For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वृद्ध माता - पिता की देखभाल कैसे करें?

|

क्‍या आपने अपने माता-पिता के व्‍यवहार में परिवर्तन देखना शुरू कर किया है? मां या पिता, अपना रख रखाव उस प्रकार से नहीं कर पाते है जैसे वह पहले आसानी से करते थे। आपने गौर किया है कि आपके पिता की मेज भर गई है या फिर आपकी मां, अपने रहन-सहन और सजावट पर ध्‍यान नहीं दें रही हैं। अगर ऐसा है तो फिर उन्‍हें आपके देखभाल की जरुरत है।

बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करना आसान काम नहीं है लेकिन यहां कुछ ऐसे स्‍टेप्‍स बताएं जा रहे हैं जो आपके इस कठिन काम को आसान करने में आपकी मदद करेगें।

How to Care for Your Aged Parents

ऐसे कीजिये उनकी देखभाल-

1. उनसे अच्‍छे से बात करें- बुजुर्ग बहुत ज्‍यादा भावुक हो जाते हैं, इसलिए यह महत्‍वपूर्ण है कि आप उनके पास बैठे और उनसे बातें करें ताकि उन्‍हे उनकी परिस्थितियों के साथ सहज महसूस हों वरना वह अपने बुढ़ापे को कोसने लगते है।

2. डॉक्‍टर के पास साथ जाएं- जब भी ड़ाक्‍टर के पास जाएं तो उनके साथ रहें। यह उनके लिए सुकून की बात होगी और उन्‍हे इससे मदद भी मिलेगी कि ड़ाक्‍टर से चेकअप करवाते समय उनके साथ कोई है। इसके अलावा, आपको भी उनके इलाज के प्‍लान के बारे में और दवाईयों के बारे में जानकारी हो जाएगी।

3. उनके लिए एक शेड्यूल बनाकर रखें- उस शेड्यूल को किसी ड़ायरी या कैलेंडर में बनाएं, जिसमें आप, उनके अप्‍वाइंटमेंट या फिर अन्‍य कायों को लिख लें ताकि समय पर उन्‍हे पूरा किया जा सकें।

4. उनके साथ समय बिताएं- भले ही आप बहुत व्‍यस्‍त हों फिर भी उनके लिए दिन में थोड़ा सा समय निकाल लें। उनके साथ कोई गेम खेलने की कोशिश करें या फिर बाहर सैर के लिए जाएं। इससे आप लोगों में प्‍यार बना रहेगा।

5. उन्‍हे स्‍पेस दें- देखभाल करने का मतलब यह हरगिज नहीं कि आप हमेशा उन पर सवार रहें। उन्‍हे अकेले में भी समय गुजारने दें। उन्‍हे उनके लिए एक निजी कमरा दें ताकि वह अपना निजी वक्‍त, कुछ खास लोगों या दोस्‍तों के साथ गुजार सकें। उनकी मदद तभी करें जब उन्‍हे आपकी जरूरत हों।

6. केयर करने वाले को नियुक्‍त कर दें- एक देखभाल करने वाले के रहने से आपको भी आराम मिल जाएगा, साथ ही आपने पैरेंटस की देखभाल भी आपकी अनुपस्थिति में अच्‍छी तरह से हो जाएगी।

Read more about: जिन्‍दगी life
English summary

How to Care for Your Aged Parents

Caring for aging parents is not an easy task. You might have to juggle your work and household chores. But there are some steps that you can take to make your job easy. Listed below are a few steps that help caring for an aging parent just a little easier.
Desktop Bottom Promotion