For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्लास्टिक की बोतल से सजाएं अपना घर

|

आप अपने घर को प्‍लास्‍टिक की बोतल से एक नया अंदाज दे सकती हैं। कई लोग पुरानी बोतलों को फेंक देते हैं तो, वहीं पर कई लोग उसी पुरानी बोतलों को नया डिजाइन दे कर उस पर रंग बिरंगे आकार दे कर उसे कमरों में सजा लेते हैं। प्‍लास्‍टिक की बोतल को फिर से इस्‍तमाल करने का मन है तो, हम आपको बताएंगे कि आप इससे क्‍या-क्‍या बना सकती हैं। आप इसे सजाने के लिये कलर फुल पेपर, ग्‍लिटर, कार्डबोर्ड या शीशे आदि लगा सकती हैं। अगर आपको अपने पूर घर का लुक बदलना हो तो आप 3 या 4 खाली बोतल का प्रयोग करें। पर हां ज्‍यादा पुरानी बोतलो का प्रयोग न करें क्‍योंकि हो सकता है कि वह कमजोर हो चुकी हों। वेपोरब के इन इस्तेमाल के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप

 Home Decor Tips Using Plastic Bottles

प्लास्टिक की बोतल से सजाएं अपना घर

1. फूल रखने के लिये
अगर आपके पास फूल रखने के लिये वास न हो तब आप किसी भी प्लास्टिक की बोतल को बीच से काट कर उसे किसी भी ब्राइट रंग से पेंट कर दें। फिर उसमें पानी भर दें और उसमें फूल सजा लें।

2. पेन स्टैंड
आप बोतल को काट कर के पेन स्टैंड भी बना सकती हैं। इससे आपको पेन इधर उथर ढूंढने की जरुरत नहीं पडेगी।

3. गहने रखने के लिये
कोई सुंदर सी प्लास्टिक बोतल ले कर उसका बेस काट लें, फिर उसे रंग बिरंगे कलर से पेंट कर लें। आप अलग अलग बेस को तरह तरह की ज्वैलरी रखने के लिये प्रयोग कर सकती हैं।

4. पॉट की तरह
कई लोग प्लास्टिक की बोतल में मनी प्लांट के पौधे या उसे हैंगिंग पॉट बना कर टांग देते हैं। आप इस पर मन चाहा रंग भर सकती हैं।

English summary

Home Decor Tips Using Plastic Bottles

To redefine the look of your home using plastic bottles, you will need at least 3 to 4 empty bottles. Using too old bottles is a bad idea as too much of a ripple effect from the bottle will seem shabby.
Desktop Bottom Promotion