of something new, lighting of a lamp is considered very auspicious. But what’s the significance of this age-old Indian tradition?
Story first published: Wednesday, April 5, 2017, 12:42 [IST]
Desktop Bottom Promotion