For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इन संकेतों से पहचानें कि आपकी बीवी आप से ऊब चुकी हैं..

इन बातों से जाने कि आपकी पत्नी आपकी तरफ पहले जैसी आकर्षित नहीं है, ये जानने के लिए आगे पढ़ें......

By Pooja Joshi
|

क्या आपको याद है अपनी पत्नी की प्यार भरी निगाहें ? क्या उसकी आंखें अब भी उसी तरह चमकती है जैसे कि आपके द्वारा चुटकुला सुनाने पर हंसते समय चमकती थी। सुबह जब आप दोनों उठते है तो क्या उसके होठों पर वहीं पुरानी मुस्कुराहट नजर आती है ? यदि आपका जवाब हां है तो खुश हो जाइए क्यूंकि आपका रिश्ता सुरक्षित है। लेकिन अगर आपका जवाब ना है या इसको लेकर आप अस्पष्‍ट है तो जानकर आश्‍चर्य होगा कि ये संकेत है कि आपकी पत्नी अब आपको प्यार नहीं करती।

ये संकेत बहुत छोटे-छोटे होते है और अक्सर इन पर गौर नहीं किया जाता। जैसे-जैसे समय गुजरता है, हम घरेलू और ऑफिस के काम में डूब जाते है और एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते।

जिसके बाद बच्चों या घर के अन्य मामलों पर ही कपल के बीच बातचीत होती है ऐसे में प्यार कहीं पीछे छूट जाता है। कई बार, ऐसी स्थिति होती है कि प्यार में जाे जोश या उत्साह जो आप एक-दूसरे के साथ साझा करते थे वो अपनी गर्माहट खो देता है। अगर आपकी पत्नी आपसे प्यार नहीं करती और इस शादी से संतुष्‍ट नहीं है तो ऐसी स्थिति बन सकती है कि वो आपको धोखा दें। अतः अपनी आंखें खुली रखें और इस तरह के हालात होने से पहले ही इसे रोक लें। ये जानने के लिए आगे पढ़ें.......

एक बार अगर आपने समस्याओं को पहचान लिया तो आप उसे सुधारने की काेशिश कर सकते है और अपनी शादीशुदा जिंदगी की गाड़ी को पटरी पर ला सकते है।

अब वो बातचीत नहीं करती

अब वो बातचीत नहीं करती

कम्यूनिकेशन किसी भी संबंध का अभिन्न अंग है। एक हेल्दी रिलेशनशिप में बंधे भागीदार अपनी जिंदगी की हर एक बात को एक-दूसरे से साझा करते है। वे एक-दूसरे को बताते है कि वो कैसा महसूस करते है और एक-दूसरे से कितना प्यार करते है। लेकिन अगर आपकी पत्नी के पास बातचीत करने के लिए बच्चों या किराणा के सामान की सूची ही केवलमात्र विषय है, तो सावधान हो जाए क्यूंकि इससे ये संकेत मिलता है कि आपका साथी आपकी ओर आकर्षित नहीं है। इस तरह की स्थिति में आप उससे बात कर सकते है और उसे बताए कि आप उसे कितना प्यार करते है। ऐसा करने से आपकी लव लाइफ में निश्चित रूप से बदलाव आएगा।

वो हमेशा खुद में व्यस्त रहती है

वो हमेशा खुद में व्यस्त रहती है

अगर वो अक्सर खुद में डूबी रहती है, तो सचेत रहें। पार्टनर्स को एक-दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। यदि वह सिर्फ अपने हित को लेकर चिंतित है तो ये जान लें कि अब उसके लिए इस रिश्‍ते में प्यार की अधिक अहमियत नहीं है।

वह आपको अक्सर अपमानित करती है

वह आपको अक्सर अपमानित करती है

असहमति किसी भी संबंध में आम बात है, लेकिन एक-दूसरे का अनादर करना उपयुक्त नहीं है। प्यार एक-दूसरे के प्रति सम्मान से पैदा होता है और अगर वो अक्सर आपका अपमान करती है, तो ये आपके लिए चेतावनी की घंटी बज गई है।

वो आपको बदलती है, बदतर के लिए

वो आपको बदलती है, बदतर के लिए

शादी के बाद सभी में बदलाव आता है, ज्यादातर ये बदलाव अच्छा होता है। हर पार्टनर इस रिश्‍ते में अपना योगदान देता है और अपने साथी के अनुरूप खुद को ढाल लेता है। ऐसा अक्सर एक-दूसरे से प्यार होने के कारण होता है। लेकिन जब इस रिश्‍ते में प्यार नहीं रहता तो रिश्‍ते में जहर घुल जाता है। यदि आप खुद को बुरी आदतों और हानिकर परिवर्तनों के प्रति पथभ्रष्‍ट देखते हैं, तो ये आपकी पत्नी के आपके प्रति इस उदासीन रवैये के कारण हो सकता है।

वो आपको अपनी किसी भी योजना में श्‍ाामिल नहीं करती है

वो आपको अपनी किसी भी योजना में श्‍ाामिल नहीं करती है

आप भले ही कपल हो लेकिन हर एक पार्टनर अक्सर खुद के लिए कुछ योजना बनाता है। लेकिन अगर आपके केस में ऐसा होता हो कि आपकी पत्नी अपनी योजना में अब आपको शामिल नहीं करती और आपको नजरअंदाज करती है तो ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्यूंकि वो आपके साथ समय नहीं बिताना चाहती।

वह आपकी और आपसे जुड़ी चीजों की परवाह नहीं करती

वह आपकी और आपसे जुड़ी चीजों की परवाह नहीं करती

एक कपल के तौर पर आप एक यूनिट है। आपको एक-दूसरे और एक-दूसरे से जुड़ी अन्य चीजों का ख्याल रखना चाहिए। अगर आपकी पत्नी आपको या आपसे जुड़ी चीजों को अनदेखा करने का फैसला करती है तो इसका मतलब ये है कि अब आपके रिष्ते में प्यार नहीं बचा है।

वे आपके करीबी समूह को अनदेखा करती है

वे आपके करीबी समूह को अनदेखा करती है

अगर कोई आपको प्यार करता है, तो वो निश्चित रूप से आपके करीबी दोस्तों और रिश्‍तेदारों से भी प्यार करेगा। वो उनके प्यार के लिए तरसेगी। लेकिन अगर वो उन्हें अनदेखा करती है, तो संभवतः इसके पीछे का कारण ये है कि अब वो आपसे प्यार नहीं करती।

वह आपकी तुलना में दूसरों से बेहतर व्यवहार करती है

वह आपकी तुलना में दूसरों से बेहतर व्यवहार करती है

उसके पति होने के नाते, आप उसके ध्यान और देखभाल के हकदार है। लेकिन अगर वो अपनी सीमाओं से परे आपकी तुलना में दूसरों से ज्यादा अच्छे से बर्ताव करती है, तो ये शायद उन संकेतों में से एक हो सकता है कि आपकी पत्नी की रूचि अब आपमें नहीं है।

वो सिर्फ खासमौकों पर अपने प्यार का इजहार करती है

वो सिर्फ खासमौकों पर अपने प्यार का इजहार करती है

छोटे उपहार और कार्ड जो कपल एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को अभिव्यक्त करने के लिए साझा करते है यदि वे सिर्फ जन्मदिन और शादी की वर्षगांठ तक सीमित हो जाए तो शायद ये एक संकेत है कि आपकी पत्नी आपसे अब पहले जैसा प्यार नहीं करती।

English summary

इन संकेतों से पहचानें कि आपकी बीवी आप से ऊब चुकी हैं..

The signs your wife is not attracted to you must be noticed immediately or at least as soon as possible. Read on to know more.
Desktop Bottom Promotion