For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि स्पेशल: इस बार बनाएं साबूदाना का पराठा

Posted By:
|

नवरात्रि पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माता को समर्पित खास इन नौ दिनों के दौरान अधिकतर लोग व्रत भी रखते हैं। व्रत के भोजन को लेकर कई तरह की सावधानियां रखनी पड़ती हैं। इस दौरान कुछ चीजों के सेवन की सख्त मनाही होती है। कई लोग इसी सोच में रहते हैं कि दिनभर व्रत रखने के बाद खाने में क्या स्पेशल बनाया जाए। आपकी इसी समस्या का हल लेकर हम आये हैं। साबूदाने की खीर-वड़ा तो आपने कई बार खाया होगा, मगर इस बार आप नवरात्रि में साबूदाने का पराठा ट्राई कर सकते हैं। झटपट जान लेते हैं इसकी रेसिपी।

साबूदाना का पराठा बनाने के लिए सामग्री:

Sabudana Paratha Recipe in Hindi

1 कप साबूदाना
2 उबले हुए आलू
3 चम्मच मूंगफली
1/2 चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
हरा धनिया बारीक कटा हुआ
1/2 चम्मच जीरा पाउडर
सेंधा नमक स्वादानुसार
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच चीनी पीसी हुई
सेंकने के लिए तेल

साबूदाना पराठा बनाने की विधि

Sabudana Paratha Recipe in Hindi

सबसे पहले आप साबूदाना को धोकर 3 से 4 घंटे के लिए भीगा कर रख लें।
पराठे बनाने के लिए अब आप आलू को मैश करें और इसमें साबूदाना भी डालकर अच्छे मिलाएं।
अब इसमें जीरा पाउडर, मूंगफली, बारीक़ कटा धनिया, अदरक, नींबू का रस, पीसी हुई चीनी और स्वादानुसार नमक मिला लें। सभी चीजों को अब अच्छी तरह मिक्स करें और आटे की तरह गूंद लें।
अब इस मिश्रण का थोड़ा सा हिस्सा लें और उसे अपनी हथेलियों के बीच में रखकर चपटा करते हुए रोटी जैसा आकार दें। ध्यान रहे कि आपने पहले ही हथेली पर तेल लगा लिया हो।
अब आप गैस पर तवा गर्म करें। तैयार रोटी को गर्म तवे पर डालें और दोनों तरफ हल्का तेल लगाकर अच्छी तरह सेंक लें।
आपका साबूदाना पराठा सर्व करने के लिए तैयार है। इसे आप रायते के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

English summary

Vrat Special: Sabudana Paratha Recipe in Hindi

Sabudana recipes are often made during vrat days. This year you can try Sabudana Paratha recipe at home.
[ of 5 - Users]
Desktop Bottom Promotion