For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एग फ्राइड राइस रेसिपी : घर पर कैसे बनाएं एग फ्राइड राइस रेसिपी

एग फ्राइड राइस एक साउथ एशियन डिश है जोकि दुनियाभर में मशहूर है। इसे सामान्‍य तौर पर उत्तर भारत में डिनर पर मेन कोर्स के रूप ज्‍यादा बनाया जाता है।

Posted By: Namrata Shatsri
|
कैसे बनाएं एग फ्राइड राइस | एग फ्राइड राइस रेसिपी | Boldsky

एग फ्राइड राइस एक साउथ एशियन डिश है जोकि दुनियाभर में मशहूर है। इसे सामान्‍य तौर पर उत्तर भारत में डिनर पर मेन कोर्स के रूप ज्‍यादा बनाया जाता है।

इस डिश की कई वेरिएशन उपलब्‍ध हैं। मीट, अंडा, सब्जियां आदि चीज़ों से फ्राइड राइस बनाए जा सकते हैं। एग फ्राइड राइस अंडों के साथ सब्जियों जैसे गाजर, प्‍याज़ और शिमला मिर्च से बनी है।

इसमें आप अपनी पसंद और स्‍वाद के अनुसार कोई भी सब्‍जी डाल सकते हैं। मक्‍खन से इस डिश को एक अलग ही स्‍वाद मिलता है। धनिया पत्ती से इसे गार्निश कर सकते हैं।

रेस्‍टोरेंट में भी एग फ्राइड राइस खूब ऑर्डर की जाती है। अगर आप घर पर ही इस डिश को बनाना चाहते हैं तो से वीडियो देखें। साथ ही स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसीजर और तस्‍वीरों से इसकी रेसिपी के बारे में जानें।

एग फ्राइड राइस

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी, कैसे बनाएं एग फ्राइड राइस, नॉर्थ इंडियन, एग फ्राइड राइस रेसिपी, एग फ्लेवर्ड फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी, कैसे बनाएं एग फ्राइड राइस, नॉर्थ इंडियन, एग फ्राइड राइस रेसिपी, एग फ्लेवर्ड फ्राइड राइस रेसिपी
Prep Time
10 Mins
Cook Time
25M
Total Time
35 Mins

Recipe By: अर्चना वी

Recipe Type: मेन कोर्स

Serves: 2

Ingredients
  • चावल : 1 1/2 कप

    पानी : 3 कप

    नमक : 1 टेबलस्‍पून + 1 टेबलस्‍पून + 1 टेबलस्‍पून

    प्‍याज़ : 1

    हरी मिर्च : 2

    गाजर : 1

    शिमला मिर्च : ½

    धनिया पत्ती : 1/4 कप + गार्निशिंग के लिए

    मक्‍खन : 1 टेबलस्‍पून

    अंडे : 3

    पैपर : 1 टेबलस्‍पून + 2 टेबलस्‍पून

    तेल : 3 टेबलस्‍पून

    लहसुन की कलियां : 4 (कटी हुई)

    अदरक और लहसुन का पेस्‍ट : 1 टेबलस्‍पून

    मक्‍खन : 1 टेबलस्‍पून

Red Rice Kanda Poha
How to Prepare
  • 1. एक कटोरी में चावल डालें और उन्‍हें धो लें।

    2. अब धुले हुए चावलों को प्रेशर कुकर में डालें।

    3. 3 कप पानी डालें।

    4. एक टीस्‍पून नमक डालकर ढक्‍कन ढक दें।

    5. इसमें 2 सीटी लगाएं।

    6. तब तक एक प्‍याज़ लें और उसे ऊपर बीच में से काट दें।

    7. इसका छिल्‍का उतार कर इसे आधा काट दें।

    8. जरूरत हो तो इसका सख्‍त वाला हिस्‍सा हटा दें।

    9. अब इसे पतली लंबी स्ट्रिप में काटें।

    10. हरी मिर्च लें और उसे पतला आधा काट दें।

    11. अब इसके 2 ईंच के पीस काटें।

    12. गाजर लें। इसका ऊपर और नीचे का हिस्‍सा काट दें।

    13. इसका छिल्‍का उतार दें।

    14. इसे आधा काटें और फिर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें।

    15. शिमला मिर्च लें।

    16. अब इसे ऊपर से काटे और अंदर से सारे बीज निकाल लें।

    17. सिर्फ आधे शिमला मिर्च को यूज में लें और इसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट दें।

    18. 1/4 कप धनिया पत्ती लें और उसे बारीक काटकर अलग रख दें।

    19. गर्म सॉस पैन में एक टेबलस्‍पून मक्‍खन डालें और इसे पिघलने दें।

    20. पैन में चाकू से एक के बाद एक अंडे फोड़कर डालें।

    21. नमक और पैपर दोनों ही एक टीस्‍पून डालें।

    22. 5 मिनट तक अंडों को चलाएं, जब तक कि वो पक नहीं जाते।

    23. अंडे ना जलें इसलिए बीच-बीच में चलाते रहें।

    24. इसे कटोरी में डालकर अलग रख दें।

    25. अंडे का फ्लेवर बनाए रखने के लिए अब उसी पैन का इस्‍तेमाल करें।

    26. इसमें तेल डालकर इसे गर्म होने दें।

    27. इसमें कटी हुई प्‍याज़ डालें और उसके टुकड़ों को अलग करें।

    28. कटी हुई हरी मिर्च और कटी हुई लहसुन की कलियां डालें।

    29. एक टीस्‍पून अदरक और लहसुन का पेस्‍ट डालें।

    30. अब कटी हुई गाजर डालें और दोबारा मिक्‍स करें।

    31. इसे 2 मिनट तक पकाएं।

    32 . इसमें कटी हुई शिमला मिर्च के साथ एक टीस्‍पून नमक डालें और मिक्‍स करें।

    33. इसे 2 मिनट तक पकाएं और फिर पके हुए चावल इसमें डालें।

    34. दोबारा मिक्‍स करें और दो टीस्‍पून पैपर पाउडर डालें।

    35. दोबारा मक्‍खन डालें।

    36. अब इसमें तले हुए अंडे डालें और मिक्‍स करें।

    37. कटी हुई धनिया पत्ती से इसे गार्निश करें।

    38. इसे कटोरी में डालें और गरमागरम सर्व करें।

Instructions
  • 1. इस्‍तेमाल करने से पहले सारी सब्जियों को अच्‍छी तरह से धो लें।
  • 2. अपनी पसंद के अनुसार आप कोई भी सब्‍जी इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • 3. इस डिश को चाइनीज़ टच देने के लिए शेज़वान सॉस या स्प्रिंग अनियन का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।
  • 4. ध्‍यान रहे, अंडे ताजे होने चाहिए। एग फ्राइड राइस में मक्‍खन डालना आपकी इच्‍छा पर निर्भर है।
Nutritional Information
  • सर्विंग साइज़ - 1 कप
  • कैलोरी - 313 कैलोरी
  • फैट - 2.5 ग्राम
  • प्रोटीन - 10 ग्राम
  • कार्बोहाइड्रेट - 57.5 ग्राम
  • फाइबर - 2.5 ग्राम

स्‍टेप बाय स्‍टेप : कैसे बनाएं एग फ्राइड राइस रेसिपी

1. एक कटोरी में चावल डालें और उन्‍हें धो लें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

2. अब धुले हुए चावलों को प्रेशर कुकर में डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

3. 3 कप पानी डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

4. एक टीस्‍पून नमक डालकर ढक्‍कन ढक दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

5. इसमें 2 सीटी लगाएं।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

6. तब तक एक प्‍याज़ लें और उसे ऊपर बीच में से काट दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

7. इसका छिल्‍का उतार कर इसे आधा काट दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

8. जरूरत हो तो इसका सख्‍त वाला हिस्‍सा हटा दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

9. अब इसे पतली लंबी स्ट्रिप में काटें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

10. हरी मिर्च लें और उसे पतला आधा काट दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

11. अब इसके 2 ईंच के पीस काटें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

12. गाजर लें। इसका ऊपर और नीचे का हिस्‍सा काट दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

13. इसका छिल्‍का उतार दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

14. इसे आधा काटें और फिर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

15. शिमला मिर्च लें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

16. अब इसे ऊपर से काटे और अंदर से सारे बीज निकाल लें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

17. सिर्फ आधे शिमला मिर्च को यूज में लें और इसको छोटे छोटे टुकड़ों में काट दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

18. 1/4 कप धनिया पत्ती लें और उसे बारीक काटकर अलग रख दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

19. गर्म सॉस पैन में एक टेबलस्‍पून मक्‍खन डालें और इसे पिघलने दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

20. पैन में चाकू से एक के बाद एक अंडे फोड़कर डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

21. नमक और पैपर दोनों ही एक टीस्‍पून डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

22. 5 मिनट तक अंडों को चलाएं, जब तक कि वो पक नहीं जाते।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

23. अंडे ना जलें इसलिए बीच-बीच में चलाते रहें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

24. इसे कटोरी में डालकर अलग रख दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

25. अंडे का फ्लेवर बनाए रखने के लिए अब उसी पैन का इस्‍तेमाल करें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

26. इसमें तेल डालकर इसे गर्म होने दें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

27. इसमें कटी हुई प्‍याज़ डालें और उसके टुकड़ों को अलग करें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

28. कटी हुई हरी मिर्च और कटी हुई लहसुन की कलियां डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

29. एक टीस्‍पून अदरक और लहसुन का पेस्‍ट डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

30. अब कटी हुई गाजर डालें और दोबारा मिक्‍स करें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

31. इसे 2 मिनट तक पकाएं।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

32 . इसमें कटी हुई शिमला मिर्च के साथ एक टीस्‍पून नमक डालें और मिक्‍स करें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

33. इसे 2 मिनट तक पकाएं और फिर पके हुए चावल इसमें डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

34. दोबारा मिक्‍स करें और दो टीस्‍पून पैपर पाउडर डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

35. दोबारा मक्‍खन डालें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

36. अब इसमें तले हुए अंडे डालें और मिक्‍स करें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी

37. कटी हुई धनिया पत्ती से इसे गार्निश करें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी

38. इसे कटोरी में डालें और गरमागरम सर्व करें।

एग फ्राइड राइस रेसिपी
एग फ्राइड राइस रेसिपी
Read more about: राइस गाजर
English summary

एग फ्राइड राइस रेसिपी, कैसे बनाएं एग फ्राइड राइस, नॉर्थ इंडियन, एग फ्राइड राइस रेसिपी, एग फ्लेवर्ड फ्राइड राइस रेसिपी

egg-fried-rice-recipe
[ 5 of 5 - 85 Users]
Desktop Bottom Promotion