For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन घरेलू क्‍लींजर्स से गर्मियों के सीजन में त्‍वचा को रखे फ्रेश

आज हम आपको बताते हैं कि त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर कैसे क्लींज़र बना सकते हैं।

By Super Admin
|

त्वचा को चमकदार और तरोताज़ा बनाये रखने के लिये आपको किसी आर्टिफिशियल या केमिकल से बने क्लींजर का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है। आजकल मार्केट में कई वैरायटियों में क्लींजर उपलब्ध होते हैं जिनमें आर्टिफिशियल और हानिकारक तत्व होते हैं जोकि त्वचा को बहुत बुरी तरह से नुकसान पहुंचाते हैं। केमिकल युक्त क्लींजर का प्रयोग करने से बेहतर है कि आप घर पर ही क्लींजर बनाएं जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। आज हम आपको बताते हैं कि त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए घर पर कैसे क्लींज़र बना सकते हैं।

होममेड क्लींज़र्स की सबसे खास बात यह है कि यह आपकी त्वचा को भीतर से साफ करते हैं वो भी कोई नुकसान पहुंचाए बिना। तो चलिये जानते हैं घर पर बने क्लींज़र्स के बारे में।

सेब के सिरके से बना क्लींजर

सेब के सिरके से बना क्लींजर

सेब के सिरके से बना क्लींज़र कई तरह से त्वचा को फायदा पहुंचाता है। ये आपकी त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित रखता है और खराब त्वचा की मरम्मत करता है। सेब के सिरके से बना क्लींज़र मुहांसों और एक्ने की समस्या को दूर करता है। ये त्वचा को रूखा होने से भी बचाता है। घर पर सेब के सिरके से बना क्लींज़र बनाने के लिए एक कप में सेब का सिरका लें और उतनी ही मात्रा में पानी लें। अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस लिक्वि्ड को एक बातेल में डालें। प्रयोग करने से पहले बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं और फिर यूज़ करें।

कोकोनट मिल्क क्लींज़र

कोकोनट मिल्क क्लींज़र

सेब के सिरके से बने क्लीं ज़र की तरह ही कोकोनट मिल्क क्लींनज़र भी त्वचा को साफ करने और उसे स्वस्थ‍ रखने का एक बेहतर तरीका है। कोकोनट मिल्क में माइक्रोबियल गुण होते हैं जो त्वचा को एक्ने, मुहांसे और खराब होने से बचाता है। इससे चेहरे के बंद हुए छिद्र भी खुल जाते हैं जिससे त्वचा खुलकर सांस ले पाती है। एक कप कोकोनट मिल्कि में एक चम्मच कोकोनट ऑयल मिलाएं। इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल भी मिक्स करें। अब कॉटन के फाहे से पूरे चेहरे पर इस क्लींज़र को लगाएं।

शहद और नीबू से बना क्‍लींज़र

शहद और नीबू से बना क्‍लींज़र

शहद और नीबू में ऐसे गुण होते हैं जिनसे त्वचा की चमक बढ़ती है। ये दो घरेलू चीज़ें मृत कोशिकाओं को चेहरे से हटाती हैं और चेहरे को चमकदार और स्वस्थ बनाती हैं। नीबू में सिट्रिक एसिड होता है जोकि चेहरे के बैक्टीरिया को खत्म करता है वहीं दूसरी ओर शहद में त्वचा में नमी बनाए रखने वाले प्राकृतिक यौगिक होते हैं। शहद से स्किन मुलायम रहती है। दो चम्माच शहद में एक चम्मच फ्रेश नीबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण से हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

योगर्ट और एलोवेरा क्लींज़र

योगर्ट और एलोवेरा क्लींज़र

योगर्ट में लैक्टिक एसिड होता है जोकि त्व़चा को मुलायम और कोमल बनाता है। साथ ही योगर्ट में प्रोटीन, लैक्टिक एसिड और फाइबर भी प्रचुर मात्रा में होता है। घर पर क्लींज़र्स में से ये क्लींज़र सबसे बैस्ट रहता है। एलोवेरा जैल के साथ योगर्ट लगाने से त्वचा की चमक कई गुना बढ़ जाती है। एलोवेरा जैल में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जिससे चेहरे पर एक्ने नहीं होता और त्वचा स्वस्थ और नमीयुक्त बनी रहती है।

अन्नानास का जूस

अन्नानास का जूस

त्वचा को मुलायम, चमकदार और स्‍वस्‍थ बनाए रखने के लिए अन्नानास का जूस सबसे बेहतर नुस्खा है। अन्नानास में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के रोमछिद्रों को खोलकर स्किन को साफ रखते हैं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे और एक्ने भी दूर होते हैं। अन्नानास के जूस से त्वचा तरोताज़ा भी बनी रहती है। थोड़ा-सा अन्नानास का जूस लें और इसमें एक चम्मच नीबू का रस मिलाएं। क्लींज़र बनाते समय अन्नानास के जूस और नीबू के रस की मात्रा 3:1 रखें। अब इस होममेड क्लींज़र को कॉटन बॉल्‍ा से चेहरे पर लगाएं और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।

ऑलिव ऑयल से बना क्‍लींज़र

ऑलिव ऑयल से बना क्‍लींज़र

ऑलिव ऑयल में अच्छे फैट्स होते हैं जोकि आपकी स्किन की अच्छी तरह से देखभाल करते हैं। आधा कप ऑलिव ऑयल में एक चौथाई चम्मच सेब का सिरका मिलाएं। इसमें एक चम्मच नीबू का रस और दो चम्मच पानी डालें। अब इन सब चीज़ों को एकसाथ अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को एक बोतल में भरकर बंद कर दें। कॉटन बॉल से इस क्लींज़र को अपने चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस क्लींज़र से त्वचा स्वस्थ, चमकदार और जवां बनती है।

पपीते का जूस

पपीते का जूस

पपीते में प्रोटीन, न्यूट्रिएंट्स और फाइबर होते हैं जो त्वचा को कई तरह से फायदा पहुचाते हैं। रूखी, खुजली और सूजन वाली त्वचा के लिए पपीते का जूस बहुत फायदेमंद साबित होता है। घर पर पपीते का क्लींज़र बनाने के लिए आधा कप पपीते का जूस में एक चौथाई कप सेब का जूस मिलाएं। इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल और आधा कप पानी और एक चम्मच नीबू का रस भी मिलाएं। इन सब चीज़ों को अच्छी तरह से एकसाथ मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। पपीते के जूस से बना होममेड क्‍लींज़र स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

English summary

इन घरेलू क्‍लींजर्स से गर्मियों के सीजन में त्‍वचा को रखे फ्रेश

Take a look at some of the amazing homemade cleansers to pamper your skin in summer season.
Desktop Bottom Promotion