For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गणेश चतुर्थी पर बप्‍पा के लिये बनाएं नारियल और चीनी वाली मोदक

|

गणेश चतुर्थी अब आने वाली है। महाराष्‍ट्रा में तो यह कए बहुत ही बड़े त्‍योहार के रूप में मनाया जाता है। पर आज कल तो यह पूरे भारतवर्ष में ही मनाया जाने लगा है। अगर आप भी अपने घर पर गणेश जी को लाने वाले हैं तो उनके लिये नारियल और चीनी वाली मोदक बनाना ना भूलें।

गणपति बप्‍पा खुश हो जाएंगे अगर आप उनके लिये बनाएंगी ये 5 तरह के मोदक गणपति बप्‍पा खुश हो जाएंगे अगर आप उनके लिये बनाएंगी ये 5 तरह के मोदक

यह त्‍योहार ढेर सारी मिठाइयों का है तो ऐसे में मोदक ना बने, भला ऐसा कैसे हो सकता है। तो आइये, देर किस बात की जानते हैं इसे बनाने की विधि-

Coconut & Sugar Modak Recipe For Ganesh Chaturthi1

कितने- 5
तैयारी में समय- 15 मिनट
पकाने में समय- 20 मिनट

सामग्री-

  • भरावन के लिये -
  • ताजा घिसा नारियल- 1 कप
  • शक्‍कर- 1/2 कप
  • इलायची पावडर- चुटकीभर
  • मेवे- 1 चम्‍मच (बारीक कटे)
  • गुड- 1/2 कप
  • घी- 2 से 3
  • खसखस- 1 चम्‍मच
  • खोया- 2 चम्‍मच

मोदक का कवर तैयार करने के लिये सामग्री-

  • चावल का आटा- 1 कप
  • नमक- चुटकीभर
  • घी- 1/2 चम्‍मच
  • गरम पानी- जरुरत अनुसार
Coconut & Sugar Modak Recipe For Ganesh Chaturthi

विधि -

  1. सबसे पहले एक गहरे पैन में पानी उबालें। फिर उसमें नमक और घी मिक्‍स कर के दुबारा उबालें।
  2. अब एक मध्‍यम साइज का कटोरा लें, उसमें आटा और घी मिक्‍स करें।
  3. अब इस आटे के मिश्रण को खौलते पानी में डालें और अच्‍छी तहर से मिक्‍स करें। फिर आंच को धीमा करें, और पैन को कवर कर दें। 1 मिनट तक आटे को पकाएं।
  4. फिर इसे ओवन से निकालें और हाथो पर तेल लगा कर इसे अच्‍छी तरह से मसल लें।
  5. अगर आपको लगता है कि आटे में पानी मिलाने की जरुरत है तो हमेशा गरम पानी ही मिलाएं। इ
  6. आटा मुलायम होना चाहिये। आपका आटा तैयार है, अब इसे किनारे रखें।

भरावन बनाने की विधि-

  1. पैन गैस पर गरम करें, उसमें घी डालें। फिर खस खस मिला कर कुछ सेकेंड पकाएं।
  2. उसके बाद इसमें नारियल, शक्‍कर, मेवे, इलायची पावडर और खोया मिक्‍स करें।
  3. इसे तब तक पकाएं जब तक कि यह पैन के किनारों को छोड़ ना दें।
  4. फिर आंच धीमी करें और 2 मिनट और पकाएं।
  5. जब मिश्रण गोल्‍उन ब्राउन हो जाए, तब इसे उतार लें।

मोदक बनाने की विधि-

  1. अपनी हथेलियों पर घी या तेल लगाएं और आटे से छोटी छोटी लोई ले कर बॉल बनाएं।
  2. फिर इन बॉल्‍स को गोन का शेप दें और कोनों से पंखुडियों जैसा शेप दें।
  3. अब इन कोन्‍स को मिश्रण से भरें और सभी कोनों को एक साथ मिला कर मोदक को बंद कर दें।
  4. अब इसी तरह से ढेर सारे मोदक तैयार कर लें।
  5. अगर आप इन्‍हें फ्राई करना चाहती हैं, तो गरम तेल में फ्राई कर सकती हैं।
  6. मगर स्‍टीम वाले मोदक के लिये इन्‍हें गरम पानी के भगौने में 5-6 मिनट के लिये स्‍टीम करना होगा।

English summary

Coconut & Sugar Modak Recipe For Ganesh Chaturthi

Take a look at how to prepare coconut and sugar modak recipe which is a simple sweet recipe that can be prepaed for Ganesh Chaturthi.
Story first published: Saturday, September 3, 2016, 15:29 [IST]
Desktop Bottom Promotion