For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मासिक राशिफल: अक्टूबर माह में इन 4 राशियों के लिए बन रहे हैं लाभ के योग

|

इस माह ग्रहों की दशा और दिशा बदलने से सभी बारह राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा जानने के लिए पढ़ें अपना मासिक राशिफल।

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

मेष (मार्च 20 से अप्रैल 18):

यह माह आपके लिए औसत रहने वाला है। कई मामलों में आपको सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप व्यापार करते हैं तो इस समय आपको सोच समझकर अपने निर्णय लेने की जरूरत है अन्यथा मुश्किल हो सकती है। सेहत की बात करें तो ज्यादा तनाव के कारण इस समय आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। खान पान को लेकर भी किसी तरह की लापरवाही करने से आपको बचना होगा। आपकी अपेक्षाएं पूरी ना हो पाने की वजह से इस दौरान आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है। ऐसे में आप अपना दिमाग ठंडा रखें और कुछ समय के लिए सारी चिंताओं को भूलकर किसी शांत और अच्छी जगह पर सैर सपाटे के लिए जाएं। इससे आप तरोताजा महसूस करेंगे और एक बार फिर नई शुरुआत कर सकते हैं। पैसों की बात करें तो इस समय आपको खुलकर खर्च ना करने की सलाह दी जाती है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो यह माह अच्छा रहने वाला है।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ अंक: 12, 27, 33, 49, 51, 66

शुभ दिन: रविवार, बुधावर, शुक्रवार, मंगलवार

शुभ रंग: पीला, सफेद, नीला, गहरा हरा, नारंगी

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

वृषभ (अप्रैल 19 से मई 19):

कार्यक्षेत्र में इस माह आपकी तरक्की हो सकती है। नौकरी करने वाले जातकों को नए और अच्छे मौके मिल सकते हैं। यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो इस माह आपको किसी बढ़िया कंपनी से ऑफर मिलने की प्रबल संभावना है। व्यापार से जुड़े जातकों का काम इस दौरान काफी बढ़िया चलेगा। अटके हुए मुनाफे की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना है। अगर आप अपना काम विदेश में भी फैलाना चाहते हैं तो इसके लिए समय अनुकूल हैं। आर्थिक स्थिति में इस माह बड़ा उछाल आने की संभावना हैं। कहीं दूर से आपको आर्थिक फायदा मिलने का योग बन रहा हैं। इस समय आप कोई बड़ा निवेश भी कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है लेकिन आपको प्रलोभन से बचने की जरूरत है। अपना फैसला बहुत ही सोच समझकर लें। स्वास्थ्य के मामले में आपको सतर्कता बरतनी होगी। यदि आप घर से दूर रहते हैं तो लापरवाही बिल्कुल ना करें।

राशि तत्व: वायु

राशि स्वामी: बुध

शुभ अंक: 9, 16, 24, 33, 47, 52

शुभ दिन: बुधवार, सोमवार, गुरुवार, शनिवार

शुभ रंग: आसमानी, गुलाबी, क्रीम, जामुनी, नारंगी

मिथुन (मई 20 से जून 20):

मिथुन (मई 20 से जून 20):

इस माह आपके जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी लेकिन आप अपनी सूझ बुझ से अपने कई मसले हल करने में कामयाब रहेंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप बड़ी से बड़ी चुनौती का भी सामना बहुत ही आसानी से कर पाएंगे। सबसे पहले बात करते हैं आपके कामकाज की, अगर आप नौकरी करते हैं तो इस माह आपको काफी संभलकर रहने की जरूरत है। अपनी वाणी और व्यवहार को संतुलित रखें अन्यथा आपकी छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है। हो सकता है आपकी फिसली हुई ज़ुबान के कारण आपके वरिष्ठों या सहकर्मियों से आपका झगड़ा हो जाए। इसका बुरा प्रभाव ना सिर्फ आपके काम पर पड़ेगा बल्कि आपकी छवि भी खराब हो सकती है। इस महीने पैसों के मामले आपको भाग्य का साथ थोड़ा कम मिलेगा इसलिए आर्थिक मामलों में जल्दबाजी ना करें। वैवाहिक जीवन के लिए यह समय सुखद रहने के संकेत मिल रहे हैं। जीवनसाथी का प्रेम और सहयोग मिलने से आप दोनों का रिश्ता मजबूत बना रहेगा।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: चंद्रमा

शुभ अंक: 5, 12, 28, 34, 45, 55

शुभ दिन: मंगलवार, रविवार, सोमवार, शनिवार

शुभ रंग: आसमानी, भूरा, मैरून, लाल, हरा

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

कर्क (जून 21 से जुलाई 21):

इस माह आपके जीवन में एक नया मोड़ आ सकता है। आपका व्यावसायिक जीवन हो या फिर निजी जीवन, कोई बड़ा बदलाव आने की प्रबल संभावना है। सबसे पहले बात करते हैं पैसों की, इस माह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। अचानक धन लाभ मिलने से पैसों से जुड़ी समस्या का समाधान होगा। इसके अलावा अगर आप नया वाहन खरीदने की मन बना रहे थे तो इस दौरान आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत ही शुभ रहने वाला है। इस माह आपको विदेश से कोई बढ़िया मौका मिल सकता है। नौकरी करने वाले जातकों को भी अपनी मेहनत का उचित फल मिलने के आसार हैं। इस माह काम के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति रहेगी। परिजनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। जीवनसाथी के साथ मतभेद समाप्त होने से आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। इस माह सेहत का मामला ठीक ठाक रहेगा।

राशि तत्व: अग्नि

राशि स्वामी: सूर्य

शुभ अंक: 7, 17, 28, 31, 43, 57

शुभ दिन: रविवार, शुक्रवार, मंगलवार, बुधावर

शुभ रंग: मैरून, लाल, गुलाबी, गहरा नीला, पीला

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

सिंह (जुलाई 22 से अगस्त 21):

कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुसार परिणाम मिलने से आप अति उत्साहित रहेंगे। आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे और आपका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा। अगर आप नौकरी करते हैं तो अपने उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ तालमेल बेहतर बनाने की कोशिश करें। इसमें आपका ही फायदा है। विद्यार्थियों के लिए यह समय अनुकूल है, विशेषरूप से उनके लिए जो विदेश जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक हैं। इस माह आपको अच्छी सफलता मिलने के आसार हैं। माह के प्रारंभ में वैवाहिक जीवन में कुछ उथल पुथल रहेगी। किसी भी बात पर आप तीव्र प्रतिक्रिया देने से बचें अन्यथा आप दोनों के बीच मतभेद गहरे हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर प्रेमी जोड़े इस माह अपनी रोमांटिक लाइफ का भरपूर आनंद उठाएंगे। इस समय आप अपने रिश्ते को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं। पैसों की बात करें तो यह माह आपके लिए अच्छा रहने वाला है लेकिन आपको सलाह दी जाती हैं कि आर्थिक लेन देन में सावधानी बरतें।

राशि स्वामी: बुध

शुभ अंक: 1, 5, 17, 29, 30, 49, 58

शुभ दिन: शनिवार, बुधवार, मंगलवार, शुक्रवार

शुभ रंग: गहरा हरा, गुलाबी लाल, नीला

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

कन्या (22 अगस्त से 21 सितंबर):

कामकाज को लेकर इस माह आपको छोटी छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिससे आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। इस माह आप अपने काम को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं। नौकरी करने वाले जातकों को इस माह अपने फैसले लेने में किसी भी तरह की जल्दबाजी करने से बचने की सलाह दी जाती है। यदि आप नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर ले लें। व्यापारियों के लिए यह माह अच्छे संकेत दे रहा है। आपका अटका हुआ काम दोबारा शुरू हो सकता है जिससे आपकी बड़ी चिंता दूर होगी। यही वो समय है जब आपको अपना व्यापार आगे बढ़ाने के लिए कुछ नई योजनाएं बनानी चाहिए। पारिवारिक जीवन में इस माह तनाव अधिक रहेगा। परिजनों की ओर से उम्मीद के अनुसार सहयोग ना मिलने से आपको काफी निराशा हो सकती है। माता पिता आपसे नाखुश रहेंगे। ऐसे में आपको उनसे बातचीत करके मसले का हल ढूंढने की जरूरत है। पैसों की बात करें तो इस माह आपको काफी कठिन परिश्रम के बाद धन प्राप्ति होने की संभावना हैं।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: बुध

शुभ अंक: 6, 8, 12, 29, 33

शुभ दिन: मंगलवार, गुरूवार, बुधवार, सोमवार

शुभ रंग: हरा, पीला, गुलाबी,नीला, मैरून, लाल

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

तुला (सितंबर 22 से अक्टूबर 22):

आर्थिक मोर्चे पर यह माह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस माह पैसों से जुड़ी आपकी समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही यही सही समय है कि आप अपनी आर्थिक योजनाओं पर दोबारा गौर करें ताकि भविष्य में आपको अच्छा फायदा मिले। इस माह आप कुछ पुराने कर्ज भी चुका पाएंगे जिससे आपको बड़ी राहत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी। आपके काम की गति एक बार फिर बढ़ती नजर आएगी। नौकरी करने वाले जातकों के लिए यह समय बढ़िया रहने के आसार हैं। उच्च अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। यदि आपका कोई काम अटकता भी है तो उनके सहयोग से आप उसे पूरा कर पाने में सफल रहेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। संतान के इच्छुक दंपत्तियों को इस समय शुभ समाचार की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा अविवाहित जातकों के विवाह का योग बन रहा है। इस माह आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा। खान पान में लापरवाही ना करें।

राशि तत्व: वायु राशि

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ अंक: 1, 8, 14, 27, 30, 48

शुभ दिन: बुधवार, मंगलवार, शुक्रवार, रविवार

शुभ रंग: लाल, हरा, गुलाबी, नीला, सफेद

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

वृश्चिक (अक्टूबर 23 से नवंबर 20):

इस माह कामकाज को लेकर आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है जिस कारण आप ज्यादातर तनावग्रस्त रहेंगे। अपने निजी और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाकर चलने में आपको काफी कठिनाई होगी। हो सकता है परिवार के साथ पर्याप्त समय बिताने का आपको मौका इस दौरान ना मिल पाए। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। आप दोनों के बीच छोटी छोटी बातों पर अनबन होने से घर का वातावरण खराब हो सकता है। साथ ही इसका बुरा प्रभाव आपके बच्चों पर भी पड़ेगा। इस माह आपकी माता की सेहत में गिरावट आने से आपकी चिंता और बढ़ जाएगी। बेहतर होगा आप समय समय पर डॉक्टर से सलाह लेते रहें। माह के मध्य में पैसों को लेकर किसी से आपका विवाद हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपनी ऊर्जा और समय बेवजह की बातों में नष्ट ना ही करें तो बेहतर होगा। आपको अपने फैसले समझदारी से लेने की जरूरत है। साथ ही किसी के साथ भी बेफिजूल की बहस में ना ही पड़े तो आपके लिए अच्छा होगा।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: मंगल और प्लूटो

शुभ अंक: 4, 11, 23, 35, 42, 56

शुभ दिन: रविवार, मंगलवार, शनिवार, सोमवार

शुभ रंग: पीला, हरा, गुलाबी, नीला

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

धनु (21 नवंबर से 20 दिसंबर):

इस राशि के विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत ही शुभ रहने वाला है। शिक्षा के क्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिलने का योग बन रहा है। यह सफलता आपको स्कॉलरशिप या आपके मनपसंद कॉलेज में एडमिशन के रूप में मिल सकती है। रोमांटिक लाइफ में इस माह एक खूबसूरत मोड़ आ सकता है। इस बात की प्रबल संभावना है कि आपके प्रेमी/प्रेमिका आपके सामने शादी का प्रस्ताव रखें और आप फौरन उनका यह प्रस्ताव स्वीकार भी कर लें। अगर आप शादीशुदा हैं तो यह समय आपके लिए अच्छे संकेत दे रहा है। यदि आपके जीवनसाथी के साथ आपकी अनबन चल रही है तो इस समय आप दोनों के बीच की सारी गलतफहमियां दूर हो सकती हैं और आपके रिश्ते में सुधार आएगा। पैसों की बात करें तो यह माह आपके लिए लाभदायक रहेगा। आपका कोई काम बन सकता हैं जिससे उम्मीद से ज्यादा फायदा आपको मिलने की संभावना है। व्यापार करने वाले जातकों को बड़ी सफलता मिलने के आसार हैं खासतौर पर यदि आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो आपको आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिलने की संभावना है। इस माह आपकी सेहत काफी अच्छी रहेगी।

राशि तत्व: अग्नि

राशि स्वामी: बृहस्पति

शुभ अंक: 10, 28, 34, 45, 55

शुभ दिन: बुधवार, रविवार, मंगलवार, शनिवार

शुभ रंग: सफेद, भूरा, आसमानी, पीला

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

मकर (21 दिसंबर से 19 जनवरी):

कार्यक्षेत्र में आपको अधिक परिश्रम करने की जरूरत हैं। अगर आप सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं तो आपको अपने कार्यों को गंभीरता से करने की आवश्यकता है। छोटी सी भी लापरवाही इस समय आपके लिए बहुत भारी पड़ सकती है। नौकरी करने वाले जातकों को बहुत ही संभलकर रहने की जरूरत है। अपने उच्च अधिकारियों की सलाह पर गौर करें ताकि आपके प्रदर्शन में सुधार आ सके। वैवाहिक जीवन में इस दौरान काफी दिक्कतें आ सकती हैं। किसी तीसरे की बातों में आकर आप अपने जीवनसाथी के बारे में किसी भी तरह की राय ना ही बनाएं तो बेहतर होगा। साथ ही अपने शब्दों का प्रयोग बहुत ही सोच समझकर करें अन्यथा इसका परिणाम गलत हो सकता है। रोमांटिक लाइफ के लिए भी यह समय कुछ ठीक नहीं है। आपके पार्टनर के साथ गलतफहमी के कारण आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है। उग्र होकर कोई भी काम ना करें, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। इस माह पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी। आपको किसी कीमती वस्तु की प्राप्ति हो सकती है।

राशि तत्व: पृथ्वी

राशि स्वामी: शनि

शुभ अंक: 5, 12, 20, 37, 46, 57

शुभ दिन: शनिवार, गुरुवार, मंगलवार, सोमवार

शुभ रंग: सफेद, गुलाबी, आसमानी, भूराhra, गहरा नीला, क्रीम, जामुनी

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

कुम्भ (20 जनवरी से 18 फरवरी):

इस माह काम को लेकर आपका तनाव बढ़ सकता है। आप शारीरिक रूप से भी असहज महसूस कर सकते हैं। अगर आपने लापरवाही की तो आप किसी गंभीर रोग का शिकार हो सकते हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इस समय आपको अपनी सेहत के साथ साथ अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा। पैसों की बात करें तो इस माह आर्थिक तंगी के कारण आपके कई महत्वपूर्ण कार्य बीच में ही अटक सकते हैं। हो सकता है आपको अपनी कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी से उधार भी लेना पड़े। अगर आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए यह उचित समय नहीं है। आपके रास्ते में कई अड़चनें आ सकती हैं। माह का मध्य आपके लिए कुछ राहत भरा रहेगा। किसी कानूनी मामले से आपको छुटकारा मिल सकता है। फैसला आपके पक्ष में आने से आपका बड़ा फायदा हो सकता है। माह के अंत में घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता हैं।

राशि तत्व: वायु

राशि स्वामी: यूरेनस, शनि

शुभ अंक: 8, 15, 23, 30, 41, 52

शुभ दिन: बुधवार, शनिवार, सोमवार, रविवार

शुभ रंग: पीला, जामुनी, मैरून, गुलाबी

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

मीन (19 फरवरी से 19 मार्च):

प्यार मोहब्बत के मामले में यह माह आपके लिए बहुत ही खास रहेगा अगर आप अकेले हैं तो इस माह आपकी मुलाकात आपके पार्टनर से होने की प्रबल संभावना है। हो सकता है पहली ही नजर में आपको उनसे प्यार हो जाए हालांकि इस तरह के मामलों में जल्दबाजी ठीक नहीं होती इसलिए जो भी करें सोच समझकर। अगर आप शादीशुदा हैं तो इस दौरान अपने जीवनसाथी के साथ छुट्टियां मनाने के लिए किसी रोमांटिक स्थल पर जा सकते हैं। वैसे भी आपको ऐसे ब्रेक की बहुत जरूरत हैं क्योंकि पिछले कुछ समय से आप काम को लेकर काफी व्यस्त चल रहे थे। संतान पक्ष से इस माह किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। अगर बात पैसों की करें तो इस माह अचानक आपको बड़ा वित्तीय लाभ मिलने के आसार हैं। हो सकता है आप किसी नए व्यापार में भी निवेश करें। इसके अलावा नया घर खरीदने की इच्छा भी इस समय पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी। आपको नए नए अवसरों की प्राप्ति होगी और आपका काम तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।

राशि तत्व: जल

राशि स्वामी: नेपच्यून, बृहस्पति

शुभ अंक: 3, 7, 18, 25, 34, 49, 51

शुभ दिन: सोमवार, बुधवार, गुरुवार, रविवार

शुभ रंग: भूरा, नीला, सफेद, हरा मैरून

English summary

October 2019 Monthly Horoscope In Hindi

October Masika Rashifal: Check october monthly horoscope for all 12 zodiac signs in hindi. Know your monthly astrology predictions on Boldsky Hindi.
Desktop Bottom Promotion