For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पन्ना रत्न पहनने से खुल सकती है आपकी किस्मत, जानिए इसके फायदे

By Salman khan
|

आपने अपने घरों मे या आस पड़ोस में कई लोगों को अंगूठी पहने तो देखा ही होगा। पर क्या आप जानत है कि वो ये सब क्यों पहनते है। कई लोग तो अपने हाथों में एक तरह का पत्थर जैसा भी कुछ पहनते है। क्या आप जानते है कि वो क्या होता है।

सुयोग्य वर पाने के लिए करें ये उपाय, जल्द ही मिलेगी अच्छा वरसुयोग्य वर पाने के लिए करें ये उपाय, जल्द ही मिलेगी अच्छा वर

जी हां आपको बता दें कि वो पत्थर जैसी दिखने वाली वस्तु कोई आम चीज नहीं बल्ति एक तरह का रत्न होता है। क्या आप जानते है कि रत्न पहनने के कई फायदे होते है। इनमें जो सबसे महत्वपूर्ण रत्न माना जाता है वो होता पन्ना रत्न। पन्ना बुध ग्रह का रत्न होता है।

क्या आप जानते है कब और कैसे हुआ भारत में इस्लाम का आगमनक्या आप जानते है कब और कैसे हुआ भारत में इस्लाम का आगमन

इसका रंग हल्का से गहरा हरा हो सकता है। इस बात को लगभग सभी जानते हैं कि बुध ग्रह वाणी, युवा, व्यापार, हाजमा आदि का कारक होता है और बुध ग्रह की दो राशियाँ होती है मिथुन और कन्या। जिन लोगो की कुंडली में मिथुन राशि तृतीय भाव में होती है एंव कन्या छंठे भाव में पड़ी होती है। ऐसे लोगों के लिए पन्ना बहुत लाभदायक होता है। आइए जानते है कि इसको पहनने से और क्या क्या लाभ होते है।

स्मरण शक्ति बढ़ती है

स्मरण शक्ति बढ़ती है

पन्ना को एक ऐसा रत्न माना जाता है जो आपकी याददास्त बढ़ाने में मदद करता है। इसको पहनने आपकी स्मरण शक्ति तेज हो जाती है। इसपर बुध ग्रह का असर होता है। इसलिए इसको पहनना लाभदायक है।

व्यापार में होता है लाभ

व्यापार में होता है लाभ

अगर आप व्यापारी है और किसी तरह का व्यापार करते है तो आपके लिए पन्ना रत्न बहुत ज्यादा फायदेमंद है। इसको पहनने से आपको लाभ ही लाभ होता है। पन्ना रत्न फलदायक माना जाता है। इसलिए व्यापार करने वालो लोग इसको जरूर पहने।

2019 वार्षिक राशिफल

पढ़ने बच्चों के लिए

पढ़ने बच्चों के लिए

अगर आपका बच्चा पढ़ता है और उसका मन पढ़ाई में लगता है तो आपको बता दें कि पन्ना रत्न आपके सभी दुखों का निवारण कर देगा। इस रत्न को पहनने से आपके बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगेगा और उसकी बुद्धि तेज हो जाती है। आप इसको अपने बच्चे के गर्दन में पहना सकते है।

रोगियों के लिए है लाभदायक

रोगियों के लिए है लाभदायक

अगर आप हमेशा बीमार रहते है या आपके जानने वाले लगातर बीमारी से परेशान है तो उनके लिए ये रत्न किसी वरदान से कम नहीं है। इस रत्न को पहनने के बाद उनको बीमारी से लाभ मिल जाएगा। इसलिए इस रत्न को जरूर धारण करें ये आपके लिए सही है।

अन्न और धन के लिए

अन्न और धन के लिए

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में पन्ना रत्न होता है वहां पर ना तो अन्न की कोई कमी रहती है और ना ही धन की कोई कमी रहती है। इसको पहनने से आपके यहां भूत प्रेत की आत्मा भी नहीं आती है। इसलिए इसको पहनना अच्छा होता है।

गर्भवती महिलाओं के लिए

गर्भवती महिलाओं के लिए

अगर आपके घर में कोई गर्भवती है तो उनकी देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान कई बुरी शक्तियां गर्भवती को परेशान कर सकती है। इससे बचने के लिए आप कई तरह तके उपाय करते है। लेकिन आपको बता दें कि आपको इसके लिए ज्यादा उपाय करने की जरूरत तो नहीं है बस आप एक पन्ना रत्न गर्भवती को धारण करा दें। ऐसा करने के बाद आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।

English summary

Benefits of Wearing Panna Stone

Yes, you tell me that the object that looks like a stone is not a common thing but it is a kind of gem. Did you know that wearing gems has many advantages? The most important gem in it is Panna Gems.
Desktop Bottom Promotion