For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सिर्फ वो लोग समझ सकते हैं ये बातें जिन्होंने खोया है कोई अपना

|

इंसान अपनी ज़िंदगी में ना जाने कितने लोगों से मिलता है लेकिन किस्मत कुछ ऐसे लोगों को इस सफर का हिस्सा बना देती है जिनसे आगे चलकर दूर जाने के ख्याल से भी डर लगता है। कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं जिन्हें देख कर ही उनसे दूर रहने का मन होता है मगर ऐसे भी लोग होते हैं जिनसे आप अपनी खुशियां बांटना चाहते हैं। कुछ लोग ज़िंदगी भर आपके साथ बने रहते हैं तो कुछ सिर्फ एक वक़्त के लिए आपके जीवन में आते हैं।

इस दौरान ऐसे लोगों पर ही फोकस रहता है जो दिल के बहुत करीब होते हैं। इन लोगों के साथ ज़्यादा समय बिताने का मन करता है और ऐसे ही लोग लाइफ का अहम हिस्सा बन जाते हैं।

Things Only Those Who Have Lost Loved Ones Are Able To Understand

मगर इंसान की फितरत भी ऐसी है कि वो सिर्फ अपने फायदे के बारे में सोचता है। जब इंसान उसके पास होता है तब वो उस रिश्ते की कीमत नहीं समझता है। जब ऐसे लोग ज़िंदगी से चले जाते हैं तब उन्हें झटका लगता है और अपनी गलती का एहसास होता है। आज इस लेख में हम ऐसी स्थितियों का ज़िक्र कर रहे हैं जिन्हें वो ही लोग समझ सकते हैं जिन्होंने ज़िंदगी में किसी अपने को खोया है।

1. उनके जाने से हुई कमी की वजह से होता है पछतावा

1. उनके जाने से हुई कमी की वजह से होता है पछतावा

उस व्यक्ति के आपके जीवन से चले जाने की वजह चाहे जो भी हो लेकिन आपको खुद भी कहीं ना कहीं पछतावे का भाव होता है। आपको उस व्यक्ति के साथ गुज़ारे पलों की उस वक़्त अहमियत ना करने पर खेद होता है। आप अपने रिलेशनशिप को लंबे वक़्त तक मेन्टेन नहीं कर पाए, इस बात का भी दुःख होता है। आप इन सभी बातों को अनदेखा करने को कोशिश कर सकते हैं लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं वो गम आपके साथ रहता है।

2. छोटी छोटी बातों पर रोने का मन होता है

2. छोटी छोटी बातों पर रोने का मन होता है

आप इमोशनल लेवल पर बहुत ज़्यादा कमज़ोर हो जाते हैं। ये ऐसी स्थिति होती है जब आपको कोई भी कभी भी रुला सकता है। इस वक़्त आप अतिसंवेदनशील हो जाते हैं जो आपको मज़बूत और साहसी महसूस होने से रोकता है।

Most Read:सिंगल रहने में नहीं है कोई बुराई, स्टडी में भी हुआ प्रमाणितMost Read:सिंगल रहने में नहीं है कोई बुराई, स्टडी में भी हुआ प्रमाणित

3. साथ में बिताया वक़्त ही रहता है ज़ेहन में

3. साथ में बिताया वक़्त ही रहता है ज़ेहन में

आपने जो वक़्त एक साथ बिताया है आप बस उसी के बारे में सोचते रहते हैं। आप इस सच्चाई का सामना ही नहीं करना चाहते हैं कि वो शख्स अब आपके साथ नहीं है। इस वजह से आप अपने ख्यालों की दुनिया में ही रहना पसंद करते हैं।

4. समय बीतने के बाद भी आपको उसे खोने का दर्द महसूस होता है

4. समय बीतने के बाद भी आपको उसे खोने का दर्द महसूस होता है

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कुछ दिन बीते हैं या साल। ज़िंदगी में नुकसान हुआ है और आपको उसका दर्द महसूस अब भी होता है। हां, ये ज़रूर है कि समय बीतने के साथ ये थोड़ा कम हो जाता है। लेकिन दिल और दिमाग में इसका दर्द बना रहता है और इसे इग्नोर कर पाना बहुत मुश्किल होता है।

5. दूसरों को दुःख में दिलासा देने का काम आप बेहतर ढंग से करते हैं

5. दूसरों को दुःख में दिलासा देने का काम आप बेहतर ढंग से करते हैं

आप इतना ज़्यादा दुःख झेल चुके हैं कि अब आप दूसरे दुखी लोगों को बेहतर ढंग से सांत्वना दे पाते हैं। कोई व्यक्ति किसी परेशानी से गुज़र रहा है तो आप दूसरे लोगों के मुकाबले उसकी स्थिति को अच्छे से समझ पाते हैं। आप खुद उस दर्द से गुज़र रहे हैं इसलिए आपको पता है कि जीवन में जब कठिन समय आता है तो कैसा लगता है।

Most Read:इन 5 तरीकों से अपने पार्टनर के साथ बढ़ाएं इंटिमेसीMost Read:इन 5 तरीकों से अपने पार्टनर के साथ बढ़ाएं इंटिमेसी

6. सबकुछ भुला कर आगे बढ़ना लगता है बहुत मुश्किल

6. सबकुछ भुला कर आगे बढ़ना लगता है बहुत मुश्किल

उस हानि से खुद को उबार पाना बहुत मुश्किल लगता है। आप जानते हैं कि ज़िंदगी आगे बढ़नी ही है लेकिन आप ये नहीं जान पाते हैं कि इसके साथ खुद कैसे चलें। आप ये भी जानते हैं उस क्षति के बारे में सोचते रहना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है लेकिन आपको उससे उबरने का रास्ता भी मालूम नहीं है। आप नहीं जानते कि इस स्थिति से पूरी तरह कैसे बाहर निकला जाये।

English summary

6 Things Only Those Who Have Lost Loved Ones Are Able To Understand

Here are 6 things that those who have only lost loved ones are able to understand. You live with a sense of regret about the loss. Even the smallest things will be able to break you down.
Desktop Bottom Promotion