For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गर्दन की झुर्रियों को फट से गायब करे ये घरेलू उपचार

आज हम आपको कुछ ऐसे तेलों के नाम बताने वाले हैं, जिसके उपयोग से आप गर्दन की झुर्रियों से हमेशा के लिये छुटकारा पा सकती हैं। तो जरुर ट्राई करें इन्‍हें...

|

गर्दन पर झुर्रियां तब पड़ती है, जब वहां कि त्‍वचा में डीहाइड्रेशन हो जाता है। इस वजह से त्‍वचा उम्र दराज़ दिखने लगती है। आप चाहें तो कुछ घरेलू उपचारों से इसे ठीक कर सकती हैं। अपने गर्दन की त्‍वचा को अच्‍छी तरह से पोषण दीजिये और उसे हाइड्रेट कीजिये।

यह भी पढ़ें - झुर्रियों से लड़ने के लिये करें आयुर्वेदिक उपचार

आज हम आपको कुछ ऐसे तेलों के नाम बताने वाले हैं, जिसके उपयोग से आप गर्दन की झुर्रियों से हमेशा के लिये छुटकारा पा सकती हैं। तो जरुर ट्राई करें इन्‍हें...

Flipkart Big Shopping Days! Get Upto 80% Cashback on All Fashion*

कैस्‍टर ऑइल:

कैस्‍टर ऑइल:

कैस्‍टर ऑइल में ढेर सारा प्रोषण होता है जो त्‍वाचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है। इससे गर्दन पर झुर्रियां नहीं दिखाई देती।

पेट्रोलियम जैली:

पेट्रोलियम जैली:

यह एक बहुत ही आसान उपचार है, जिसको गर्दन पर लगाने से झुर्रियां धीरे धीरे हल्‍की पड़ने लगती हैं।

 विटामिन ई तेल:

विटामिन ई तेल:

अगर आप कम उम्र से ही विटामिन ई का तेल लगाना शुरु कर देंगी तो आपके गर्दन पर झुर्रियां पड़ेंगी ही नहीं।

 नारियल तेल:

नारियल तेल:

रात में सोने से पहले गर्दन पर रोज नारियल तेल से मालिश करें, इससे झुर्रियां कम हो जाएंगी।

बादाम तेल:

बादाम तेल:

बादाम के तेल में विटामिन ई होता है जो, त्‍वचा को अंदर से पोषण पहुंचाता है। इस तेल से गर्दन की मसाज करें, जिससे झुर्रियां ठीक हो जाए।

आर्गन तेल:

आर्गन तेल:

इस तेल में काफी पोषण पाया जाता है, जो कि गर्दन से झुर्रियां मिटाने में असरदार होता है। अच्‍छी बात तो यह है कि बालों के लिये भी उतना ही अच्‍छा होता है।द्य

रोज़हिप ऑइल:

रोज़हिप ऑइल:

यह तेल लगाने से गर्दन की झुर्रियां दूर होती हैं।

English summary

Trusted Remedies To Treat Neck Wrinkles

Neck is the first area to start ageing. Here is how you can avoid neck wrinkles. Heres how you can treat wrinkles on neck effectively at home.
Desktop Bottom Promotion