For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्‍वीट कार्न मसाला करी

|

स्‍वीट कार्न खाने में काफी टेस्‍टी लगता है और सभी को पसंद भी होता है। अगर आपको भी स्‍वीट कार्न पसंद है तो आप उसकी स्‍वादिष्‍ट करी बना सकती हैं, जिसको स्‍वीट कार्न मसाला करी कहते हैं।

यह करी स्‍वीट कार्न को उबाल कर तैयार की जाती है। इसे बनाने में कोई ज्‍यादा समय नहीं लगता इसलिये आप इसे चंद मिनटों में बना सकती हैं।

HOLI SPECIAL! Get 90% Off on Women's Clothing and Fashion Accessories

स्‍वीट कार्न मसाला को रोटी या पराठे के साथ सर्व किया जा सकता है। यह सब्‍जी लंच बॉक्‍स के लिये बिल्‍कुल फिट है। आइये जानते हैं स्‍वीट कार्न मसाला बनाने की विधि।

Sweet Corn Masala Curry

सामग्री-

  • उबली हुई कार्न: 3 कप
  • प्‍याज- 1 बड़ा
  • टमाटर- 3 बड़े
  • शिमला मिर्च- 1 बड़ी
  • कस्‍तूरी मेथी- 1 चम्‍मच
  • अदरक लहसुन पेस्‍ट- 1 चम्‍मच
  • मसाला पावडर- (धनिया पावडर, गरम मसाला और लाल मिर्च पावडर) स्‍वादअनुसार

विधि -

  1. पैन में तेल गरम करें, उसमें जीरा, कस्‍तूरी मेथी और अदरक लहसुन का पेस्‍ट मिलाएं।
  2. फिर इसमें प्‍याज डाल कर गुलाबी होने तक भूनें। उसके बाद कटी हुई शिमला मिर्च डाल कर चलाएं।
  3. फिर तुरंत ही कटे टमाटर डाल कर पकाएं।
  4. उसके बाद स्‍वीट कार्न, मसाला और नमक मिलाएं।
  5. आंच को धीमा कर के 8 मिनट तक पकाएं।
  6. अब इसे चपाती या पराठे के साथ सर्व करें।

English summary

स्‍वीट कार्न मसाला करी

Sweet corn is one of the favorite veggies. It is sweet and its natural fibre really helps in having good early mornings. Lets make Sweet Corn Masala Curry.
Desktop Bottom Promotion