For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ड्राई स्किन के लिए असेंशियल ऑयल से बनाएं फेस मास्क

कुछ असेंशियल ओयल्स में सुंदरता बढ़ाने के गुण होते हैं। इनमें मौजूद एंटीओक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल तत्व इन आवश्यक तेलों को और बेहतर बनाते हैं।

By Gauri Shankar Sharma
|

आवश्यक तेल लंबे समय से काम में आते रहे हैं, लेकिन आजकल महिलाएं ज़्यादा संख्या में स्किन केयर के लिए इन तेलों का इस्तेमाल करने लगी हैं।

कुछ असेंशियल ओयल्स में सुंदरता बढ़ाने के गुण होते हैं। इनमें मौजूद एंटीओक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल तत्व इन आवश्यक तेलों को और बेहतर बनाते हैं।

खास तौर पर जिन महिलाओं की त्वचा ड्राई है उनके लिए तो ये असेंशियल ऑयल वरदान हैं। फिर भी, कभी भी इन तेलों को सीधे बिना कुछ मिलाये त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए। इसलिए बोल्ड स्काई के माध्यम से हम आपको इन तेलों के शानदार फेस मास्क बता रहे हैं जो कि ड्राई स्किन पर असरकारक हैं।

हर महीने ये ड्राई स्किन के फेस मास्क लगाने से आपके कील मुहाँसे नहीं होंगे, त्वचा का रंग निखरेगा, आपकी त्वचा में नमी बढ़ेगी और साथ ही त्वचा के बंद रोम छिद्र भी खुलेंगे।

ध्यान दें: इस्तेमाल करने से पहले स्किन पैच टेस्ट ज़रूर कर लें कि यह आपके त्वचा पर सही है या नहीं।


1. जैतून का तेल, दूध और जोजोबा तेल

1. जैतून का तेल, दूध और जोजोबा तेल

आपको ये चाहिए:

  • 1 टी स्पून जैतून का तेल
  • 1 टी स्पून दूध
  • 2 बूंद जोजोबा असेंशियल ऑयल
  • इस्तेमाल कैसे करें:

    इस सामग्री को आपस में मिलाकर और आराम से चेहरे पर लगाएँ। इस मास्क को 10 मिनट तक रखें और फिर गगुनगुने पानी से धो लें। अपनी ड्राई स्किन को मोश्चुराइज़ करने के लिए 3 सप्ताह में इसे लगाते रहें।

     2. शहद, गुलाब जल और लेवेंडर का असेंशियल ऑयल

    2. शहद, गुलाब जल और लेवेंडर का असेंशियल ऑयल

    आपको चाहिये:

    • 1 टी स्पून शहद
    • 1 टी स्पून गुलाब जल
    • 2 बूंद लेवेंडर ऑयल
    • इस्तेमाल करने का तरीका:

      इस मिश्रण को मिलाएँ और चेहरे पर लगाएँ। इसे 10 मिनट तक रखकर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हर महीने इस्तेमाल करें और अपनी ड्राई स्किन से समस्या से निजात पाएँ।

       3. ग्वारपाठे का रस, नारियल का तेल और रोज़मेरी असेंशियल ऑयल

      3. ग्वारपाठे का रस, नारियल का तेल और रोज़मेरी असेंशियल ऑयल

      आपको चाहिए:

      • 1 टी स्पून ग्वारपाठे का रस
      • 1 टी स्पून नारियल का तेल
      • 2 बूंद रोज़मेरी ऑयल
      • कैसे इस्तेमाल करें:

        मिश्रण को मिलाएँ और चेहरे पर लगाएँ। इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे भी हर महीने इस्तेमाल करें ताकि आपकी ड्राई स्किन में नमी रहे।

        4. केला, कास्टर ऑयल और गाजर के बीजों का तेल

        4. केला, कास्टर ऑयल और गाजर के बीजों का तेल

        आपको ये चीजें चाहिए:

        • 1 छिला हुआ केला
        • 1 टी स्पून अरंडी (कैस्टर) का तेल
        • 2 बूंद गाजर के बीजों का रस
        • एक प्याले में में इस सामग्री को मिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे भी अपनी ड्राई स्किन पर हर महीने लगाएँ।

          5. ओटमील, बादाम का तेल और पेपरमिंट असेंशियल ऑयल

          5. ओटमील, बादाम का तेल और पेपरमिंट असेंशियल ऑयल

          आपको चाहिए:

          • 1 टेबल स्पून ओट मील
          • 1 टेबल स्पून बादाम का तेल
          • 2 बूंद पिपरमिंट का तेल
          • कैसे इस्तेमाल करें:

            सामग्री को मिलाकर इस फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। इसे 10 मिनट सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। अपनी ड्राई स्किन पर महीने में एक बार ज़रूर लगाएँ और इसे स्वस्थ रखें।

            6. एवाकाडो, शहद और नेरोली का तेल

            6. एवाकाडो, शहद और नेरोली का तेल

            आपको चाहिए:

            • 1 छिला हुआ एवाकाडो
            • 1 टी स्पून शहद
            • 2 बूंद नेरोली का तेल
            • छिले हुये एवेकेडो को मथ कर इसमें बाकी दोनों सामग्री मिला लें। 10 मिनट लगाकर इसे गुनगुने पानी से धो लें। महीने में एक बार इसे लगाएँ इससे मुहाँसे नहीं निकलेंगे और त्वचा में नमी रहेगी।

              7. हल्दी, नींबू और गेरेटन का तेल

              7. हल्दी, नींबू और गेरेटन का तेल

              आपको चाहिए:

              • 3 हल्दी की गांठ
              • 1 टी स्पून नींबू का रस
              • 2 2 बूंद गेरेटन का तेल
              • कैसे इस्तेमाल करें:

                मिश्रण को मिलाएँ और चेहरे पर लगाएँ। इसे 10 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे भी हर महीने इस्तेमाल करें ताकि आपकी ड्राई स्किन में नमी रहे और त्वचा जवां दिखे।

                8. एग व्हाइट, ग्लिसरीन और टी ट्री ऑयल

                8. एग व्हाइट, ग्लिसरीन और टी ट्री ऑयल

                आपको चाहिए:

                • 1 एग व्हाइट
                • 4 बूंद ग्लिसरीन
                • 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल
                • कैसे इस्तेमाल करें:

                  इस सामग्री को आपस में अच्छी तरह मिलाये। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। 5-10 मिनट तक रखें और गुनगुने पानी से इस मास्क को साफ कर लें। ड्राई स्किन के इलाज के लिए इसे 2-3 सप्ताह में लगाते रहें।

English summary

Best Essential Oil Face Masks For Dry Skin

Take a look at the best essential oils for face masks that you could use to treat dry skin.
Desktop Bottom Promotion