For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Navratri 2022: IRCTC ने यात्रियों के लिए तैयार की स्पेशल व्रत थाली, जानें क्या है मेन्यू

Posted By:
|
Indian Rail

नवरत्रि शुरू हो रही है। इस दौरान कई लोग नौ दिन का व्रत रखते हैं। ऐसे में अगर आपको ट्रेन से कही बाहर जाना पड़ जाएं, तो रास्ते में खाने पीने की काफी परेशानी हो जाती है। क्योकि व्रत रखने वालों को सफर में खाने पीने की चीजे सही से नहीं मिल पाती। वहीं बिना लहसून, प्याज का खाना मिलना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप 26 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2022 के बीच ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ( IRCTC ) ने 26 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2022 तक अपने यात्रियों के लिए एक विशेष मेन्यू तैयार किया है। ये विशेष मेन्यू सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्रि उत्सव के दौरान यात्रियों के लिए है भारत के 400+ रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के लिए व्रत की एक विशेष 'व्रत थाली' उपलब्ध कराई जा रही है।

जो लोग नवरात्रि उत्सव के दौरान यात्रा करने जा रहे हैं, या यात्रा करने की सोच रहे हैं। उन्हें अपने सफर के दौरान अपने खाने की चिंता करने की जरुरत नहीं है। वो रेल यात्रा के दौरान विशेष 'व्रत थाली' का आर्डर दें सकते हैं, जो बिना प्याज और लहसुन के सेंधा नमक से तैयार की जाएगी।

क्या कहना है IRCTC का?

IRCTC के PRO आनंद कुमार झा के मुताबिक नवरात्रि में व्रत के दौरान खाने-पीने की चिंता करने वाले यात्रियों के लिए यह विशेष 'व्रत थाली' तैयार की जा रही है। इस नवरात्रि यात्रियों की उचित मांग होने पर इस 'व्रत थाली' को आगे भी इसी तरह जारी रखा जाएगा।

स्पेशन 'व्रत थाली' का मेन्यू

व्रत की पकौड़ी, फल, दही- 99 रुपये

2 पराठें, आलू की सब्जी, साबूदाने का हलवा- 99 रुपये

4 पराठें, 3 सब्जियां, साबूदाना खिचड़ी- 199 रुपये

पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा, और आलू पराठा- 250 रुपये


कैसे बुक करें यात्री विशेष 'व्रत थाली'?

यात्री IRCTC ऐप की मदद से या वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर या 1323 पर कॉल कर के स्पेशल व्रत थाली का ऑर्डर दे सकते हैं।

इन स्पेशल थालियों की कीमत 99 रुपये से 250 रुपये के बीच होगी। इस स्पेशल व्रत थाली को टिकट बुक करते समय भी आप ऑर्डर कर सकते हैं।

Read more about: recipes रेसिपिज
English summary

IRCTC launches special vrat thali for fasting passengers in Hindi

IRCTC has prepared a special menu for the passengers during Navratri. Indian Railway Catering and Tourism Corporation will provide special 'Vrat Thali' to 26 September to 4 October, 2022. Which will be prepared without Garlic, Onion. And the made in sendha salt.
Story first published: Wednesday, September 21, 2022, 14:21 [IST]
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion