For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चीज़ अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी: कैसे बनाएं चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा

भारत में हिट हो चुका, प्याज, शिमला मिर्च और चीज पिज्जा एक पारम्परिक डिश है। आइए आज घर बैठें इसी पारम्परिक डिश का रेसिपी वीडियो देख स्टेप बाई स्टेप रेसिपी जानें।

Posted By: Ankita Mathur
|
कैसे बनाएं चीज ऑनियन बेल पेपर पिज्जा । चीज ऑनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी । बोल्डस्काई Boldsky

पिज्जा में मोजेरला चीज के यमी टेस्ट में लिप्टे प्याज और शिमला मिर्च का क्रंच जब मुंह में आता है तो हर कोई वाह वाह... कह उठता है। हालांकि यह डिश भारतीय नहीं बल्कि इटालियन है, जो इन दिनों हर देश में बहुत पसंद की जा रही है।

पिज्जा की खासियत इसमें इस्तेमाल होने वाले मोजेरेला चीज में ही है। इसी चीज में आप किसी भी तरह की टॉपिंग्स डालकर बहुत से इनोवेशन कर सकते है। प्याज और शिमला मिर्च वालें इस पिज्जा को बनाने के लिए सबसे पहले तैयार किया जाता है पिज्जा का आटा, पिज्जा की सॉस और सबसे आखिर में इसकी टॉपिंग्स लगाई जाती है। इन सभी चीजों को मिलाकर ही बनता है एक यमी चीजी पिज्जा।

खाने में टेस्टी और दिखने में खूबसूरत इस प्याज शिमला मिर्च और चीज पिज्जा को बनाना बहुत ही आसान है इसे बनाने में किसी तरह की महारत हासिल करने की जरूरत नहीं है। पिज्जा बनाने के लिए सबसे जरूरी है एक ओवन की। हालांकि अधिकर लोग पिज्जा बेस और पिज्जा सॉस बाजार से लाकर फटाफट पिज्जा तैयार कर लेते है, लेकिन आज हम आपसे पिज्जा बेस और पिज्जा सॉस की रेसिपी भी शेयर कर रहें है।

इसलिए अगर आप भी पिज्जा के इस देसी वर्जन को घर में ही फ्रेश बनाना चाहती है तो हम आपके लिए लाए है, इस रेसिपी के वीडियो, फोटो और स्टेप बाई स्टेप रेसिपी, ताकि आपसे कोई स्टेप मिस न हो।

चीज अनियन और बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी
चीज ओनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी| कैसे बनाएं चीज ओनियन बेल पेपर पिज्जा| मोजेरेला चीज ओनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी| चीजी ओनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी
चीज ओनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी| कैसे बनाएं चीज ओनियन बेल पेपर पिज्जा| मोजेरेला चीज ओनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी| चीजी ओनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी
Prep Time
3 Hours0 Mins
Cook Time
20M
Total Time
3 Hours20 Mins

Recipe By: मीना भंडारी

Recipe Type: मेन कोर्स

Serves: 5

Ingredients
  • पिज्जा बेस का आटा लगाने के लिए:

    मैदा - 3 कप (360 g) + बुरकने के लिए

    पानी - 1 कप (गर्म)

    सूखी एक्टिव यीस्ट - 2 टेबिल स्पून

    चीनी - 1/4 टी स्पून

    नमक - 1/4 टेबिल स्पून

    आॅ​लिव आॅइल- 2 टेबिल स्पून+ ग्रीस करने के लिए

    पिज्जा सॉस के लिए:

    टमाटर की प्यूरी - 2 कप

    आॅलिव आॅइल - 2 टेबिल स्पून

    नमक - 1 टी स्पून

    टमाटर सॉस - 1/2 कप

    लाल मिर्च पाउडर - 2 टी स्पून

    लहसुन - 5-6 कलियां (कटे हुए)

    मिक्सड हर्ब - 2 टी स्पून

    प्याज - 1 (बारिक कटे हुए)

    टॉपिंग के लिए:

    लाल शिमला मिर्च - 1/2 (2 इंची के पलते टूकड़ों में कटी हुई)

    हरी शिमला मिर्च - 1/2 (2 इंची के पलते टूकड़ों में कटी हुई)

    पीली शिमला मिर्च - 1/2 (2 इंची के पलते टूकड़ों में कटी हुई)

    प्याज - 1 (2 इंची पतले स्लाइस में कटा हुआ)

    मोजेरेला चीज - 1कप(कसा हुआ)

    ओरिगेनो- 1 टेबिल स्पून

    कुटी हुई सूखी लाल मिर्च - 1 टेबिल स्पून

    पिज्जा सॉस - 1 कप

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. सबसे पहले पिज्जा सॉस लगाएं।

    2 . फिर इस पर कसा हुआ मोजेरेला चीज और 2 टी स्पून आॅरिगनों डालें।

    3 . अब इस बेस के किनारों पर, पीली शिमला मिर्च को लगाना शुरू करें।

    4. फिर लाल और हरी शिमला मिर्च लगाएं।

    5. इसके बाद स्लाइस किए हुए प्याज पूरे बेस पर लगा दें।

    6. अब थोड़ा सा आॅरिगनों और कुटी हुई लाल मिर्च बुरक दें।

    7. अब टॉपिंग को पूरा करने के लिए थोड़ा और चीज डालें।

    8. अब पिज्जा पैन को पहले से 10 मिनिट के लिए प्री हिट किए हुए ओवन में रखें।

    9. ओवन का तापमान 160 डिग्री सेलसियस 20 मिनिट के लिए सैट कर दें।

    10. एक बार जब पिज्जा ​पक जाए तो, पिज्जा पैन को ओवन से निकालें।

    11. अब इसे पिज्जा कटर या फिर चाकू काटे और गर्मा-गर्म परोसे।

Instructions
  • 1. कोशिश करें कि आटा मुलायम ही लगाए, रेस्ट करने से पहले अगर यह चिपचिपा हो तो चिंता न करे।
  • 2. ध्यान रखें कि आप एक बड़ा बाउल ही इस्तेमाल करें, क्योंकि आटा जब रेस्ट पर होगा तो वह फूलेगा।
  • 3. पिज्जा सॉस बनाते हुए, प्याज और टमाटर को ज्यादा न भूनें, क्योंकि टमाटर तो पहले से ही पका हुआ है और खाते समय प्याज का कच्चा स्वाद आना ही चाहिए।
  • 4. टॉपिंग्स आपकी पसंद की हो सकती है, लेकिन पिज्जा बेस पिज्जा पैन में डालने से पहले उसे ग्रीस करना न भूलें।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज - 1 slice
  • कैलोरीज - 240 कैलोरी
  • फैट - 5g
  • प्रोटीन - 10g
  • कार्बोहाइड्रेट्स - 35g
  • फाइबर - 5g

STEP BY STEP - HOW TO PREPARE CHESSE ONION BELL PEPPER PIZZA

1. सबसे पहले पिज्जा सॉस लगाएं।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

2 . फिर इस पर कसा हुआ मोजेरेला चीज और 2 टी स्पून आॅरिगनों डालें।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

3 . अब इस बेस के किनारों पर, पीली शिमला मिर्च को लगाना शुरू करें।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

4. फिर लाल और हरी शिमला मिर्च लगाएं।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

5. इसके बाद स्लाइस किए हुए प्याज पूरे बेस पर लगा दें।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

6. अब थोड़ा सा आॅरिगनों और कुटी हुई लाल मिर्च बुरक दें।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

7. अब टॉपिंग को पूरा करने के लिए थोड़ा और चीज डालें।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

8. अब पिज्जा पैन को पहले से 10 मिनिट के लिए प्री हिट किए हुए ओवन में रखें।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

9. ओवन का तापमान 160 डिग्री सेलसियस 20 मिनिट के लिए सैट कर दें।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

10. एक बार जब पिज्जा ​पक जाए तो, पिज्जा पैन को ओवन से निकालें।

चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

11. अब इसे पिज्जा कटर या फिर चाकू काटे और गर्मा-गर्म परोसे।

Read more about: चीज़ pizza recipes pizza
English summary

चीज़ अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी|कैसे बनाएं चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा| मोजेरेला चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी|चीज अनियन बेल पेपर पिज्जा की रेसिपी

cheese onion bell pepper pizza recipe
[ 3.5 of 5 - 16 Users]
Desktop Bottom Promotion