For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हमारे साथ जुड़कर काम करें , पैसा और नाम दोनों कमाएं

क्‍या आप पार्टटाइम जॉब करना ढूंढ रहे और क्रिएटिव राइटिंग में कुछ नया करने की चाह रखते है तो आपको यहां हमारे साथ जरुर काम करना चाहिए।

By Super Admin
|

क्या आप पार्टटाइम जॉब करना ढूंढ रहे और क्रिएटिव राइटिंग में कुछ नया करने की चाह रखते है तो आपको यहां हमारे साथ जरुर काम करना चाहिए।

हम यहां बोल्‍डस्‍काई (लाइफस्‍टाइल पर आधरित ऑनलाइन वेबसाइट) पर फ्रीलासंर कंटेट राइटर तलाश रहे है जो हमें हमारी वेबसाइट्स के अलग अलग सेक्‍शन के आधार पर कई सारे आर्टिकल्‍स भेज सकें जैसे सेहत, खूबसूरती, प्रेग्‍नेंसी और पेरेंटि्ंग , रिलेशनशिप आदि।

अगर आप हमारे साथ जुड़ने के इच्‍छुक है तो ये चीजें आपको जाननी चाहिए:

सूचनात्‍मक उच्‍च गुणवत्‍ता की लेखनी
जो भी विषय आप लिखने के लिए चुनते हैं उसका शीर्षक थोड़ा आकर्षित और भावपूर्ण होना चाहिए। उस शाीर्षक से ही पाठकों को कंटेट और आर्टिकल की समझ हो जानी चाहिए।
लेखक को खबर लिखने की समझ होनी चाहिए (कोई मात्रा की अशुद्धि या व्‍याकरण सबंधी गलतियां न हो )

ज्‍यादा साहित्यिक भाषा की जरुरत नहीं
हमारी साइट्स पर कहीं भी ज्‍यादा साहित्यिक भाषा का उपयोग नहीं किया जाता है। लेखक की लेखनी सरल और सुंदर होनी चाहिए। हम लेखक की सृजनात्‍मकता को पसंद करते है इसलिए कंटेट को दूसरी साइट्स से कॉपी या किसी सोर्स का इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

आर्टिकल लिखने का फॉरमेट
हमारे यहां सरल हिंदी भाषा का इस्‍तेमाल किया जाता है और प्रत्‍येक आर्टिकल कम से कम 700 शब्‍दों का होना जरुरी है। (नोट : एसएमएस भाषा पूरी तरह वर्जित है।) एसएमएस शब्‍द कुछ शॉर्टकर्ट शब्‍द और आधी हिंदी और अंग्रेजी के मिले जुले शब्‍द।

कृप्‍या विषय को चुनते समय एक‍ बार जरुर साइट्स पर देख ले कि वो आर्टिकल पूर्व में वेबसाइट्स पर पहले से ही मौजूद न हो। क्‍योंकि पाठक एक जैसे दो सब्‍जेक्‍ट पढ़ना पसंद नहीं करते हैं।

अगर आप हमारे आर्टिकल्‍स के बारे में जानना चाहते है कि हमारी साइट्स पर किस तरह के आर्टिकल्‍स लिखे जाते है तो हमारे साइट्स पर क्लिक करें

हमारी वेबसाइट लिंक है: /

हमारे लिए क्‍यों लिखें ?

वैसे यह क्रिएटिव राइटर्स के अपनी राइटिंग स्किल्‍स दिखाने के लिए सही प्‍लेटफॉर्म है। इसके लिए हम आपको अच्‍छी खासी राशि भी देते है। अगर आपके आर्टिकल्‍स अच्‍छे पेज व्‍यू लाते है तो आप अच्‍छा इनसेंटिव भी पा सकते हैं।

हमें यहां सम्‍पर्क करें: [email protected]

आइए हम आपको हमारी वेबसाइट्स से जुड़े सेक्‍शन के बारे में बताते है जिसके लिए आप लिखना पसंद करेंगे।

  • स्‍वास्‍थय
  • सौंदर्य
  • किचन किंग
  • रिलेशनशिप
  • मनोरंजन
  • ट्रेवल

रजिस्‍ट्रेशन की डिटेल-

एक बार सलेक्‍ट होने के बाद आपको लेखिका में रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। इसके लिए आपका आईडी पू्फ (पेन कार्ड, आधार कार्ड, आदि ) और बैंक अंकाउट डिटेल्‍स भरने की जरुरत है। हम मेल के जरिए आपसे आर्टिकल के बारे में सम्‍पर्क करेंगे जिसे आपको लिखकर हमें वापस देना है।

Read more about: jobs
English summary

Write For Us- Earn Name, Fame & Money

Are you looking for a part-time job and got a knack for creative writing? This is the space you should look out for!
Desktop Bottom Promotion