For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये होता है स्तनपान बंद करने का सही समय, शिशु की सेहत से ना करें खिलवाड़..

By Salman khan
|

कहा जाता है कि बच्चे के जन्म के 6 महीने तक मां का दूध किसी अमृत से कम नहीं होता है। डॉक्टर भी हमेशा इसी बात की सलाह देते है।

मां जब अपने बच्चे को दूध पिलाना बंद करती है तो उसको ये नहीं पता कि इसका सही समय कौन सा है और कब बच्चे को ठोस भोजन देना चाहिए।

आज आपको बताएंगे कि आपको कब स्तनपान बंद करना चाहिए और बच्चों को ठोस भोजन देना चाहिए। आइए जानते हैं सही समय....

अचानक ना बंद करें स्तनपान

अचानक ना बंद करें स्तनपान

जब भी आप स्तनपान कराती है तो इसको अचानक से बंद नहीं करना चाहिए क्यूंकि इससे नवजात के शरीर में बदलाव आते है और भावनात्मक असर पड़ता है।

ऐसे में आप धीरे धीरे भौजन करवाएं और रात में स्तनपान पूरी तरह से बंद करदें।

जब दूध बनना बंद हो जाए

जब दूध बनना बंद हो जाए

जैसे जैसे आपके स्तनपान का समय बढ़कर 9 महीने पहुंचता है तब आपके दूध बनना बंद हो जाता है।

ऐसे में आपको समझ लोना चाहिए कि शिशु को अब बहुत कम स्तनपान कराना है और शिशु को फल और ठोस आहार देना है।

शिशु जब दूध पीना बंद कर दे

शिशु जब दूध पीना बंद कर दे

जब ये समय नजदीक आता है तब अपने आप ही शिशु दूध पीना बंद कर देता है।

जब आपको ऐसा लगने लगे कि आपका शिशु दूध पीने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है तब आपको दूध पिलाना बंद करके ठोस आहार देना शुरु करना चाहिए।

जब निकलने लगे शिशु के दांत

जब निकलने लगे शिशु के दांत

शिशुओं के दांत निकलने के समय उनको स्तनपान कराना बिल्कुल कम कर देना चाहिए।

किसी किसी शिशु के दांत निकलने में समय लगता है जबकि कुछ शिशुओं के दांत 6 महीने में ही निकलने लगते है।

ऐसे में आपको दूध पिलाने में अंतराल करके ठोस खाना देना शुरु करना चाहिए।

English summary

do you know when should breastfeeding to stop

When the mother stops feeding her baby, she does not know what is the right time and when the child should give solid food
Story first published: Monday, September 25, 2017, 17:03 [IST]
Desktop Bottom Promotion