For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कांग्रेस ने रोज डे पर बताया, जवाहर लाल नेहरु क्‍यों लगाते थे कोट पर गुलाब

|

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू हमेशा अपनी अचकन में लाल गुलाब का फूल लगाया करते थे! क्या कभी सोचा है बच्‍चों के प्‍यारे चाचा नेहरू क्‍यों रोजाना अपने जैकेट या अचकन पर गुलाब का फूल लगाया करते थे। खैर, इसका जवाब कांग्रेस पार्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया है।

वैलेंटाइन वीक के पहले दिन रोज डे के मौके पर पर कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरु की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि पंडित जी अपनी पत्नी कमला नेहरू की याद में अपने कोट पर लाल गुलाब लगाते थे। पंडित जवाहरलाल नेहरू की पत्नी कमला नेहरू की मृत्य साल 1938 में हुई थी। उस वक्‍त वे जेल में थे।

कांग्रेस ने किया ये खुलासा

कांग्रेस ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा "पंडित जवाहरलाल नेहरू अपनी पत्नी कमला नेहरू की याद में हर रोज़ अपने में लाल गुलाब लगाया करते थे। लंबी बीमारी के चलते कमला नेहरू जी की साल 1938 में मौत हो गई थी। वैसे ये तो वो एक वजह है जो कांग्रेस ने बताई है लेकिन कई और कारण है जिसकी वजह से जवाहर लाल नेहरु अपनी अचकन और जैकेट पर गुलाब लगाया करते थे।

Most Read : हर गुलाब का रंग कुछ कहता है, जानें 9 या 15 गुलाब देने का क्या है मतलबMost Read : हर गुलाब का रंग कुछ कहता है, जानें 9 या 15 गुलाब देने का क्या है मतलब

इंदिरा चुनती पिता के ल‍िए गुलाब

इंदिरा चुनती पिता के ल‍िए गुलाब

जब इंदिरा गांधी छोटी थी तो प्रियदर्शनी (इंदिरा गांधी का बचपन का नाम) के दिनचर्या का अहम काम था, अपने पिताजी के लिए बाग का सबसे गहरा लाल गुलाब तोड़ना।

गुलाब और बच्‍चें एक जैसे

गुलाब और बच्‍चें एक जैसे

बताया जाता है कि एक सभा के दौरान एक एक बच्ची ने उनके कोट पर सबसे पहले लाल गुलाब लगाया था। एक तथ्य के अनुसार, 1938 के आस-पास एक जलसे में एक बच्ची ने अपने चाचा नेहरू के कोट पर लाल गुलाब लगा दिया था। कहा जाता है कि एक बार अपने भाषण में चाचा नेहरू ने बच्चों और लाल गुलाब की तुलना करते हुए कहा था कि बच्चे बगिया की कलियों के जैसे ही होते हैं. उन्हें प्रेम से, स्नेह से बड़ा करना पड़ता है क्योंकि वे ही देश का भविष्य होते हैं।

एक इंटरव्‍यू में कहीं थी ये बात

एक इंटरव्‍यू में कहीं थी ये बात

जब The Ladies Home Journal' के सह-संपादक Bruce और Beatrice Gould ने जब ये सवाल पूछा, तब नेहरू जी ने कहा कि लाल गुलाब 'चंचलता' का सूचक होता है। गंभीर मसलों के बीच हल्की चीज़ें भी याद करना ज़रूरी होता है।

Most Read : हिंदू कॉलेज का Most Read : हिंदू कॉलेज का "वर्जिन ट्री", वैलेंटाइन में पूजा करने से चली जाती है वर्जिनिटी

English summary

On Rose Day, Find Out Why Jawaharlal Nehru Wore A Rose Every Day!

Jawaharlal Nehru always had a fresh red rose pinned to his coat every single day as it was a reminder of his life with his wife Mrs. Kamala Nehru, who had passed away after a prolonged illness.
Desktop Bottom Promotion