For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें दिल्ली की फैशनेबल शादियों में क्‍या पहने

By Super
|

त्योहारों के मौसम के बाद, बारी आती है शादी के सीज़न की। एक तरफ आपकी नन्दन की शादी है तो दूसरी ओर आपकी सहेली की। कोई एक शहर में रहता है, कोई दूसरे शहर में। आप चाहें कितने ही मशगूल क्यों ना हों शादी पर पहुंचना लाजमी है। लेकिन जब शादी दिल्ली जैसे बडे़ शहर में हो तब आपकी परेशानी बढ सकती है।

दिल्ली में लोग जितना कमाते हैं उससे अधिक शादियों में लुटाते हैं। दिल्ली की शादियों में संगीत, खाना, सजावट एवं लिबास पर पूरा ध्यान दिया जाता है। इन शादियों में आपको तरह-तरह के व्यंजन चखने के लिए मिलेंगे। लोगों की पोशाक व स्टाइलिंग आपको हैरान कर सकती है। यहां 5 अलग-अलग फंगशनों के लिए आपको 5 अलग तरह के जोडे तैयार करने होंगे।

आज हम आपको दिल्ली की फैशनेबल शादियों से रूबरू कराएं। साथ ही, हम आपको किस अवसर पर क्या पहने इससे संबंधित जानकारी भी देंगे।

दिल्‍ली की शादी के लिये फैशनेबल टिप्‍स

got-a-wedding-to-attend-in-delhi-steal-these-wardrobe

Image Courtesy- Pinterest

1 संगीन पर अनारकली लहंगा या सूट पहनें
संगीन के फंगशन से शादी के प्रोग्रामों की शुरूआत होती है। इस दिन आपको केवल नाचने व गाने में ही ज़ोर नहीं लगाना बल्कि अपनी पोशाक से यह दिखाना है कि आप भी किसी से कम नहीं हैं। खुद को एक डेल्ली लूक देने के लिए आप कोई खूबसूरत सा अनारकली लहंगा या सूट चुनें जिस पर कढ़ाई या फीते का काम किया गया हो।

got-a-wedding-to-attend-in-delhi-steal-these-wardrobe1

Image Courtesy- Pinterest
2 मेहंदी पर सलवार कमीज़
हालांकि मेहंदी का फंगशन केवल औरतों का होता है तथा इस दिन ज्यादा धूमधड़ाका नहीं होता। महिलाएं अपनी हथेलिओं पर मेहंदी लगाने में व्यस्त होती हैं। यदि आप इस दिन भारी भरकम पोशाक पहनेंगी तो आपकी मेहंदी का डिज़ाइन खराब हो सकता है। हमारी सलाह है कि आप कोई सुंदर सा कम वजनदार सलवार कमीज़ सूट पहनें।

got-a-wedding-to-attend-in-delhi-steal-these-wardrobe2

Image Courtesy- Pinterest

3 शादी पर एक पारंपरिक पोशाक
आप अपनी पसंद अनुसार पहनावे का चयन कर सकती हैं। परंतु यदि आप दिल्ली की शादियों का हिस्सा बनना चाहती हैं तो लहंगे का चयन सही रहेगा। परंतु याद रहे कि आपके लहंगे का रंग ज्यादा भडकीला ना हो। अतः आपकी पोशाक हल्के रंगी कि किंतु शानदार कढाई वाली होनी चाहिए।

got-a-wedding-to-attend-in-delhi-steal-these-wardrobe4

Image Courtesy- Pinterest
4 रिसेप्शन पर गाउन
आज हमारे कई पारंपरिक लिबास बड़े क्लासी व स्टाइलिश हो चुके हैं। जहां पहले महिलाओं के पास साड़ी या लहंगे के बीच चुनने का विकल्प था। अब उनके लिए साड़ी गाउन व इंडो-वेस्टर्न शैली के कपडे बाजार में उपलब्ध हो रहे हैं। ऐसी पोशाक से आप अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं। इसके अलावा, यह चलन दिल्ली की शादियों में काफी लोकप्रिय होता जा रहा है।

यह दिल्ली की शादियों के फैशन से जुडी कुछ जानकारी थी। अगले लेख में हम किसी अन्य राज्य के वेडिंग स्टाइल से जुडी जानकारी सांझा करेंगे परंतु उससे पहले नीचे टिप्पणी लिखना ना भूलें।

English summary

देखें दिल्ली की फैशनेबल शादियों में क्‍या पहने?

For the wedding opt for pastel colours because they are always trending in a typical Delhi wedding. Embroidered or embellished pastel colour lehenga is always a yes to don at the mandap. This wedding season dazzle in pastel hues.
Desktop Bottom Promotion