For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

फेसबुक की ऐसी बातें जो आपको कभी नहीं पता थी!

|

2004 में मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक (Facebook) की शुरुआत की, जिसके अब तक के 400 करोड़ यूजर्स पूरी दुनिया में फैल चुके हैं। चाहे बात पैसे कमाने की हो या फिर नए यूजर्स जोड़ने की, फेसबुक बिना रुकावट के दिन पर दिन बढता ही जा रहा है। फेसबुक का उपयोग कर के आज लोग एक दूसरे से जुड़ते जा रहे हैं। फेसबुक के भी अपने कई प्रतियोगी हैं, जो हर वक्‍त उसे मात देने के लिये नई नई तरकीबे निकालते रहते हैं जैसे ट्विटर। क्‍या देस, परदेस और क्‍या गांव, फेसबुक अब हर जगह फैल चुका है।

हो सकता है कि आप भी फेसबुक के काफी पुराने यूज़र हों लेकिन आपको इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी शायद ही हो। हम आपको फेसबुक की कुछ ऐसी अनोखी बातें बताएंगे जिसके बारे में आपको कभी नहीं पता होगा। आइये जानते हैं-

Facebook Facts You Ought To Know!


फेसबुक की ऐसी बातें

1. क्‍या आप जानते हैं फेसबुक का रंग नीला क्‍यूं है? ऐसा इसलिये क्‍योंकि मार्क जुकरबर्ग कलर ब्‍लाइंडनेस से पीडित हैं। तभी तो इन्‍होंने अपनी साइट के लिये गहरे नीले रंग का प्रयोग किया है, जिससे इन्‍हें देखने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

2. कहा जाता है कि फेसबुक पर लगभग 12 प्रतिशत लोग हर आधे घंटे में डंप किये जाते हैं।

3. यह दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साइट है, जो कि पूरी दुनिया में 70 भाषा में उपलब्‍ध है।

4. फेसबुक के बढ़ते चलन को देखते हुए मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि जो लोग फेसबुक के आदि हो चुके हैं उनके लिये नई बीमारी की खोज हुई है , जिसका नाम है "फेसबुक एडिक्‍शन डिसआर्डर"

5. जब फेसबुक की लाइक बटन का नाम नहीं सोंचा गया था, तब मार्क जुकरबर्ग ने कई बार बोला था कि इसका नाम ऑसम बटन होना चाहिये, पर किसी ने उनकी नहीं सुनी।

6. एक बात जो आप सुन कर हैरान हो जाएंगे वह यह, कि फेसबुक सर्च इंजन "गुगल" से भी ज्‍यादा पैसे कमाता है।

Read more about: facebook फेसबुक
English summary

Facebook Facts You Ought To Know!

You might be a Facebook member already but we are sure that you might not be aware of some of the Facebook facts we are going to share with you.
Story first published: Thursday, September 19, 2013, 15:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion