For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

टाइट ब्रा से होने वाले स्‍तन रैशेज को कहें अलव‍िदा, ये है इनका घरेलू उपाय

|

गर्मी, पसीना या टाइट ब्रा के घर्षण की वजह से ब्रेस्ट के नीचे रैशेज हो जाते हैं। रैशेज होने पर स्तनों के नीचे खुजली, जलन होने लगती है। इसके अलावा अगर लम्‍बे समय तक इन खुजली और दाग की तरफ ध्‍यान न दो तो ब्रेस्‍ट के नीचे न‍िशान बन जाते हैं। अपनी इस समस्या को दूर करने के लिए महिलाएं कई तरह की कैमिकल युक्त दवाईयों का इस्तेमाल करती हैं। मगर उससे कोई फायदा नहीं होता। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, ज‍िसके इस्‍तेमाल से बिना साइड इफेक्‍ट आप इन रैशेज से छुटकारा पा सकती हैं।

नारियल

नारियल

तेल 1 चम्‍मच नारियल तेल लें। उसे हल्‍का गरम करें, फिर उसे रूई से प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा दिन में तीन से चार बार करें।

ठंडे पानी से सिकाई करें

ठंडे पानी से सिकाई करें

स्‍तनों के नीचे पड़े रैशेज से राहत पाने के लिए ठंडे पानी से सिकाई करें। सिकाई करने के लिए सबसे पहले एक सूती कपड़ा लें। उसको कुछ देर के लिए ठंडे पानी में डुबोकर रखें। फिर इस कपड़े को 10 मिनट तक रैशेज पर लगाएं। एेसा करने से ब्रेस्ट सूजन और रैशेज से आराम मिलेगा। आप चाहें तो ठंडे पानी से नहा भी सकते हैं।

तुलसी की पत्‍तियां

तुलसी की पत्‍तियां

स्‍तनों के नीचे पड़े रैशेज से राहत पाने के लिए ठंडे पानी से सिकाई करें। सिकाई करने के लिए सबसे पहले एक सूती कपड़ा लें। उसको कुछ देर के लिए ठंडे पानी में डुबोकर रखें। फिर इस कपड़े को 10 मिनट तक रैशेज पर लगाएं। एेसा करने से ब्रेस्ट सूजन और रैशेज से आराम मिलेगा। आप चाहें तो ठंडे पानी से नहा भी सकते हैं।

 टी ट्री ऑइल

टी ट्री ऑइल

टी ट्री ऑइल में एंटीबैक्‍ट‍ीरियल गुण होते हैं। इसकी पांच बूंद में 1 चम्‍मच ऑलिव ऑइल और आधा चम्‍मच नारियल तेल मिक्‍स कर के प्रभावित जगह पर मालिश करते हुए लगाएं। आप इसे नहाने के बाद या सोने से पहले लगा सकते हैं। त्‍वचा को इसे पूरी तरह से सोख लेने दें। कभी भी टी ट्री ऑइल को ऐसे ना लगाएं, नहीं तो प्रॉब्‍लम बढ़ सकती है।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से डेड स्‍किन हट जाएगी। आपको ¼ कप बेकिंग सोडा में आधा चम्‍मच सिरका मिला कर पेस्‍ट बनाना होगा। फिर इसे ब्रेस्‍ट के प्रभावित एरिया पर लगाएं और आधे घंटे के बाद पानी से धो कर पोछ लें।

 एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल

1 चम्मच एलोवेरा जेल में 5 बूंद ऑलिव ऑयल मिलाएं। फिर रूई की सहायता से इसे ब्रेस्ट के नीचे 15 मिनट के लिए लगाएं। दिन में 2-3 बार एेसा करने से ब्रेस्ट के रैशेज ठीक हो जाएंगे।

लहसुन

लहसुन

लहसुन में एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीसेप्‍टिक गुण होते हैं जो किसी भी तरह की स्किन एलर्जी को नहीं होने देता। थोड़ी सी लहसुन को पीसकर 15 मिनट के लिए रैशेज पर लगाने के बाद धो लें।

हल्‍दी

हल्‍दी

हल्दी भी ब्रेस्ट के नीचे पड़े रैशेज से राहत दिलाने का काम करती है। 1 चम्मच हल्दी को 1 गिलास पानी में मिला लें। इस पानी को गर्म करके ठंडा करें। जब यह घोल ठंडा हो जाए तो उसको ब्रेस्ट के नीचे लगाएं। कुछ ही दिनों में राहत मिलेगी।

English summary

Effective Home Remedies To Treat Rashes Under Breasts

It commonly occurs in women who wear tight-fitting innerwear, which causes friction. Other factors that contribute to the formation of a breast rash
Story first published: Monday, September 10, 2018, 18:29 [IST]
Desktop Bottom Promotion