For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बर्थ्‍डे़ बॉय मार्क जुकरबर्ग के बारे में रोचक तथ्‍य

|

आप को सोशलनेटवर्किंग साइट फेसबुक के बारे में तो खूब जानकारी होगी पर क्‍या आपको इसे बनाने वाले टैलेंटेड इंसान के बारे में भी पता है? फेसबुक साइट फरवरी, 2004 में यंग टेलेंटेड मार्क जुकरबर्ग के हाथों द्रारा विकसित की गई थी। आज यानी 14 मई को इस प्रतिभावान इंटरनेट उघमी का जन्‍मदिन है। तो चलिये जानते हैं मार्क जुकरबर्ग के बारे में कुछ ऐसे तथ्‍यों के बारे में जो शायद ही किसी को पता हो।

Mark Zuckerberg

1.कॉलेज ड्राप आउट- जब फेसबुक अस्‍तित्‍व में नहीं आया था, उससे पहले ही इन्‍हें हावर्ड यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था। तब किसे पता था कि यह जल्‍द ही एक अरबपति बन जाएंगे। इनके अलावा ऐसे कई ड्राप आडट थे, जो कि अरबपति बने। उनमें से बिल गेट और स्‍टीव जॉब भी शामिल थे।

2.विश्‍व का 14वां अमीर इंसान- मार्क जुकरबर्ग सबसे दुनिया के सबसे कम उम्र में बनने वाले अरबपति हैं। फेसबुक की आपार सफलता ने इन्‍हें यह पहचान दिलाई है।

3.कॉलेज में शुरु किया फेसबुक- यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही मार्क ने एक वेबसाइट शुरु की जिसका नाम "फेसमैश" था। इस साइट ने कॉलेज में तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन जब मार्क ने इसी साइट को Facebook.com के नाम से पबलिक में लांच किया तो इसने धमाल मचा दिया।

4.कलर ब्‍लाइंड- यह 28 वर्षीय फेसबुक का सीइओ कलर ब्‍लाइंड की बीमारी से पीडित है। तभी तो इन्‍होंने अपनी साइट के लिये गहरे नीले रंग का प्रयोग किया है, जिससे इन्‍हें देखने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

Read more about: facebook फेसबुक
English summary

Facts About Mark Zuckerberg | बर्थ्‍डे़ बॉय मार्क जुकरबर्ग के बारे में रोचक तथ्‍य

Today, (14th May) is the birthday of the founder of Facebook, Mark Zuckerberg . Lets check out some unknown facts about this 28 year old man!
Desktop Bottom Promotion