For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेहत के साथ स्वाद का डबल मजा देगा रागी का हलवा

Posted By:
|

रागी सेहत के लिए बहुत लाभदायक मानी जाती है। इससे शरीर को कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। रागी के आटे से रोटी बनाने के अलावा और भी कई तरह के स्वादिष्ट पकवान बनाये जा सकते हैं। इन्हीं में से एक है रागी का हलवा, जो स्वाद में जबरदस्त होने के साथ ही बहुत हेल्दी भी होता है।

रागी का हलवा तैयार करने के लिए आपको बहुत सारे सामान की जरुरत नहीं है। जब भी आपका मीठा खाने का मन हो और सेहत को लेकर भी फिक्रमंद हों तब झटपट रागी का हलवा तैयार कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसे तैयार करने की विधि।

सामग्री:

सामग्री:

1 कप रागी का आटा

3-4 चम्मच घी

1 1/2 कप गर्म दूध

1/4 कप चीनी

1/4 चम्मच इलायची पाउडर

5-6 बादाम

5-6 काजू

7-8 किशमिश

रागी हलवा बनाने की विधि

रागी हलवा बनाने की विधि

एक पैन लें और उसमें 3-4 चम्मच घी डालकर गर्म करें।

घी के पिघलने और अच्छी तरह गर्म हो जाने के बाद उसमें 1 कप रागी का आटा डाल दें।

हल्की-मध्यम आंच पर रागी को लगभग 4 मिनट तक चलाते रहें।

इस बात का ध्यान रहे कि घी अच्छे ढंग से आटे में मिल जाए और उसमें किसी तरह की गांठ न बनें।

अब गैस बंद कर दें और इसमें गर्म दूध डालें। आप सारा दूध एक ही बार में न डालें।

आप दूध डालते समय रागी को चलाते रहें ताकि लम्पस न बनें।

अब फिर से गैस ऑन कर लें और कम आंच पर इसे चलाएं।

इस मिश्रण के गाढ़ा होने तक इसे चलाते रहें।

अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर दो से तीन मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं।

अच्छी तरह पक जाने के बाद ये मिश्रण पैन की सतह से अलग होने लगता है।

अब गैस बंद करके हलवा को दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दें।

अब इसमें काजू, बादाम और किशमिश डाल कर गर्मागर्म सर्व करें।

इन बातों का रखें ख्याल

इन बातों का रखें ख्याल

आप चाहें तो दूध और पानी बराबर मात्रा में लेकर हलवा तैयार कर सकते हैं।

आप चीनी की जगह गुड़ का उपयोग कर सकते हैं। अगर आप गुड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे पहले ही पिघला लें।

आप चाहें तो पीसी हुई चीनी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

दूध डालने से पहले हमेशा गैस बंद कर दें।

गर्म दूध का इस्तेमाल ही करें।

English summary

Ragi Halwa Recipe In Hindi

Ragi Halwa or Ragi ka Halwa is an Indian cuisine which is not only tasty but also extremely healthy. Check out the easiest recipe of ragi halwa.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion