For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मासिक राशिफल: इन राशियों के लिए रहेगा नवंबर का महीना कुछ खास

|

अगर आपको अपने भविष्य की चिंता है और आप ये सोच रहे हैं कि आने वाला समय कैसा होगा तो हम आपके लिए आपका मासिक राशिफल लेकर आए हैं। यहां आपको आने वाले 30 दिनों से जुड़ी हर छोटी बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। आइए जानते हैं क्या है इस माह आपके भाग्य में।

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

यह माह कई मामलों में आपके लिए बेहतर साबित होगा। आप अपने काम और निजी जीवन में संतुलन बनाकर चलेंगे ताकि आपकी योजनाओं में किसी तरह की कोई बाधा ना आए। माह के आरम्भ में आपको पैसों को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है। काफी भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। इस समय आप स्वयं को काफी उलझा हुआ महसूस करेंगे लेकिन धीरे धीरे परिस्थिति में सुधार नजर आएगा और आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सफल रहेंगे। इस अवधि में आप अपने कामकाज को लेकर काफी सजग रहेंगे और अपने प्रयास जारी रखेंगे। अगर आप नौकरी करते हैं और खुद का कोई छोटा सा साइड बिजनस करना चाहते हैं तो इस माह आपको कामयाबी मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर इस दौरान यदि आप कोई बड़ा आर्थिक लेन देन करते हैं तो आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत है अन्यथा पैसों की हेरा फेरी हो सकती है। पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। घर के सदस्यों के साथ आपकी तनातनी रहेगी। आपको अपनों पर भरोसा मजबूत बनाने की जरूरत है, साथ ही सभी के साथ मेलजोल बढ़ाने की कोशिश करें। इस दौरान वैवाहिक जीवन में स्थिति अनुकूल रहेगी। हालांकि कुछ समय के लिए आपके प्रिय आपसे कुछ नाराज रहेंगे लेकिन जल्द ही उनकी नाराजगी दूर भी हो जाएगी। प्रेम संबंधों के लिए यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो इस अवधि में आपको अपने दिल की बात कहने का मौका मिल सकता है। इस बात की भी प्रबल संभावना है कि आपको जवाब सकारात्मक मिलेगा। सेहत की बात करें तो इस माह सेहत से जुडी छोटी मोटी परेशानियां आ सकती है। आप सर्दी जुकाम या किसी इन्फेक्शन का भी शिकार हो सकते हैं इसलिए अपना ध्यान रखें।

राशि तत्व: अग्नि

राशि स्वामी: मंगल

शुभ अंक: 11, 24,38, 42, 56

शुभ दिन: बुधवार, गुरुवार, रविवार, मंगलवार

शुभ रंग: नीला, पीला, सफेद, हरा

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह माह बहुत ही लाभदायक रहेगा। आपकी लगातार मेहनत और कोशिशों का अच्छा फल इस दौरान आपको मिलने की प्रबल संभावना है। आपके हाथ कुछ अच्छे मौके लग सकते हैं जो आपकी जिंदगी को बदल देंगे। यदि आप बेरोजगार हैं तो इस माह आपको कोई बढ़िया नौकरी मिल सकती है। सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले लोगों को भी इस अवधि में सफलता मिलने का योग बन रहा है। व्यापार से जुड़े जातकों को भी इस माह लाभ प्राप्त हो सकता है। यदि आप किसी कोट कचहरी के मामले में फंसे हुए थे तो इस दौरान आपको इससे छुटकारा मिल सकता है। फैसला आपके पक्ष में आने से आपका कोई महत्वपूर्ण अटका हुआ काम बन जाएगा। इस समय आपको व्यापार को लेकर छोटी छोटी कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। ये यात्राएं आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी। पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस माह आपको परिजनों के साथ समय बिताने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाएगा। आप अपने काम में इतने व्यस्त रहेंगे कि स्वयं के लिए भी समय निकालना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा। माह के मध्य में आपको कुछ परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है। आपका जिद्दी और उग्र स्वभाव आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है इसलिए आपको संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। पैसों के मामले में इस माह भाग्य आपका अच्छा साथ देगा। आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे आपको उतना ही अच्छा फल मिलेगा। इस माह सेहत को लेकर कुछ खास परेशानियां नहीं आएगी लेकिन आप किसी तरह की लापरवाही ना करें।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ अंक: 12, 27, 33, 49, 51, 66

शुभ दिन: बुधवार, रविवार, मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग: भूरा, गुलाबी, सफेद, नीला

मिथुन (मई 20 से जून 20):

मिथुन (मई 20 से जून 20):

इस माह आपके पारिवारिक जीवन में अचानक कोई बड़ा बवाल खड़ा हो सकता है। बाहर वालों की दखलंदाजी के कारण घर में कलह होने की संभावना है जिससे आपका तनाव बढ़ सकता है। इस दौरान आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। साथ ही जल्दबाजी में भी कोई निर्णय ना लें अन्यथा यह भविष्य में आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस समय आपको कुसंगति से भी बचने की सलाह दी जाती है, नहीं तो आप स्वयं को किसी बड़ी मुसीबत में डाल लेंगे। कोट कचहरी के मामले के लिए यह समय ठीक नहीं है। आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है लेकिन परिणाम अच्छे नहीं मिल पाएंगे। कामकाज के मोर्चे पर यह समय शुभ नजर आ रहा है। नौकरी हो या व्यापार, आपको सफलता मिलने के आसार हैं। अगर आप नौकरी करते हैं तो इस समय आपको कोई महत्वपूर्ण काम पूरा करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हो सकता है आपके वरिष्ठ आपका कोई इम्तिहान ले रहे हों। यदि आप इस काम में सफल होते हैं तो जल्द ही आपकी बड़ी तरक्की हो सकती है। वहीं व्यापार करने वाले जातक अपने व्यवसाय को विस्तार देंगे। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में आपको विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने पुराने संपर्कों और पहचानों से भरपूर फायदा मिलेगा। माह के अंत में आप कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। प्रॉपर्टी के क्षेत्र में निवेश करना आपके लिए लाभदायक रहेगा। सेहत की बात करें तो इस माह उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। आपको काम के साथ आराम पर भी ध्यान देना चाहिए। साथ ही इस अवधि में वाहन का प्रयोग करते समय खास ध्यान रखें।

राशि तत्व: वायु

राशि स्वामी: बुध

शुभ अंक: 4, 16, 23, 35, 43, 50

शुभ दिन: सोमवार, शुक्रवार, मंगलवार, गुरूवार

शुभ रंग: पीला, गुलाबी, नीला, हरा

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

कुछ मामलों में यह माह आपके लिए निराशाजनक रहेगा। कई बार आप बिना सोचे समझे दूसरों पर भरोसा कर बैठते हैं जिसका गलत परिणाम आपको भुगतना पड़ता है। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने महत्वपूर्ण कार्य स्वयं ही निपटाने की कोशिश करें अन्यथा आपके लिए मुश्किल हो सकती है। भाग्य के सहारे या दूसरों के भरोसे आप अपना कोई भी काम ना छोड़े। इस माह आप अपनी योजनाओं में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही कामकाज के क्षेत्र को बेहतर दिशा दे सकते हैं। हो सकता है इस माह छोटे से छोटे काम को भी पूरा करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़े लेकिन इससे आप चिंतित ना हों। आपकी यह मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी बल्कि आने वाले समय में इसका अच्छा फल आपको मिलेगा। अगर आप नौकरी करते हैं तो इस माह आपका प्रमोशन हो सकता है। आपके प्रदर्शन को देखते हुए आपके उच्च अधिकारी ये महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। माह का मध्य आपके लिए काफी तनावपूर्ण रहेगा। निजी जीवन में एक के बाद एक परेशानियां खड़ी होती नजर आएंगी। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अपने घर के सदस्यों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें। बात बात पर आपके उग्र होने की आदत के कारण घर की शांति भंग हो सकती है। वैवाहिक जीवन में भी आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव बना रहेगा। उन्हें समझाने के आपके सारे प्रयास विफल हो सकते हैं। इस माह पैसों की स्थिति में कुछ गिरावट आ सकती है। आपको सोच समझकर अपने आर्थिक निर्णय लेने होंगे। सेहत की बात करें तो ज्यादा चिंता के कारण आप मानसिक अशांति का अनुभव करेंगे।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: चंद्रमा

शुभ अंक: 9, 13, 20, 38, 45, 58, 63

शुभ दिन: मंगलवार, सोमवार, शनिवार, बुधवार

शुभ रंग: हल्का हरा, आसमानी, क्रीम, सफेद

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

प्यार मोहब्बत के मामले में इस माह आप काफी संतुष्ट रहेंगे। आप महसूस करेंगे कि आपका पार्टनर आपके लिए कितना परफेक्ट है। एक दूसरे के साथ मुलाकात करने के आपको कई मौके मिलेंगे जिसका आप भरपूर आनंद उठाएंगे। इतना ही नहीं, इस अवधि में आपकी नजदीकियां भी बढ़ेगी और आप अपने मन की बातें भी शेयर करेंगे। वहीं शादीशुदा जोड़ों के लिए भी यह माह ठीक रहेगा। बीच बीच में जीवनसाथी के साथ आपकी छोटी मोटी नोकझोंक हो सकती है लेकिन कोई बड़ा झगड़ा नहीं होगा। इस दौरान आप अपना हर छोटा बड़ा फैसला अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर लेंगे। अपना भरोसा एकदूसरे पर बनाए रखें ताकि आपके संबंध में भी मजबूती बनी रहे। इस माह आपके पिता के साथ कुछ अनबन संभव है। अचानक किसी बात को लेकर घर में बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है जिससे आपका तनाव बढ़ सकता है। इस दौरान आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी जाती है अन्यथा जोश में आप कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसके लिए भविष्य में आपको पछताना पड़े। यदि इस समय आप कोई ठोस कदम उठाते हैं तो अपने परिजनों को ध्यान में रखकर ही अपना यह कदम आगे बढ़ाएं। बेहतर होगा आप परिवार को एक साथ जोड़कर रखें क्योंकि अपनों का साथ मिलने से आप बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना आसानी से कर सकते हैं। पैसों की स्थिति में इस माह सुधार आ सकता है। आपको पैतृक संपत्ति से जुड़ा लाभ मिलने के आसार हैं। सेहत की बात करें तो इस माह पेट से जुड़ा कोई पुराना रोग उभर सकता है, आपको सम्भलकर रहना होगा।

राशि तत्व: अग्नि

राशि स्वामी: सूर्य

शुभ अंक: 5, 21, 30, 44, 59, 64

शुभ दिन: मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार

शुभ रंग: भूरा, पीला, गहरा लाल, नीला

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

कार्यक्षेत्र में इस माह आप बहुत ही कठिन परिश्रम करेंगे। आप महसूस करेंगे कि आप एकदम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अगर आप नौकरी करते हैं तो यह माह आपके लिए बहुत ही व्यस्त रहने वाला है। आप अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर छोटी छोटी यात्राएं भी कर सकते हैं। हालांकि इससे आपको थकान भी काफी रहेगी लेकिन आप अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे। वैसे भी आप जिद्दी स्वभाव के होते हैं। एक बार जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं। आपकी यह आदत जल्द ही आपको कोई बड़ी सफलता दिला सकती है। व्यापार करने वाले लोगों को इस माह छोटे छोटे कई लाभ मिलने के आसार हैं लेकिन इस दौरान आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेना से बचना होगा। यदि आप किसी नए काम में निवेश की योजना बना रहे हैं तो पहले अपनी ओर से पूरी तरह आश्वस्त हो जाएं कि आप जो कर रहे हैं वो सही है या नहीं अन्यथा बाद में पछताने से कोई फायदा नहीं होगा। इस माह घर परिवार में खुशियों का आगमन होगा। आपके घर में शादी ब्याह जैसा कोई मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा। घर का माहौल काफी अच्छा रहेगा। अपनों का साथ और प्रेम मिलने से आप भी काफी प्रसन्न और संतुष्ट रहेंगे। माह के अंत में अचानक पैसों को लेकर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कोई बनता हुआ काम बिगड़ने से आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है। सेहत के मामले में यह माह सामान्य रहेगा।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: बुध

शुभ अंक: 4, 9, 18, 25

शुभ दिन: रविवार, मंगलवार, शुक्रवार, गुरूवार, बुधवार

शुभ रंग: हल्का पीला, क्रीम, आसमानी, हरा, मैरून

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

इस माह आपको जल्दबाजी करने से बचने की सलाह दी जाती है। अपने फैसले ठीक तरह से सोच विचार करके और धैर्यपूर्वक लें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में अचानक कुछ बढ़िया मौके मिल सकते हैं। अगर आप नौकरी करते हैं और अपनी वर्तमान नौकरी से खुश नहीं हैं तो आपको किसी अच्छी कंम्पनी से जॉब ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा इस माह विदेश यात्रा का भी योग बन रहा है। आपकी यह यात्रा आपके लिए सफलता के मार्ग खोलेगी। वहीं दूसरी ओर नौकरी करने वाले जातकों के लिए माह की शुरुआत कुछ खास नहीं होगी लेकिन धीरे धीरे चीजें आपके पक्ष में रुख करती नजर आएगी। छोटे ही सही लेकिन आपको फायदे मिलेंगे। हालांकि व्यापार को विस्तार देने के लिए यह समय उचित नहीं है। आपको कुछ समय और इंतजार करने की जरूरत है। अगर आप नौकरी के साथ साथ व्यापार भी कर रहे हैं तो इस माह आप कोई छोटा मोटा निवेश कर सकते हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए यदि आप कोई प्रयास कर रहे हैं तो इस अवधि में आपको सफलता मिलने का योग बन रहा है। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। आपसी सामंजस्य बेहतर होगा और आपके सुखों में वृद्धि होगी। वहीं प्रेमी जोड़ों के लिए यह माह उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। छोटी छोटी बातों पर आपकी तकरार आपके रिश्ते में कड़वाहट ला सकती है। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई आपके पार्टनर आप दोनों के रिश्ते को लेकर गंभीर हैं। इस माह सेहत आपकी नरम गरम रहेगी।

राशि तत्व: वायु

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ अंक: 6, 14, 25, 39, 47, 56, 61

शुभ दिन: शुक्रवार, बुधवार, सोमवार, रविवार

शुभ रंग: लाल, हरा, गुलाबी, नीला, सफेद

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

यह माह आपके लिए मिलाजुला रहेगा। महीने के शुरूआती दिन आपके लिए काफी अच्छे रहेंगे। पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन माह के मध्य से आप स्वयं को परेशानियों में घिरा हुआ पाएंगे। सबसे पहले बात करते हैं आपके कामकाज की, इस अवधि में आपको असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार कर रहे लोगों को कोई भारी नुकसान हो सकता है। अगर आप अपना व्यापार साझेदारी में कर रहे हैं तो इस दौरान झगड़े झंझट के कारण आपकी यह साझेदारी टूट भी सकती है। आप चाहे तो परिस्थिति को बेहतर बना सकते हैं। आपको बस उत्तेजित होकर कोई भी काम करने से बचना होगा। परिजनों के साथ भी आप अपने संबंध अच्छे रखने की कोशिश करें। आपको कब किसकी जरूरत पड़ जाए यह आप नहीं जानते। वैसे भी आपके अपने आपका भला ही चाहते हैं इसलिए आपको सबके लिए अच्छी भावना रखने की आवश्यकता है। जीवनसाथी के प्रति इस दौरान आपका लगाव बढ़ेगा। मुश्किल समय में भी वे आपके साथ खड़े रहेंगे। हालांकि आपकी कुछ बातों से वे सहमत नहीं रहेंगे लेकिन आप दोनों के बीच तालमेल बढ़िया रहने से आप एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। माह के अंत में आपके घर में किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। मुमकिन है इस अवधि में आपके छोटे भाई या बहन के लिए विवाह का प्रस्ताव आए। पैसों के मामले में किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। सेहत की बात करें तो इस माह छोटी छोटी परेशानियों को अनदेखा ना करें अन्यथा आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: मंगल और प्लूटो

शुभ अंक: 2, 15, 26, 37, 49, 56

शुभ दिन: सोमवार, बुधवार, मंगलवार, रविवार

शुभ रंग: नारंगी, जामुनी, भूरा, गहरा लाल

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

इस बात की प्रबल संभावना है कि यह माह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। सुख सुविधा की चीजों में वृद्धि होगी। इस दौरान आपकी हर छोटी बड़ी जरूरत पूरी होगी। मन शांत और संतुष्ट रहेगा। ऐसी ही स्थिति बनी रहे इसके लिए आपको किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रहने की जरूरत है अन्यथा अनावश्यक तनाव के कारण आपका ध्यान आपके महत्वपूर्ण कार्यों से हट सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। बेरोजगार जातकों को रोजगार मिलने की पूरी संभावना है। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इस अवधि में आपको सफलता मिल सकती है। व्यापार करने वाले लोगों को भी अच्छी कामयाबी मिल सकती है। अगर आप अपने नए व्यापार के लिए बैंक से लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं तो इस माह आपकी पैसों से जुड़ी समस्या दूर होगी क्योंकि बिना किसी बाधा के आपको यह लोन मिल जाएगा। वहीं दूसरी ओर आपको यह भी सलाह दी जाती है कि आप अपने खर्चों पर भी लगाम लगाकर रखें। उतना ही खर्च करें जितनी जरूरत हो। वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा। जीवनसाथी के साथ इस दौरान आप कोई लंबी यात्रा कर सकते हैं। अगर आप अविवाहित हैं तो इस समय आपके विवाह का योग बन रहा है। माता पिता के साथ संबंध मधुर रहेंगे और उनका पूरा समर्थन आपको मिलेगा। माह के अंत में शत्रु पक्ष सक्रिय रहेगा। आपकी छोटी सी लापरवाही आप पर भरी पड़ सकती हैं इसलिए इस समय आप सावधान रहें। सेहत की दृष्टि से यह माह ठीक ठाक रहेगा। किसी तरह की बड़ी समस्या नहीं होगी।

राशि तत्व: अग्नि

राशि स्वामी: बृहस्पति

शुभ अंक: 1, 7, 15, 23, 34, 45, 54

शुभ दिन: रविवार, शनिवार, गुरुवार, मंगलवार

शुभ रंग: पीला, मैरून, गहरा हरा, नीला

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

विद्यार्थियों के लिए यह माह बहुत ही शुभ रहेगा। पढ़ाई लिखाई में आपकी रूचि बढ़ेगी और आप काफी कठिन परिश्रम करेंगे। इस दौरान आपको अपने गुरुजनों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है तो इस अवधि में आपका प्लेसमेंट हो सकता है, विशेष रूप से तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को इस समय अच्छे फल की प्राप्ति हो सकती है। रोमांटिक लाइफ की बात करें तो इस माह आप अपने पार्टनर के साथ काफी अच्छा समय बिता पाएंगे। एकदूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने से आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा। साथ ही आपका प्रेम भी गहरा होगा। आप दोनों खुलकर अपने मन की बातें करेंगे। अगर आप शादीशुदा हैं तो इस अवधि में जीवनसाथी की ओर से कुछ तनाव संभव हैं। उनका रहस्मयी बर्ताव आपको परेशान कर सकता है। आप महसूस करेंगे कि वे आपसे दूर हो रहे हैं। ऐसे में आपको उनसे बातचीत करनी चाहिए ताकि आप समस्या की जड़ तक पहुंच सकें। यदि आप अपने घर का माहौल ठीक रखना चाहते हैं तो आपको अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर रहना होगा। वैसे भी परिवार में आने वाले हर उतार चढ़ाव को आपने देखा है इसलिए परिस्थितियों को संभालना जानते हैं। पैसों की स्थिति इस माह ठीक रहेगी। अगर आप व्यवसाय करते हैं तो इस माह अच्छे लाभ मिलने की संभावना है लेकिन माह के अंत में सेहत से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिससे आपका खर्चा काफी बढ़ सकता है।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: शनि

शुभ अंक: 8, 16, 24, 38, 45, 50, 66

शुभ दिन: बुधवार, सोमवार, शनिवार, रविवार

शुभ रंग: सफेद, गुलाबी, आसमानी, भूरा

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह माह काफी अच्छा रहेगा। माह की शुरुआत में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। यदि आप उच्च पद की प्राप्ति और वेतन वृद्धि चाहते हैं तो इस माह आपको सफलता मिलने के आसार हैं। मुमकिन है आपके अच्छे काम के लिए आपको सम्मानित भी किया जाए। वहीं दूसरी ओर व्यापार से जुड़े जातकों के लिए यह माह सामान्य रहेगा। कोई बड़ा आर्थिक लाभ आपको नहीं मिल पाएगा लेकिन कोई नुकसान भी आपको उठाना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा यदि आप किसी नए व्यापार में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो हो सकता है इस माह आपका यह काम शुरू हो जाए। माह के मध्य में किसी कानूनी मामले को लेकर आप परेशान रहेंगे। हो सकता है इस मामले को निपटाने में आपका काफी धन भी खर्च हो। इस अवधि में आपको कुछ अनावश्यक यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं जिससे आपको थकान और कमजोरी हो सकती है। आपको अपनी से सेहत का भी ध्यान रखना होगा अन्यथा खराब स्वास्थ्य के कारण आप अपने महत्वपूर्ण कार्य पूरे नहीं कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन के लिए यह माह मिलाजुला रहेगा। यदा कदा परिजनों के साथ आपकी छोटी मोटी अनबन हो सकती है लेकिन आप समझदारी दिखाते हुए बात को ज्यादा बढ़ने नहीं देंगे। वैवाहिक जीवन में सुख और शांति रहेगी। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को निभाएंगे।

राशि तत्व: वायु

राशि स्वामी: यूरेनस, शनि

शुभ अंक: 9, 13, 23, 36, 48, 59, 62

शुभ दिन: शुक्रवार, बुधावर, शनिवार, सोमवार

शुभ रंग: पीला, मैरून, क्रीम, जामुनी, नारंगी

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

इस माह अगर आप आर्थिक लेन देन करने वाले हैं तो पहले आपको योजना बना लेनी चाहिए। अगर आप व्यापार करते हैं तो इस माह कुछ कानूनी अड़चनें आपका काम बिगाड़ सकती हैं। आप कोट कचहरी के काफी चक्कर लगा सकते हैं। इसके अलावा संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों को लेकर भी आपको इस समय सतर्क रहने की जरूरत है। इस माह धन लाभ का योग बन रहा है पर खर्चों में वृद्धि संभव है। आप अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए कुछ ज्यादा ही खर्च कर सकते हैं। इस माह कामकाज के मोर्चे पर आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप अपने साहस और पराक्रम से सारी बाधाओं को दूर करने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी ने जीवन के हर अच्छे बुरे समय में आपका साथ दिया है लेकिन आपके कड़वे बोल कहीं ना कहीं सारे किए कराए पर पानी फेर रहे हैं। विद्यार्थियों के लिए नवंबर का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। मन चाहे फल की प्राप्ति के लिए इस समय आपको काफी कठिन परिश्रम करना पड़ सकता है। हो सकता है माह के शुरुआत में आपको पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में कुछ कठिनाई हो लेकिन अंत में आपको जीत हासिल होगी। माह के मध्य में कुछ मामलों को लेकर परेशान रहेंगे। अगर आप थोड़ा व्यावहारिक रहेंगे तो मुमकिन है परिस्थिति में सुधार आए। आपको अपने बर्ताव में नरमी लाने की जरूरत है।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: नेपच्यून, बृहस्पति

शुभ अंक: 4, 12, 20, 31, 44, 58, 60

शुभ दिन: रविवार, शुक्रवार, बुधावर, शनिवार

शुभ रंग: आसमानी, गुलाबी, नीला, पीला, गहरा लाल

English summary

November 2019 Monthly Horoscope In Hindi

November Masika Rashifal: Check November monthly horoscope for all 12 zodiac signs in hindi. Know your monthly astrology predictions on Boldsky Hindi.
Story first published: Wednesday, October 30, 2019, 14:55 [IST]
Desktop Bottom Promotion