For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

By Lekhaka
|

दुल्‍हन को लगाई जाने वाली मेंहदी बहुत ही रचनात्‍मक कृति होती है। दुल्‍हन को हाथों में लगाई जाने वाली मेंहदी में बहुत सारी बातों को ध्‍यान में रखा जाता है ताकि वो उसके जीवन के खास दिन में अलग छाप छोड़ पाएं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं दुल्‍हन को लगाई जाने वाली 10 मेंहदी की डिजाइन के बारे में; ये डिजाइन लेटेस्‍ट हैं और बेहद सुंदर भी। डालिए इन पर एक नज़र:

 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

1. यह फूलों की डिजाइन वाली मेंहदी है जो कि हाथ के ऊपर बहुत सुंदर लगती है। इसे हथेली पर न लगाकर हाथ के ऊपर लगाइए, बहुत अच्‍छी लगेगी।
 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

2. जो दुल्‍हन हाथफूल पहनने वाली हों, वो इस डिजाइन को हाथ में बनवाएं। इससे डिजाइन कवर नहीं होगी और हाथ भी भरा-भरा सा लगेगा।
 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

3. ये मेंहदी की डिजाइन हाथ की अंगूठी की डिजाइन को प्रमुख बना देती है। अगर आप इंगेजमेंट है तो इसे लगवाना सही रहेगा।
 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

4. यह घनी डिजाइन बहुत सुंदर लग रही है। इस डिजाइन में हाथ के नाखून नहीं रंगे जाते हैं और उन पर डार्क कलर की नेलपॉलिश लगाने से वो बहुत सुंदर लगते हैं।
 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

5. शायद ये डिजाइन आपको ज्‍यामितीय जैसी लगे लेकिन ये काफी सरल और अच्‍छी है। इसे आसानी से लगाया जा सकता है और हाथ भी भरा हुआ लगता है।

 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

6. ये मेंहदी थोड़ी कठिन है और इसे बनाते हुए सावधानी बरतनी पड़ती है। साथ ही इसमें डिजाइन बनाते समय सफाई की जरूरत भी पड़ती है। पर आपको इसे बनवाने से पहले अपने हाथों पर मैनीक्‍योर जरूर करवा लेना चाहिए।
 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

7. ये सुंदर सी डिजाइन रचने के बाद खूबसूरत लगती है। इसे स्‍पाइरल डिजाइन कहा जाता है।
 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

8. जरूरी नहीं है कि दोनों ही हाथों में ऊपर ही ओर एक सी डिजाइन हो। आप दो अलग तरीके की डिजाइन भी बनवा सकती हैं। बस वो कुछ इस तरह ही सफाई वाली होनी चाहिए।
 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

9. यह सबसे हल्‍की डिजाइन है जिसे खुद से भी बनाया जा सकता है। आप इसे हल्‍के उत्‍सवों पर भी अपने हाथों में बनवा सकती हैं।
 शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

10. ये डिजाइन परफेक्‍ट डिजाइन है, जिसे हर दुल्‍हन अपने हाथों में लगवाना चाहेगी। लंहगें के साथ ऐसी ही डिजाइन अच्‍छी लगती है।

English summary

शादी के लिये जरुर ट्राई करें ये 10 ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

Bridal henna is really beautiful, which we're sure many of you agree with. Here, we are helping you seek inspiration from the different listed designs, so that you can pick a design for yourself.
Story first published: Monday, November 28, 2016, 12:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion