For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दूर है आपका पार्टनर तो गिफ्ट देकर कुछ यूं जताएं अपना प्यार

|

गिफ्ट देना यकीनन अपने प्यार को जताने का एक अच्छा तरीका है। जो कपल्स एक-दूसरे के साथ होते हैं, वे तो अपने पार्टनर को गिफ्ट देकर उसे सरप्राइज कर देते हैं। लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में लोग ऐसा कम ही कर पाते हैं। वे अपने पार्टनर को सिर्फ किसी खास अवसर पर ही गिफ्ट देते हैं। हालांकि, अगर आप कभी-कभी उन्हें बिना किसी खास वजह के भी गिफ्ट देते हैं तो इससे आपका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन लंबे समय तक ऐसे ही खुशनुमा बना रहता है।

Benefits Of Gifting In A Long Distance Relationship in hindi

कुछ लोग यह सोचते हैं कि गिफ्ट देना वास्तव में एक औपचारिकता है और इसलिए कपल्स को इस तरह की औपचारिकता की जरूरत नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में अपने पार्टनर को कभी-कभी गिफ्ट देने के अपने कई फायदे हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

पार्टनर के बीच होता है कनेक्शन

जब आप एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में होते हैं तो ऐसे में अक्सर अपने पार्टनर से कनेक्टेड महसूस नहीं कर पाते हैं। हो सकता है कि आप दोनों ही अपने जीवन में अपनी मुश्किलों से जूझ रहे हों और एक-दूसरे का साथ चाहते हों। इस स्थिति में अगर आप अपने पार्टनर को कोई ऐसा गिफ्ट देते हैं, जो आपके साथ होने का अहसास करवाए। इससे दोनों पार्टनर के बीच एक कनेक्शन बिल्डअप होता है।

केयरिंग को दर्शाए

जब हम किसी से प्यार करते हैं तो यह चाहते हैं कि वह व्यक्ति खुद ब खुद इसे महसूस करे। जबकि ऐसा नहीं है। आपकी एक्टिविटीज से ही अन्य व्यक्ति को इसका अहसास होता है। मसलन, अगर आप एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में हैं और अपने पार्टनर को अक्सर गिफ्ट देते हैं तो यह उनके प्रति अपना प्यार दर्शाने का आपका एक तरीका है। इतना ही नहीं, इससे पार्टनर को ये भी अहसास होता है कि आप उसके बारे में सोच रहे हैं। ऐसे में वह दूर होते हुए हमेशा आपके बेहद पास रहता है। इस तरह आप अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन को लॉन्ग टर्म तक ऐसे ही मजबूत बनाए रख सकते हैं।

मेमोरीज को करें क्रिएट

जब कपल्स एक-दूसरे से दूर होते हैं तो ऐसे में उनके लिए अच्छी मेमोरीज क्रिएट करना मुश्किल होता है। दरअसल, वे एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिता पाते हैं और ऐसे में वे अपने रिश्ते में नई यादों को शामिल नहीं कर पाते हैं। हालांकि, अगर आप अपने पार्टनर को कभी-कभी गिफ्ट देते हैं तो ऐसे में आपको नई यादें बनाने का मौका मिलता है। आप अपने रिश्ते से जुड़ी कुछ अच्छी चीजों को ही बतौर गिफ्ट अपने पार्टनर को दें। भले ही वह गिफ्ट कितना भी छोटा या साधारण क्यों ना हो, लेकिन यह आपको दूर रहकर भी हरदम अपने पार्टनर की याद दिलाता है।

पार्टनर को मनाने का अच्छा तरीका

जब आप फिजिकली तौर पर एक-दूसरे से दूर होते हैं तो इससे आपसी मन-मुटाव की संभावना काफी बढ़ जाती है। दूर होने के कारण कई बार सही तरह से कम्युनिकेशन भी नहीं हो पाता है। कभी पार्टनर के बिजी होने के कारण तो कभी गुस्से के कारण वे एक-दूसरे से बात नहीं कर पाते हैं। ऐसे में उनके बीच की उलझनें बढ़ जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को एक प्यारे से गिफ्ट के साथ सॉरी का नोट लिखकर भेजते हैं, तो इससे सारा गुस्सा काफूर हो जाता है। ऐसे में रिश्ते में प्यार बना रहता है।

प्रशंसा करने का बेहतरीन तरीका

जब दोनों पार्टनर में से किसी भी लाइफ के कुछ अच्छा होता है तो ऐसे में वे अक्सर उसे साथ मिलकर सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। इस स्थिति में आप अपने पार्टनर को गिफ्ट दें। इस तरह आप दूर रहते हुए भी उन्हें इस बात का अहसास करवा सकते हैं कि आप हमेशा उनके साथ है। इतना ही नहीं, इस तरह आप दोनों दूर रहते हुए भी एक-दूसरे की छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

English summary

Benefits Of Gifting In A Long Distance Relationship in hindi

A long distance relationship needs lots of effort and gifting can be helpful in maintaining your relation.
Story first published: Sunday, February 5, 2023, 10:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion